विराट कोहली: दमदार जीत से शुरुआत, आईपीएल ट्रॉफ़ी इस बार आएगी हाथ?

विराट कोहली

इमेज स्रोत, ANI

'क्या विराट कोहली आज अलग मूड में थे?'

मुंबई इंडियन्स के ख़िलाफ़ रविवार के मैच में बेहतरीन गेंदबाज़ी करने वाले मोहम्मद सिराज से कमेंट्री टीम ने ये सवाल किया तो वो बोले, "हां, मुंडी (सिर) बार- बार ऊपर जा रहा था."

विराट कोहली के कुछ अलग से अंदाज़ को फ़ैन्स भी महसूस कर रहे थे. फ़ैन्स जो फ़र्क़ महसूस कर रहे थे, उसे ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर दर्ज भी कर रहे थे.

बैंगलोर टीम पहले फ़ील्डिंग कर रही थी और मैदान पर कोहली का जोश और आक्रामक अंदाज़ फ़ैन्स के लिए उस मनचाही मुराद की तरह था जिसके लिए वो स्टेडियम तक आए थे.

मैच के टॉप स्कोरर मुंबई इंडियन्स की युवा सनसनी तिलक वर्मा (नाबाद 84 रन) रहे, मैन ऑफ़ द मैच बैंगलोर के कप्तान फ़ाफ़ डू प्लेसी (73 रन) रहे, लेकिन मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक सबसे ज़्यादा चर्चा विराट कोहली के प्रदर्शन की रही.

ख़ुद विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं की जा सकती."

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Ani

कोहली का छक्का

कोहली ने पूरे मैच में सिर्फ़ एक ग़लती की. मुंबई इंडियन्स की ओर से जीत के लिए मिले 172 रन का पीछा करते हुए जब वो सात के निजी स्कोर पर थे, तब जोफ्रा आर्चर की तरफ़ गेंद उछाल बैठे, लेकिन आर्चर उसे थाम नहीं पाए.

उसके बाद कोहली ने बल्ले से पराक्रम की वैसी कथा लिखी जिस तरह की कहानियों को देखते-सुनते रहे फ़ैन्स ने उन्हें 'किंग' उपनाम दे दिया है.

पहले विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी के बाद कप्तान डू प्लेसी पैवेलियन लौट गए. कार्तिक खाता भी नहीं खोल पाए.

लेकिन, कोहली डटे रहे. 49 गेंदों में छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से उन्होंने नाबाद 82 रन बनाए.

टीम को जीत दिलाने वाले कोहली के छक्के ने उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर समेत कई लोगों को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के उस ऐतिहासिक छक्के की याद दिला दी, जो उन्होंने ठीक 12 साल पहले (02 अप्रैल, 2011 को) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लगाया था और टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाया था.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

विजडन इंडिया को कोहली के बनाए नाबाद 82 रनों ने उनकी ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेली गई पारी की याद दिला दी.

टूर्नामेंट में वो भारत का पहला मैच था और विराट कोहली ने नाबाद 82 रन ही बनाए थे. उनकी उस पारी ने संकट में घिरी भारतीय टीम को यादगार जीत दिलाई थी.

शुरुआत अच्छी थी, लेकिन तब कोहली ट्रॉफ़ी जीतने का ख़्वाब पूरा नहीं कर पाए थे. भारतीय टीम को सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी.

आईपीएल-16 में दमदार शुरुआत के बाद तमाम लोग अनुमान लगा रहे हैं कि कोहली आईपीएल में ट्रॉफ़ी जीतने का मिशन लिए ही आए हैं.

Banner

मुंबई इंडियन्स बनाम रायल चैलेंजर्स बैंगलोर

रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियन्स को आठ विकेट से हराया.

मुंबई इंडियन्स - 171/7 (20 ओवर) तिलक वर्मा- 84* रन, कर्ण शर्मा- 32/2

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर -172/2 (16.2 ओवर) विराट कोहली- 82* रन, अरशद ख़ान -28/1

फ़ाफ़ डू प्लेसी मैन ऑफ़ द मैच

Banner
विराट कोहली

इमेज स्रोत, ANI

आईपीएल ट्रॉफ़ी पर नज़र?

मुंबई के ख़िलाफ़ दमदार पारी खेलने के बाद कोहली ने कहा, "मुंबई ने पांच और चेन्नई ने चार बार ट्रॉफ़ी जीती है, उनके बाद सबसे ज़्यादा (आठ) बार हम (आरसीबी) प्लेऑफ़ में पहुंचे हैं."

हालांकि, अब तक विराट कोहली और आरसीबी के हिस्से आईपीएल ट्रॉफ़ी नहीं आई है.

कोहली ने कहा, "हम अभी बहुत आगे नहीं देखना चाहते. एक वक़्त पर एक मैच."

चैंपियन खिलाड़ी लक्ष्य हासिल करने के लिए अक्सर ऐसा ही करते हैं. हर क़दम सही हो तभी मंज़िल हासिल होती है.

