हैदराबाद के ख़िलाफ़ कोहली का बल्ला दहाड़ा, बना इतिहास, पर प्लेऑफ़ की राह नहीं आसान

ViratKohli, Virat Kohli, RCBvSRH, RCBvsSRH, King Kohli

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से शतक बनाया और क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी की
    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता
बीबीसी हिंदी

आईपीएल रिकॉर्ड बुक

  • आईपीएल का ऐसा पहला मैच जिसमें दोनों टीमों की ओर से शतक बना.
  • हेनरिक क्लासेन ने सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से शतक लगाया.
  • आईपीएल में यह क्लासेन का पहला शतक है.
  • विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से शतक जड़ा.
  • दोनों बल्लेबाज़ों ने छक्का लगा कर अपना शतक पूरा किया.
  • यह आईपीएल में विराट कोहली का छठा शतक है.
  • अब विराट सबसे अधिक शतक जड़ने के मामले में क्रिस गेल की बराबरी पर आ गए हैं.
  • विराट और फ़ाफ़ डुप्लेसी के बीच इस आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी हुई, दोनों ने पहले विकेट लिए 172 रन जोड़े.
  • सनराइज़र्स हैदराबादः 186/5, हेनरिक क्लासेन 104 रन.
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरः 187/2, विराट कोहली 100 रन, फ़ाफ़ डुप्लेसी 71 रन.
बीबीसी हिंदी
विराट कोहली

इमेज स्रोत, ANI

ये ऐसी पारी थी जिसे देखने वाले हर शख़्स की नज़रें किंग कोहली पर तब तक टिकी रहीं जब तक उनके बल्ले से शतक नहीं बन गया.

गुरुवार की रात हैदराबाद में विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाज़ी में क्रिकेट के हर फ़न का बख़ूबी प्रदर्शन किया.

चाहे वो क्रिकेट की बारीक तकनीक हो या उनके बल्ले से गेंद पर प्रहार करने की ताक़त की नुमाइश ही क्यों न हो.

वैसे भी विराट कोहली जब मैदान में होते हैं, उनका जुनून देखते ही बनता है.

बीती रात जब वो पिच पर अपने बल्ले के साथ उतरे तो पहली गेंद से ही उन्होंने अपने मंसूबे ज़ाहिर कर दिए थे.

भुवनेश्वर कुमार ने पहली गेंद आउट स्विंग डाली तो कोहली ने चौका जड़ दिया.

अगली गेंद पर बैकफ़ुट से शॉट लगा कर बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिए.

अपनी शतकीय पारी में उन्होंने चिर परिचित अंदाज़ में क्रिकेट के सभी कलात्मक शॉटस लगाए, तेज़ रन बनाए और ठान लिया कि एक बड़ा स्कोर बनाएंगे.

दूसरे छोर से कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी का भी उन्हें ख़ूब साथ मिला.

दोनों ने बड़े बड़े शॉट्स लगाए और रनों का अंबार खड़ा कर दिया.

आईपीएल में यह विराट कोहली का छठा शतक है. इस पारी के दौरान विराट ने न केवल 12 दमदार चौके लगाए बल्कि चार छक्के भी जड़े.

इतना ही नहीं उन्होंने अपना शतक भी छक्के से पूरा किया.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

अपने शतक पर क्या बोले विराट कोहली?

मैच में जीत के बाद विराट को प्लेयर ऑफ़ द मैच और मैच के दौरान सबसे अधिक चौके और सबसे लंबा छक्का लगाने का इनाम भी मिला.

इस दौरान विराट ने अपनी इस पारी और मैच के बार में बात की.

विराट बोले, "आज गेंद बैट के एकदम बीच में आ रही थी. हम अच्छी शुरुआत चाहते थे, लेकिन 172 पर एक भी विकेट का न गिरना, हमने भी नहीं सोचा था."

वे बोले, "पिछले एक-दो मैच मेरे लिए ख़राब रहे थे. नेट्स पर भी मैं गेंद को अच्छे से हिट नहीं कर पा रहा था. तो मुझे ख़ुशी है कि ये पारी सही समय पर आई है."

डुप्लेसी के साथ साझेदारी पर विराट ने चुटकी ली, "हम दोनों टैटू पसंद करते हैं."

हालांकि वे ये भी बोले कि हम दोनों के बीच अच्छी समझ है और हमें पता है कि मैच को आगे कैसे बढ़ाना है.

वहीं विराट के साथ अच्छी साझेदारी निभाने के बारे में फ़ाफ़ डुप्लेसी बोले, "मैं और कोहली एक-दूसरे के पूरक हैं और अलग-अलग क्षेत्रों में गेंद को मारते हैं. मैदान से बाहर भी हमारा समीकरण बेहतरीन है."

ViratKohli, Virat Kohli, RCBvSRH, RCBvsSRH, King Kohli

इमेज स्रोत, Getty Images

चार साल बाद विराट के बल्ले से आया शतक

आईपीएल में विराट का शतक चार साल बाद देखने को मिला है. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ ईडन गार्डेन में 2019 में 100 रनों की पारी खेली थी.

विराट पहले ही आईपीएल में सात हज़ार से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं.

अब अपनी इस पारी से विराट ने आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ क्रिस गेल की बराबरी कर ली है.

इस सीज़न में विराट ने अपने बल्ले से अब तक छह अर्धशतक और एक शतक की बदौलत 538 रन बना लिए हैं और सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में चौथे पायदान पर आ खड़े हुए हैं.

