IPL: अक्षर पटेल का 'दोहरा' वार, हैदराबाद को दिल्ली से मिली हार

अक्षर पटेल

इमेज स्रोत, ANI

    • Author, प्रियंका झा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

आईपीएल के एक और रोमांचक मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को उसके घरेलू मैदान पर सात रनों से शिकस्त दी.

दिल्ली की ये लगातार दूसरी जीत है लेकिन अभी भी वो अंकतालिका में सबसे नीचे है और उससे ठीक ऊपर हैदराबाद है.

ये एक लो स्कोरिंग मैच था, जिसमें पहली पारी से ही गेंदबाज़ों का दबदबा रहा.

हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी. उसी समय वॉर्नर ने ये भरोसा जताया कि उनकी टीम अपने बनाए स्कोर को डिफ़ेंड कर लेगी.

हालांकि, जब दिल्ली की टीम मैदान पर बल्लेबाज़ी के लिए आई तो पहले ही ओवर में उसकी हालत ख़राब दिखी. वॉर्नर की टीम ने गिरते-पड़ते नौ विकेट के नुक़सान पर 144 रन बनाए.

जवाब में सनराइज़र्स हैदराबाद ने मज़बूत शुरुआत दिखाई. ऐसा लगा कि टीम आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगी लेकिन अंत आते-आते हैदराबाद सात रनों से पीछे रह गई.

दोनों ही टीमों के बल्लेबाज़ों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा. हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार और नटराजन ने शुरुआत से ही दिल्ली के बल्लेबाज़ों को काबू में रखा और फिर ऑफ़ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर दिल्ली की कमर ही तोड़ दी.

दिल्ली को अक्षर पटेल और मनीष पांडे ने लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. हैदराबाद ने धीमी शुरुआत की लेकिन धीरे-धीरे लक्ष्य की तरफ़ बढ़ने लगे.

ग्यारहवें ओवर तक सनराइज़र्स हैदराबाद ने सिर्फ़ एक विकेट के नुक़सान पर 67 रन बना लिए थे.

लेकिन तभी अक्षर पटेल ने एक बार फिर दिल्ली की वापसी करवाई. इस बार उनकी फिरकी में फंस गए मयंक अग्रवाल जो अर्द्धशतक से महज़ एक रन दूर थे.

अक्षर ने अपने अगले ओवर में हैदराबाद के कप्तान एडन मार्क्रम को भी चलता किया. 15वें ओवर तक हैदराबाद की आधी टीम वापस लौट चुकी थी.

'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुने जाने के बाद जब अक्षर से पूछा गया कि उनके लिए 24 रन देकर 2 विकेट लेना ज़्यादा ख़ास था या 34 रनों की पारी तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाव दिया, "2-24 तब हुआ न जब 34 (रन) बने."

गेंदबाज़ी के मोर्चे पर अक्षर पटेल का कुलदीप यादव ने बखूबी साथ निभाया लेकिन दिल्ली की झोली में मुकेश कुमार ने ये जीत डाली. मुकेश ने 20वें ओवर में महज़ पाँच रन दिए और सात रनों से जीत दिलाई.

जीत के साथ ही दो अंक मिलने के बाद कैप्टन वॉर्नर ने दबाव में आख़िरी ओवर करने वाले मुकेश कुमार और दोनों अनुभवी स्पिनरों की तारीफ़ की.

अक्षर पटेल ने कैसे संभाली दिल्ली की पारी

अक्षर पटेल

इमेज स्रोत, ANI

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव करते हुए पृथ्वी शॉ को बाहर बैठाया और उनकी जगह फिल सॉल्ट कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग के लिए उतरे.

लेकिन ये बदलाव दिल्ली के लिए फ़ायदेमंद नहीं रहा और फ़िल सॉल्ट पहले ही ओवर में शून्य के स्कोर पर आसान सा कैच देकर पविलियन लौट गए.

इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए मिचेल मार्श ने कुछ अच्छे शॉट्स ज़रूर खेले. उन्होंने एक ही ओवर में चार चौकों की बदौलत 19 रन बना डाले और टीम की वापसी करवाई.

लेकिन तेज़ रन बना रहे मिचेल मार्श पाँचवें ओवर में 25 रन के निजी स्कोर पर नटराजन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर वापस लौट गए.

सातवें ओवर तक दिल्ली का स्कोर दो विकेट के नुक़सान पर 57 रन था. तभी वॉशिंगटन सुंदर दूसरा ओवर फेंकने आए, जिसमें उन्होंने कप्तान डेविड वॉर्नर, सरफ़राज़ ख़ान और अमन ख़ान तीनों के विकेट चटकाए.

