साइना बनीं दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी

इमेज स्रोत, AFP
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप की उपविजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल महिला एकल वर्ग में दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी बन गई हैं.
साइना ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुँचने वाली पहली महिला भारतीय खिलाड़ी बनी थीं. फ़ाइनल में उन्हें स्पेन की केरोलिना मरीन के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
इस चैंपयिनशिप से पहले साइना की विश्व रैंकिंग चार थी.
श्रीकांत की रैंकिंग सुधरी

इमेज स्रोत, AFP
वहीं पुरुष एकल वर्ग में भारतीय खिलाड़ी के श्रीकांत विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं. यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.
राष्ट्रमंडल में स्वर्ण पदक जीतने वाले पी कश्यप 12वें स्थान पर, एसएस प्रणय 17वें स्थान पर हैं.
वहीं पीवी सिंधु अभी भी महिला एकल वर्ग में नौवें स्थान पर हैं. सिंधु चोट के कारण ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में भाग नहीं ले सकी थीं.
महिला डबल्स में ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी 19वें नंबर पर है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












