अर्जुन तेंदुलकर ने किया डेब्यू, मुंबई को मिली दूसरी जीत, कोलकाता के काम न आई वेंकटेश की सेंचुरी

सचिन तेंदुलकर, अर्जुन तेंदुलकर, आईपीएल, मुंबई इंडियंस

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, अर्जुन तेंदुलकर को मिला मौक़ा, आईपीएल में किया डेब्यू

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आख़िर आईपीएल में डेब्यू करने का मौक़ा मिल ही गया. उनके डेब्यू मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आईपीएल के इस सीज़न की दूसरी जीत हासिल की है.

अपने डेब्यू मैच में अर्जुन तेंदुलकर को दो ओवर करने का मौक़ा मिला. हालांकि उन्होंने कोई विकेट तो नहीं लिए लेकिन उनकी 12 गेंदों में से छह पर रन नहीं बने, जबकि अपने दो ओवरों में अर्जुन ने 17 रन दिए.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेंकटेश अय्यर के शानदार शतक की बदौलत छह विकेट पर 185 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18वें ओवर में पांच विकेट से जीत हासिल कर ली.

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के दौरान दूसरे ओवर में नारायण जगदीशन के आउट होने पर वेंकटेश अय्यर पिच पर आए और ज़ोरदार बल्लेबाज़ी की.

मैच के तीसरे ओवर में वेंकटेश के सामने अर्जुन तेंदुलकर थे और उन्होंने इस ओवर की आखिरी दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया और ओवर में 13 रन बटोरे.

वेंकटेश अय्यर

इमेज स्रोत, ANI

अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, वेंकटेश अय्यर का मेडेन शतक

यह अर्जुन तेंदुलकर का दूसरा ओवर था. उन्होंने इस मैच में पहला ओवर किया था, जिसमें केवल पांच रन खर्चे थे.

वेंकटेश अय्यर ने 23 गेंदों पर मैच के 9वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया तो अपना शतक केवल 49 गेंदों पर पूरा किया.

उन्होंने 18वें ओवर में आउट होने से पहले 51 गेंदों पर छह चौके, 9 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली.

यह वेंकटेश अय्यर का आईपीएल में पहला शतक है. तो इस आईपीएल में बनाया गया केवल दूसरा शतक है. साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सालों बाद लगा शतक भी है.

कोलकाता की तरफ से वेंकटेश के अलावा अंतिम ओवरों में आंद्रे रसेल ने केवल 11 गेंदों पर 21 रन बनाए. वहीं रिंकू सिंह ने 18 गेंदों पर 18 रन बनाए.

कोलकाता ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 185 रन बनाए.

रोहित शर्मा, ईशान किशन

इमेज स्रोत, ANI

मुंबई ने तेज़ शुरुआत की

जवाब में मुंबई की शुरुआत बहुत अच्छी हुई और उन्होंने पावरप्ले के छह ओवरों में केवल एक विकेट पर 71 रन बनाए.

यह आईपीएल के इस सीज़न में मुंबई इंडियंस की सबसे बेहतरीन शुरुआत है.

बता दें कि रोहित शर्मा इस मैच में बतौर कप्तान नहीं खेल रहे थे. उनकी जगह मुंबई इंडियंस की कमान सूर्यकुमार यादव ने संभाली.

हालांकि रोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में उतरे और ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत की. दोनों ने केवल 4.5 ओवरों में 65 रन जुटा लिए. इस स्कोर पर 20 रन बनाकर रोहित आउट हो गए.

ईशान किशन ने 25 गेंदों पर पांच छक्के और इतने ही चौके की मदद से 58 रन बनाए और आठवें ओवर में आउट हुए. तब स्कोरबोर्ड पर 87 रन था.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन और चौथे विकेट के लिए टिम डेविड के साथ 29 रन जोड़े.

मैच के 17वें ओवर में आउट होने से पहले सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली.

हालांकि 176 रन के स्कोर पर सूर्यकुमार के आउट होने तक मुंबई इंडियन जीत से कुछ ही क़दम दूर थी.

आख़िर मुंबई इंडियंस ने 18वें ओवर में 14 गेंद शेष रहते इस मैच को पांच विकेट से जीत लिया.

इस जीत के बाद जहां मुंबई इंडियंस की टीम 9वें से आठवें पायदान पर पहुंच गई है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स पांचवे स्थान पर आ गया है.

ये भी पढ़ें...

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)