विराट ने इस सीज़न के पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ 82 रनों की नाबाद पार खेली थी. वे 61, 50, 59 54 और 55 रनों की पारी भी खेल चुके हैं.

Mohammad Amir, मोहम्मद आमिर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान से भी आई तारीफ़, किसने क्या कहा?

विराट कोहली की इस पारी के कायल न केवल उनके प्रशंसक रहे बल्कि क्रिकेट के कई दिग्गजों ने भी उनकी इस पारी का लुत्फ़ उठाया.

उनकी टीम के साथी खिलाड़ी रह चुके एबी डिविलियर्स ने भी ट्वीट कर विराट की इस पारी की तारीफ़ की.

तो दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने लिखा, "उन्होंने जब पहली ही गेंद पर कवर ड्राइव लगाई तो ज़ाहिर हो गया था कि ये दिन विराट का होगा. विराट और फ़ाफ़ पूरी तरह नियंत्रण में दिखे. उन्होंने न केवल बड़े शॉट्स खेले बल्कि एक सफल साझेदारी बनाने के लिए विकेटों के बीच अच्छी दौड़ भी लगाई. जिस तरह से दोनों ने बैटिंग की, उसके लिए 186 रन का कुल योग काफ़ी नहीं था."

वीरेंद्र सहवाग ने इस पारी के बाद ट्वीट किया, "विराट कोहली का छठा आईपीएल शतक. वो अपने सबसे अच्छे फ़ॉर्म में हैं."

वहीं जिस गुजरात टाइटंस के साथ विराट की टीम का आख़िरी मुक़ाबला है, उसके दिग्गज गेंदबाज़ राशिद ख़ान ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी.

विराट के लिए पाकिस्तान से भी तारीफें आईं. पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने ट्वीट किया, "किंग कोहली ने क्या पारी खेली, मेरी प्रशंसा स्वीकार करें."

वहीं मैच में कमेंट्री कर रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने कहा कि 'इन दोनों बल्लेबाज़ों ने इस मैच में अलग ही लेवल के क्रिकेट का प्रदर्शन किया है.'

विराट की इस पारी की तारीफ़ सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने भी की.

विराट जब शतक बनाने के बाद आउट हुए तो सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान एडन मारक्रम ने उनके पास आ कर उन्हें बधाई दी. वहीं कई अन्य खिलाड़ी भी विराट को शाबाशी देने उनके पास पहुंचे.

फ़ाफ़ डुप्लेसी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, फ़ाफ़ डुप्लेसी

डुप्लेसी के सिर है ऑरेंज कैप

विराट के साथ ही उनके कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी का बल्ला भी इस मैच में फिर गरजा और उन्होंने 71 रनों की पारी खेली.

फ़ाफ़ डुप्लेसी के साथ विराट ने पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी की.

दोनों के बीच साझेदारी न केवल इस मैच में बल्कि इस पूरे सीज़न के दौरान अव्वल दर्जे की रही है.

दोनों ने मिल कर इस सीज़न में अब तक कुल 796 रन जोड़े हैं.

डुप्लेसी का इस सीज़न में यह आठवां अर्धशतक है जो किसी भी बल्लेबाज़ से अधिक है.

कुल 702 रन के साथ ऑरेंज कैप डुप्लेसी के सिर पर ही सजा हुआ है.

हेनरिक क्लासेन

इमेज स्रोत, ANI

हेनरिक क्लासेन की यादगार पारी

विराट कोहली ने भले ही मैच जिताऊ शतक बनाया, लेकिन उनसे पहले हेनरिक क्लासेन ने भी इस आईपीएल में अपना पहला शतक जमाया और इसके साथ ही यह मैच आईपीएल के इतिहास में जुड़ गया.

ये ऐसा पहला मैच था जिसमें दोनों टीमों की ओर से शतक बने.

सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से शतक बनाया हेनरिक क्लासेन ने. उन्होंने अपनी तूफ़ानी पारी में 49 गेंदों पर 103 रन बनाए.

ये सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम की ओर से दूसरा सबसे तेज़ शतक है.

उनकी इस पारी की तारीफ़ उन्हें इस मैच में आउट करने वाले गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने भी की.

वहीं विराट की टीम के पूर्व साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने भी ट्वीट कर क्लासेन की पारी की सराहना की. उन्होंने लिखा, "हेनरिक क्लासेन एक सुपर स्पेशल खिलाड़ी हैं! मैंने उनमें स्पिन के अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक को देखा है."

तो जब क्लासेन ने शतक बनाया तो फ़ील्डिंग कर रहे विराट कोहली उनकी प्रशंसा में ताली बजाते देखे गए.

RCB

इमेज स्रोत, BCCI

अभी प्लेऑफ़ की राह आसान नहीं

इस मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के बावजूद प्लेऑफ़ में कौन-कौन सी टीमें पहुंचेंगी ये फ़ैसला लीग मैचों के ख़त्म होने तक ही तय होगा.

गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ़ में पहुंच चुकी है और पॉइंट टेबल में टॉप पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद प्लेऑफ़ की रेस से पहले ही बाहर है.

पॉइंट टेबल में 15-15 अंकों के साथ बरक़रार चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं.

वहीं इस जीत के साथ बैंगलोर की टीम चौथे पायदान पर पहुंच गई है, लेकिन प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए उसे अपना आख़िरी लीग मैच भी जीतना होगा.

उसे अपना अंतिम लीग मैच इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ़ में पहुंच चुकी मज़बूत गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ खेलना है.

यह मैच रविवार को खेला जाएगा. यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ़ में पहुंचेगी या नहीं यह आने वाले रविवार को ही तय होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)