चेन्नई सुपर किंग्स की जीत

इमेज स्रोत, PTI
चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार एक ही मैच खेला गया.
बंगलौर में खेलें गए मुक़ाबले में सुरेश रैना का बल्ला चमका और उनके शानदार 90 रनों की धुआंधार पारी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने दक्षिण अफ्रीका की डॉल्फिंस को 54 रनों से करारी मात दी.
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की दावत पाकर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

इमेज स्रोत, PTI
सुरेश रैना के अलावा सलामी बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैक्कुलम ने 49 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 40 रन बनाए.
इसके बाद डॉल्फिंस के बल्लेबाज़ चेन्नई सुपर किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा और अनुभवी आशीष नेहरा की गेंदो का सामना नही कर सके.
डॉल्फिंस की पूरी टीम 20 ओवर मे 188 रन बनाकर आलआउट हो गई. मोहित शर्मा ने 41 रन देकर 4 और आशीष नेहरा ने 42 रन देकर दो विकेट लिए.
मंगलवार को रायपुर में हरिकेंस और नार्दन नाइट्स आमने-सामने होंगे
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












