बारिश ने दिलाई नॉर्दन नाइट्स को जीत

इमेज स्रोत, PTI
चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीक़ी टीम केप कोबराज़ को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 33 रन से हार का सामना करना पड़ा.
जब केप कोबराज़ का स्कोर 7.2 ओवर में दो विकेट खोकर 44 रन था, तभी तेज़ बारिश शुरू हो गई और उसके बाद खेल नहीं हो सका. कोबराज़ के सामने जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य था.
इससे पहले, नॉर्दन नाइट्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की दावत पाकर निर्धारित बीस ओवर में पांच विकेट खोकर 206 रन बनाए.
उनके सलामी बल्लेबाज़ केन विलियम्सन ने केवल 49 गेंदों पर आठ चौके और पांच छक्के लगाते हुए नाबाद 101 रन बनाए.
उनके अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज़ एंटोन डेवासिच ने भी 46 गेंदों पर 67 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली.
केप कोबराज़ की ओर से फ़िलेंडर और लैंग्वेल्ट ने दो-दो विकेट झटके.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








