हरिकेंस-कोलकाता जीते, कोबराज़-लाहौर हारे

इमेज स्रोत, PTI
चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट में रविवार को हैदराबाद में दो मुक़ाबले हुए. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की होबार्ट हरिकेंस ने दक्षिण अफ़्रीक़ी टीम केप कोबराज़ को और दूसरे मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पाकिस्तान की लाहौर लायंस को हराया.
होबार्ट हरिकेंस के सामने जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य था.
होबार्ट ने एडिन बिज़ार्ड के नाबाद 78 और सलामी बल्लेबाज़ बेन डंक के 54 रनों की मदद से 19 ओवर में चार विकेट खोकर 185 रनों का लक्ष्य हासिल किया.
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केप कोबराज़ ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 184 रन बनाए थे.
कोबराज़ के सलामी बल्लेबाज़ रिचर्ड लेवी ने 42 रन बनाए.
गौतम गंभीर का बल्ला चला

इमेज स्रोत, PTI
दूसरे मुक़ाबले में कप्तान गौतम गंभीर के 60 और उनके जोड़ीदार सलामी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा के 46 रनों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने लाहौर लायंस को चार विकेट से हराया.
लाहौर लायंस की टीम ने अहमद शहज़ाद के 59 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 151 रन बनाए थे.
कोलकाता के सुनील नारायण ने नौ रन देकर तीन विकेट झटके.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












