चौदह साल की उम्र में 36 लाख का करार

इमेज स्रोत, Prithvi Shaw
- Author, प्रभात पांडेय
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 16 साल की उम्र में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया लेकिन अपनी पहली डील वर्ल्डटेल के साथ साइन करने के लिए उन्हें छह साल का इंतज़ार करना पड़ा.
लेकिन सचिन को अपना आदर्श मानने वाले पृथ्वी शॉ ने महज़ 14 साल की उम्र में 36 लाख रुपए का क़रार साइन कर लिया और अभी उनका अंतरराष्ट्रीय क्या घरेलू क्रिकेट करियर में ठीक से शुरू नहीं हुआ है.
इतनी कम उम्र में इतना बड़ा क़रार करने वाले पृथ्वी पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
रिकॉर्ड ने दिलाया क़रार
पृथ्वी ने पिछले साल मुंबई की स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता हैरिस शील्ड में खेलते हुए एक ही पारी में रिकॉर्ड 546 रन बनाए थे.
बैट, बॉल और स्टंप जैसे उत्पाद बनाने वाली कंपनी एसजी स्पोर्ट्स ने पृथ्वी के साथ छह साल के लिए ये क़रार किया है .
एसजी के मार्केटिंग डायरेक्टर पारस आनंद ने बीबीसी को बताया, "पृथ्वी पिछले कुछ सालों से हमारी कंपनी के बैट और किट इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन जब उन्होंने 546 रन का विश्व रिकॉर्ड बनाया तब हमारा ध्यान उन पर गया. हमें लगा कि इस लड़के में तो ग़ज़ब की क्षमता है. इसलिए हमने उनके साथ ये डील करके उन्हें ग्रूम करने का फ़ैसला किया."

असर
एक प्रतियोगिता में मुंबई की अंडर-19 टीम के लिए खेलने गए पृथ्वी से हमारा संपर्क नहीं हो पाया लेकिन उनके कोच राजू पाठक से ज़रूर बात हुई.
राजू ने कहा, "वित्तीय मदद मिलने से पृथ्वी का मनोबल काफ़ी बढ़ेगा. वो ग़रीब परिवार से हैं और अब उन्हें इस बात की चिंता करने की ज़रूरत नहीं कि क्रिकेट खेलने का खर्च कहां से आएगा."
क्या इतनी कम उम्र में इतना पैसा मिलने से पृथ्वी के क्रिकेट के प्रति फ़ोकस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
इसके जवाब में राजू ने कहा, "देखिए ये पूरा पैसा उन्हें एक साथ तो मिलेगा नहीं. छह साल का क़रार है. और ये लड़का बहुत मेहनती और समर्पण वाला है. उसका फ़ोकस बिलकुल भी नहीं डिगेगा. बल्कि पैसे से उसे और अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी."
सचिन ने दिए टिप्स

इमेज स्रोत, AFP
राजू ने बताया कि पृथ्वी, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ भी कई बार प्रैक्टिस कर चुके हैं और ख़ुद सचिन, पृथ्वी के खेल से बहुत प्रभावित हैं.
सचिन तेंदुलकर पृथ्वी को कई टिप्स भी दे चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












