कोलकाता नाइटराइडर्स ने पर्थ स्कार्चर्स को हराया

इमेज स्रोत, PTI
चैंपियंस लीग टी-20 के एक मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पर्थ स्कार्चर्स को तीन विकेट से हरा दिया है.
हैदराबाद में खेले गए इस मैच में पर्थ स्कार्चर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 151 रन बनाए.
इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो गेंदें शेष रहते ही सात विकेट पर 153 रन बना लिए.
कोलकाता की तरफ से एस यादव ने 43 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि मनीष पांडे ने 24 और रोबिन उथप्पा ने 23 रनों का योगदान दिया.
पर्थ स्कार्चर्स की शुरुआत अच्छी रही और उन्होंने पहले विकेट की साझेदारी में 68 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज़ एसी वोज्स ने 52 गेंदों में 71 रन बनाए.
कोलकाता की शुरुआथ अच्छी नहीं रही और गंभीर सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद मनीष पांड ने पारी संभाली और आगे चलकर एस यादव ने टीम को जीत दिला दी.
कोलकाता की ओर से सुनील नारायण ने चार विकेट लिए और कुलदीप यादव ने तीन.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












