आईपीएलः गुजरात से जीती हुई बाजी कैसे हार गया लखनऊ?

आईपीएल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लखनऊ को हराने के बाद गुजरात के खिलाड़ी

टारगेट-136 रनों का, चेज़ करने वाली टीम का स्कोर दो विकेट पर 106 रन. 30 गेंदों में 30 रन की ज़रूरत और क्रीज़ पर अर्धशतक जमाकर खेल रहा कप्तान.

ये स्थिति किसी भी चेज़ करने वाली टीम के लिए बेहद आसान जीत की स्क्रिप्ट मालूम पड़ती है. लेकिन यहां बात हो रही नवाबों के शहर लखनऊ से ताल्लुक रखने वाली लखनऊ सुपर जायटंस की,

गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ इस बेहद आसान से दिख रहे मैच में भी लखनऊ कुछ इस तरह उलझी कि जीती हुई बाजी सात रन से हार गई.

अंतिम पांच ओवर की कहानी

आखिरी के पांच ओवर में लखनऊ की जीत के लिए महज़ 30 रन बनाने थे, कप्तान के एल राहुल अर्धशतक मार चुके थे और उनके साथ मौजूद थे नए-नए क्रीज़ पर आए निकोलस पूरण.

16वां ओवर जयंत यादव ने डाला और उन्होंने महज़ तीन रन दिए. अब लखनऊ के लिए टारगेट हो गया 24 गेंदों पर 27 रन, यानी मैच हाथ में ही था.

17वें ओवर में नूर अहमद आए और चार रन खर्च कर, निकोलस पूरण का विकेट ले गए, अब लखनऊ को चाहिए 18 गेंदों में 23 रन, यानी कुछ चिंता बढ़ सकती है.

18वें ओवर में आए मोहित शर्मा और उन्होंने दिए महज़ 6 रन, लखनऊ के लिए चीज़े अब विकट होने लगीं, उन्हें 12 गेंदों पर 17 रन चाहिए थे, लेकिन केएल क्रीज़ पर मौजूद थे.

19वें ओवर में मोहम्मद शमी ने महज़ 5 रन दिए और लखनऊ के पूरे कैंप को जैसे यह बता दिया अब बाजी किसी भी तरफ जा सकती है,.

20वें ओवर में मोहित शर्मा और दूसरी गेंद पर केएल राहुल को चलता किया, उसके बाद लखनऊ के खेमे में ऐसी खलबली मची कि अगली तीन गेंदों में तीन खिलाड़ी पवेलियन लौटे जिनमें दो रन आउट थे.

आखिरकार जब स्क्रीन पर विजेता का नाम लिखा गया तो वहां गुजरात टाइटंस अंकित था,

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

केएल राहुल का अर्धशतक, लेकिन वही पुरानी कमज़ोरी

लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने 68 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 61 गेंदे खर्च की और सबसे अहम बात वो मैच को फिनिश करने में नाकाम रहे.

केएल राहुल ने लंबे वक़्त से टी20 क्रिकेट में अपनी धीमी बल्लेबाज़ी की वजह से लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे है. गुजरात के ख़िलाफ़ भी उनका स्ट्राइक रेट 111 का ही रहा.

मैच में हारने के बाद केएल राहुल ने कहा कि उन्हें विश्‍वास नहीं हो रहा है कि ये कैसे यह हो गया.

राहुल के साथ ओपनिंग करने आए काइल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की. मेयर्स को 24 रनों के निजी स्कोर पर राशिद ख़ान ने बोल्ड किया.

उसके बाद बैटिंग करने आए क्रुणाल पांड्या ने कप्तान का साथ दिया और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. क्रुणाल 23 रन बनाकर राहुल तेवतिया के शिकार बने.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

प्वाइंट टेबल पर असर

इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम ने प्वाइंट टेबल में भी अपनी स्थिति बेहतर की है.

गुजरात ने छह मैच खेले हैं जिनमें से चार मैच जीतकर उनके पास आठ अंक हैं और वो चौथे पायदान पर मौजूद हैं.

वहीं लखनऊ की सात मैचों में ये तीसरी हार है और उनके खाते में भी आठ अंक हैं, वो दूसरे नंबर पर हैं.

फिलहाल टॉप चार में मौजूद सभी टीमों के आठ-आठ अंक हैं, जिनमें शीर्ष पर राजस्थान रॉयल्स और तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स मौजूद हैं.

हार्दिक पांड्या

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या का अर्धशतक

इससे पहले गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और 20 ओवर में छह विकेट पर 135 रन बनाए.

गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे ज़्यादा रन बनाए. उन्होंने 50 गेंद में 66 रन बनाए. हार्दिक ने अपनी पारी में दो चौके और चार छक्के जमाए. वो आखिरी ओवर में आउट हुए.

गुजरात टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर शुभमन गिल बिना कोई रन बनाए दूसरे ओवर में क्रुणाल पांड्या की गेंद पर आउट हो गए.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए हार्दिक पांड्या ने दूसरे ओपनर ऋद्धिमान साहा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े. साहा 37 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए.

अभिनव मनोहर (3 रन), विजय शंकर (10 रन) और डेविड मिलर (6 रन) कुछ खास नहीं कर सके.

लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोयनिस ने दो-दो विकेट चटकाए.

हार्दिक पांड्या ने मैच जीतने के बाद कहा कि वो एक चैंपियन टीम हैं जो आखिरी दम तक हार नहीं मानते. पांड्या ने मैन ऑफ़ द मैच रहे मोहित शर्मा की भी जमकर तारीफ़ की.

मोहित शर्मा ने तीन ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर,इंस्टाग्रामऔरयूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)