सीएल टी-20: कोलकाता ने चेन्नई को हराया

फ़ाइल फ़ोटो

इमेज स्रोत, PTI

चैंपियंस लीग टी-20 में ग्रुप ए के पहले मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को बेहदर रोमांचक ढंग से तीन विकेट से हरा दिया.

हैदराबाद में खेले गए इस मैच में रॉयन टेन डुश्काटे (51 नाबाद) और आंद्रे रसेल (58) की तूफ़ानी पारियों की बदौलत नाइट राइडर्स ने सुपरकिंग्स को हराया.

सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 157 रन बनाए थे.

इसके बाद कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनकी आधी टीम सिर्फ़ 51 रनों पर पवेलियन लौट चुकी थी. गौतम गंभीर छह रन पर, मनविंदर बिसला दो रनों पर, मनीष पांडेय बिना खाता खोले और यूसुफ़ पठान सिर्फ़ एक रन बना पाए.

कोलकाता को ये झटके आशीष नेहरा ने दिए. नेहरा ने चार ओवरों में 21 रन देकर चार विकेट लिए.

फिर डुश्काटे और रसेल ने 80 रनों की बेहद अहम पारी खेली, जिसके चलते नाइट राइडर्स ने छह गेंद बाकी रहते ही सात विकेट पर 159 रन बनाकर मुक़ाबला अपने नाम कर लिया.

डुश्काटे-रसेल चमके

डुश्काटे और रसेल नाइट राइडर्स की जीत के सूत्रधार रहे. दोनों ने सुपर किंग्स के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की और छठे विकेट के लिए 80 रनों की अहम साझेदारी की.

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, PTI

रसेल ने 25 गेंदों पर 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 58 रन की धुआंधार पारी खेली, जबकि डुश्काटे ने 51 रन की पारी में 2 छक्के और तीन चौके लगाए.

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ों को नाइट राइडर्स ने खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. केवल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (20 गेंदों पर 35 रन) ही कुछ हाथ खोल सके.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>