विराट कोहली का ज़ोरदार शतक, प्लेऑफ़ के लिए अहम मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की 8 विकेट से दमदार जीत

विराट कोहली

इमेज स्रोत, ANI

विराट कोहली के ज़ोरदार शतक और कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया.

सनराइज़र्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हेनिरक क्लासेन के तूफ़ानी शतक की बदौलत 187 रन का लक्ष्य रखा लेकिन विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने अलग ही अंदाज में अपनी पारी की शुरुआत की.

दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने पहली ही गेंद से बड़े शॉट्स लगाकर अपने इरादे जता दिए. विराट कोहली ने पहले ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर चौका जड़ा तो डुप्लेसी भी पीछे नहीं रहे और लगातार चौके छक्के जड़ते रहे.

दोनों बल्लेबाज़ 18वें ओवर तक पिच पर टिके रहे और पहले विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी निभाई.

विराट ने 63 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली वहीं फाफ डुप्लेसी ने 47 गेंदों पर 71 रन बनाए.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यह मैच तीन गेंद शेष रहते जीत गया और पॉइंट टेबल में मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ते हुए टॉप चार टीमों में जगह बनाई.

प्लेऑफ़ की रेस में बने रहने के लिए रॉयल चैलेंजर्स के लिए यह मुक़ाबला जीतना बहुत अहम था. इस आईपीएल में गुजरात टाइटंस प्लेऑफ़ में पहुंच चुकी है लेकिन बाकी तीन टीमों के नाम अब तक तय नहीं हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद को अब अपने आख़िरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस से मुक़ाबला करना है और तब ये तय होगा कि ये टीम प्लेऑफ़ में अपनी जगह बना सकेगी या नहीं.

हेनरिक क्लासेन

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, अपनी शतकीय पारी के दौरान हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल के इस सीज़न में 400 रन पूरे किए

सनराज़र्स हैदराबाद की पारी में क्लासेन का तूफ़ानी शतक

इससे पहले हेनरिक क्लासेन के तूफ़ानी शतक की बदौलत सनराइज़र्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य रखा.

अपनी तूफ़ानी पारी में हेनरिक क्लासेन ने केवल 49 गेंदों पर शतक बनाया. क्लासेन ने कुल 104 रन बनाए.

टॉस जीत कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने एडन मारक्रम को पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा.

सनराइज़र्स हैदराबाद ने संभल कर शुरुआत की और पहले चार ओवरों में 27 रन जोड़े.

पांचवें ओवर में डुप्लेसी ने गेंद माइकल ब्रेसवेल को थमाई और उन्होंने पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया. अभिषेक केवल 11 रन बना सके.

एक गेंद बाद ही ब्रेसवेल ने दूसरे ओपनर राहुल त्रिपाठी को भी पवेलियन लौटा दिया. राहुल त्रिपाठी ने 12 गेंदों पर 15 रनों का योगदान दिया.

हेनरिक क्लासेन

इमेज स्रोत, ANI

क्लासेन का यादगार शतक

इसके बाद कप्तान एडन मारक्रम और विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने रन गति को तेज़ी दी. दोनों बल्लेबाज़ मैच के पांचवें ओवर में पिच पर उतरे.

क्लासेन ने पहली ही गेंद से अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए. पिच पर आते ही उन्होंने चौका जड़ा. इसके बाद पावरप्ले के आखिरी ओवर में उन्होंने तीन चौके जमाए.

क्लासेन क़रीब क़रीब हर ओवर में बाउंड्री जमाते रहे. 11वें ओवर में क्लासेन ने केवल 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

ANI
क्लासेन का यादगार शतक

  • 50 रन 24 गेंद में

  • 100 रन51 गेंद में

  • शतकीय पारी में6 छक्के 8 चौके

Source: BCCI

13वें ओवर में कप्तान मारक्रम 18 रन बनाकर आउट हो गए. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी निभाई.

इसके बाद पिच पर हैरी ब्रुक आए और उन्होंने क्लासेन के साथ चौथे विकेट के लिए केवल 22 गेंदों पर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.

मैच के 19वें ओवर में क्लासेन ने छक्का मारकर शतक पूरा किया. अपनी 51 गेंदों की पारी में क्लासेन ने छह छक्के, आठ चौके की मदद से 104 रनों की पारी खेली.

वहीं हैरी ब्रुक 19 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे.

सनराइज़र्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 186 रन बनाए.

माइकल ब्रेसवेल ने दो विकेट तो वहीं मोहम्मद सिराज, शाहबाज़ अहमद और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)