आर्मस्ट्रॉंग: कैंसर से लड़ने की जिसने दी प्रेरणा

अमरीका के लांस आर्मस्ट्रॉंग की गिनती दुनिया के सबसे सफल साइकिल चालकों में होती है.
आर्मस्ट्रॉंग ने साइकल रेस में बेहद मुश्किल माने जाने वाली टुअर डे फ्रांस रैली सात बार जीती है जो विश्व रिकॉर्ड है.
साइकिल की रेस को विश्व की सबसे कठिन प्रतियोगिताओं में से एक माना जाता है और उनमें टुअर डे फ्रांस सबसे उपर गिना जाता है.
<link type="page"><caption> फिर मैदान पर लौटेंगे युवराज</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2012/08/120810_yuvraj_picgallery_pa.shtml" platform="highweb"/></link>
<link type="page"><caption> युवराज - कैंसर से क्रिकेट तक का सफर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/08/120810_yuvraj_cancer_vk.shtml" platform="highweb"/></link>
ज़ाहिर है इस प्रतियोगिता को जीतना आसान नहीं है और आर्मस्ट्रॉंग की ये उपलब्धि बहुत बड़ी है.
लेकिन आर्म्सट्रॉंग की कहानी और ज्यादा हौसला बढाने वाली है क्योंकि वर्ष 1996 में पाया गया कि आर्मस्ट्रॉंग को कैंसर है. ये कैंसर उनके फेफड़े और दिमाग़ तक फ़ैल गया था और शुरु में डॉक्टरों ने कह दिया था कि उनका उबरना मश्किल है.
जब आर्मस्ट्रॉंग ने हिम्मत न हारी
लेकिन आर्मस्ट्रॉंग ने हिम्मत नहीं हारी और बेहद दर्दनाक कीमोथेरेपी करवाई. धीरे धीरे वो ठीक होने लगे और 1998 में पूरी तरह स्वस्थ होकर साइक्लिंग ट्रैंक में दोबारा उतरे.
उनकी वापसी शानदार रही और उन्होंने 1999 से 2005 तक खेल में छाए रहे. इस दौरान उन्होंने सात बार टुअर डे फ्रांस रैली जीती.
हालांकि कैंसर के बाद उनकी सफलता के बाद उनपर प्रतिबंधित दवाएं लेने का आरोप भी लगता रहा है.

इमेज स्रोत, PTI
आर्मस्ट्रॉंग ने लिवस्ट्रॉंग कैंसर सहायता संस्थान भी खोली जो काफी लोकप्रिय हुआ.
इसी संस्थान का कलाई में बांधने वाला पीले रंग का 'लिवस्ट्रॉंग बैंड' को लाखों लोगों ने पहना.
ऑर्मस्ट्रॉंग से प्रेरणा लेकर कई पुरुषों को इस बीमारी से लड़ने का प्रेरणा मिली.
युवराज को मिली प्रेरणा
कई लोगों ने इस बीमारी से जुड़ी शर्म और पूर्वाग्रह छोड़कर अपनी जांच करवाई जिससे बीमारी का पता समय रहते चल गया.
आर्मस्ट्रॉंग के जीवन से युवराज सिंह को भी प्रेऱणा मिली.
अमेरिका में कैंसर का इलाज करवाने के दौरान युवराज सिंह ने ट्वीट किया था कि लैंस आर्म्सट्रॉंग ने उन्हें जल्दी स्वस्थ होने का संदेश भेजा है.
युवराज ने आर्मस्ट्रांग के भेजे संदेश के बाद ट्वीट किया था कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और वो उम्मीद करते हैं कि मुलाकात भी हो सके.
युवराज ने ये पहले भी कहा कि वो आर्मस्ट्रांग से बहुत प्रभावित हैं और उनकी जीवनी पढ़ रहे हैं.