ख़ुद अक्षर पटेल ने पोस्ट मैच सेरेमनी में हल्के अंदाज़ में इसका ज़िक्र करते हुए कहा, "मैंने तो कॉफ़ी ऑर्डर की थी. वो छोड़कर आना पड़ा. मुझे पता चला कि टीम एक ओवर में तीन विकेट खो चुकी है."

मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने बड़े ही संयम से बल्लेबाज़ी की और दोनों खिलाड़ियों के बीच 60 गेंदों पर महत्वपूर्ण 69 रनों की साझीदारी रही. यहाँ एक बार फिर से दिल्ली मैच में वापस आई.

अक्षर पटेल ने रनों की रफ़्तार बढ़ाते हुए मयंक मार्कंडेय के 17वें ओवर में लगातार तीन चौके जड़े. इस ओवर में कुल 15 रन बने.

अक्षर के बल्ले से चार चौकों की बदौलत कुल 34 रन बने.

हालांकि, भुवनेश्वर कुमार ने अगले ही ओवर में अक्षर पटेल को बोल्ड कर दिया और फिर मनीष पांडे भी 34 रनों के स्कोर पर रन आउट हो गए.

रन गति बढ़ाने के दबाव के बीच दिल्ली के कुल तीन बल्लेबाज़ 19वें और 20में ओवर रन आउट हुए.

दिल्ली ने अपनी पारी 9 विकेट के नुक़सान पर 144 रन बनाकर ख़त्म की.

आईपीएल

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, फिल सॉल्ट के आउट होने पर जश्न मनाते भुवनेश्वर कुमार

गेंदबाज़ी में भी छाए अक्षर

145 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रुक ने बेहद संयम के साथ शुरुआत की.

दिल्ली को हैदराबाद के ख़िलाफ़ पहली कामयाबी छठे ओवर में मिली, जब एनरिक नार्ख़िया ने हैरी ब्रुक को आउट किया.

दूसरी तरफ़ ओपनर मयंक अग्रवाल क्रीज़ पर जमे रहे और धीरे-धीरे हैदराबाद को एक आसान जीत की ओर ले जाने लगे.

हालांकि, अर्द्धशतक से महज़ एक रन पहले उनका संयम टूटा और वो अक्षर पटेल की धीमी गेंद को लॉन्ग ऑन पर खड़े फ़ील्डर के हाथ में दे बैठे.

मयंक के आउट होने के बाद भी हैदराबाद का पलड़ा भारी लग रहा था क्योंकि टीम को आठ ओवर में 76 रन बनाने थे और टीम के पास आठ विकेट बचे हुए थे.

लेकिन हैदराबाद के बल्लेबाज़ लय में नज़र नहीं आए. इशांत शर्मा ने राहुल त्रिपाठी को अगले ओवर में ही आउट कर दिया और उसके बाद कुलदीप यादव ने अभिषेक शर्मा को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया.

अक्षर पटेल ने 15वें ओवर में कप्तान एडन मार्क्रम को आउट कर के हैदराबाद की पारी को धराशायी कर दिया.

अक्षर पटेल ने चार ओवरों में महज़ 21 रन दिए और 2 विकेट भी झटके. वहीं, कुलदीप यादव ने भी चार ओवरों में 22 रन देकर एक विकेट झटका.

हालांकि, आधी टीम लौट जाने के बावजूद भी हेनरिक क्लासन और वॉशिंगटन सुंदर से हैदराबाद की उम्मीदें बंधी हुई थीं.

19 गेंदों पर 31 रन बनाने वाले क्लासन जब तक मैदान पर थे तब तक दिल्ली दबाव में थी.

लेकिन 19वें ओवर में क्लासन एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर आउट हो गए और अब सारा दारोमदार आया वॉशिंगटन सुंदर के कंधों पर.

आख़िरी ओवर का रोमांच

आईपीएल

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, आख़िरी ओवर करने उतरे मुकेश कुमार

हैदराबाद को छह गेंदों पर 13 रन बनाने थे. दिल्ली ने गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी अपने इम्पैक्ट प्लेयर मुकेश कुमार को सौंपी.

पहली गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर दो रन बनाने में कामयाब रहे. अगली गेंद पर कोई रन नहीं बन सका.

तीसरी गेंद पर सुंदर एक रन भागे और स्ट्राइक पर थे यॉन्सन. उन्होंने एक रन लिया और अब फिर से क्रीज़ पर आए वॉशिंगटन सुंदर.

यहाँ टीम को 2 गेंदों पर 9 रन की ज़रूरत थी.

सुंदर ने 5वीं गेंद पर शॉट जड़ा, लेकिन वो एक ही रन ले पाए और एक गेंद शेष रहते ही दिल्ली की जीत लगभग तय हो गई.

आख़िरी गेंद पर यॉन्सन ने कोई रन नहीं बनाया और दिल्ली कैपिटल्स ने 7 रन से मुक़ाबला अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप कर सकते हैं. आप हमें , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)