किंग्स इलेवन पंजाब और पर्थ स्कॉचर्स जीते

चैंपियंस लीग टवेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की पर्थ स्कॉर्चस ने दक्षिण अफ़्रीक़ा की डॉल्फ़िंस को बेहद रोमांचक मुक़ाबले में आख़िरी गेंद तक चले संघर्ष के बाद छह विकेट से हरा दिया.
पर्थ स्कॉर्चस के सामने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य था जो उसने मिचेल मार्श के नाबाद 40 और सलामी बल्लेबाज़ क्रेग सिमंस के 48 रनों की मदद से हासिल किया.
डॉल्फ़िंस ने इससे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 164 रन बनाए थे.
पंजाब की जीत
दूसरे मुक़ाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने वेस्टइंड़ीज की बारबाडोस ट्रायडेंट्स को डेविड मिलर के नाबाद 46 और सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग के 31 रनों की मदद से चार विकेट से हराया.
पंजाब ने जीत के लिये 175 रनों का लक्ष्य 19.4 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल किया.
इससे पहले बारबाडोस ने रेमन कीफर के नाबाद 60 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 174 रन बनाए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