विराट कोहली आईपीएल 16 के लिए कैसी तैयारी के साथ आए हैं, इसका अंदाज़ा सीज़न के पहले मैच में ही हो गया.

विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी

इमेज स्रोत, ANI

फ़ेल हुआ रोहित का गेमप्लान

कोहली ने मुंबई इंडियन्स के 'घाघ' कहे जाने वाले कप्तान रोहित शर्मा के सारे गेमप्लान को फ़ेल कर दिया.

रोहित शर्मा को 171 रन का बचाव करना था. कोहली और डू प्लेसी को चौंकाने के लिए उन्होंने गेंदबाज़ी की शुरुआत आर्चर के बजाए जैसन बेहरेनडोर्फ़ से कराई. जैसन को सूर्यकुमार यादव की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया था. दूसरा ओवर अरशद ख़ान से कराया.

आर्चर तीसरे गेंदबाज़ के तौर पर चौथे ओवर में लाए गए. उन्हें विराट कोहली ने एक मुश्किल मौका दिया जिसे वो टपका बैठे.

चौथे ओवर तक कोहली और डू प्लेसी लय पकड़ चुके थे और रोहित शर्मा सवालों के घेरे में थे. उनसे पूछा जा रहा था कि आख़िर गेंदबाज़ी की शुरुआत आर्चर से क्यों नहीं कराई?

हालांकि, कोहली आर्चर पर जिस अंदाज़ में सवार हुए, उससे इस सवाल का जवाब कुछ हद तक मिल ही गया.

ये मुक़ाबला विराट कोहली और रोहित शर्मा की टक्कर के तौर पर ही पेश किया गया था और इसमें सारी तारीफ़ें कोहली के हिस्से आईं. रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद उन्हें बधाई दी.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

विरोधी को बधाई देने में पीछे विराट कोहली भी नहीं रहे.

उन्होंने मुंबई इंडियन्स के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा की जम कर तारीफ़ की.

तिलक वर्मा

इमेज स्रोत, ANI

तिलक की तारीफ़

कोहली ने कहा, "तिलक ने अच्छी बल्लेबाज़ी की. उस स्कोर (171) तक पहुंचने के लिए उन्हें श्रेय देना होगा."

46 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाने वाले तिलक ने ये पारी उस वक़्त खेली जब मुंबई इंडियन्स ने सिर्फ़ 20 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. टीम का स्कोर 48 रन था तब 'मिस्टर 360 डिग्री' सूर्यकुमार यादव भी पैवेलियन लौट गए.

तिलक ने लगातार विकेट गिरने का ख़ुद पर दवाब नहीं बनने दिया. उन्होंने विकेट भी बचाया और दमदार शॉट्स भी लगाए. अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और चार छक्के लगाए.

उनकी इस पारी का ही कमाल था कि पहले 10 ओवर में 55 रन बना सकी मुंबई टीम ने आखिरी 10 ओवरों में 116 रन जोड़ दिए.

क्रिकेट समीक्षक हर्ष भोगले ने तिलक वर्मा को 'स्पेशल प्लेयर' बताया.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मुझे पिछले साल ऐसा लगा था. मेरा यक़ीन अब और पुख़्ता हो रहा है. तिलक वर्मा ख़ास खिलाड़ी होने जा रहे हैं."

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

तिलक वर्मा अकेले लड़े, लेकिन वो अकेले दम पर मैच की तक़दीर नहीं बदल सके.

कप्तान रोहित शर्मा ने हार के लिए बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों को दोषी ठहराया.

उन्होंने कहा, "ये अच्छी पिच थी, लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की. तिलक ने अच्छा प्रयास किया. उन्होंने आज कुछ साहसी शॉट खेले. हमारे गेंदबाज़ों ने भी अच्छी बॉलिंग नहीं की."

संजू सैमसन

इमेज स्रोत, ANI

राजस्थान का हल्ला बोल

रविवार को हैदराबाद में खेला गया पहला मैच एकतरफ़ा रहा. पिछले सीजन की रनर्स अप राजस्थान रॉयल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 72 रन से हराया.

Banner

राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद

राजस्थान रॉयल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 72 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स - 203/5 (20 ओवर) संजू सैमसन- 55 रन, टी नटराजन- 23/2

सनराइज़र्स हैदराबाद -131/8(20 ओवर) अब्दुल समद- 32* रन, युज़वेंद्र चहल -17/4

जोस बटलर मैन ऑफ़ द मैच

Banner

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (55 रन), ओपनर जोस बटलर (54 रन) और यशस्वी जायसवाल (54 रन) की तूफ़ानी पारियों ने शुरुआती ओवरों में ही हैदराबादी टीम को मैच से लगभग बाहर कर दिया.

संजू सैमसन ने कहा, "यक़ीनन हमारी टीम अच्छी है. लेकिन क्रिकेट के इस फ़ॉर्मेट और इस लीग में आप कुछ कह नहीं सकते. हमारा फ़ोकस अच्छा खेलने पर है."

वहीं, पहले मैच में बुरी तरह पिटने के बाद वापसी की उम्मीद हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फेसबुक,ट्विटर,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)