आईपीएल 2023: विराट कोहली पड़े रोहित शर्मा पर भारी, आरसीबी ने मुंबई इंडियन्स को धो डाला

इमेज स्रोत, ANI
मुंबई इंडियन्स बनाम रायल चैलेंजर्स बैंगलोर

रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियन्स को आठ विकेट से हराया.
मुंबई इंडियन्स - 171/7 (20 ओवर) तिलक वर्मा- 84* रन, कर्ण शर्मा- 32/2
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर -172/2 (16.2 ओवर) विराट कोहली- 82* रन, अरशद ख़ान -28/1
फ़ाफ डू प्लेसी मैन ऑफ़ द मैच


इमेज स्रोत, ANI
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच महामुक़ाबला बताए जा रहे मैच का फ़ैसला लगभग एकतरफ़ा रहा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियन्स को 22 गेंद बाकी रहते आठ विकेट से हरा दिया.
रविवार को बैंगलोर में खेले गए इस मैच में विराट कोहली (नाबाद 82 रन) ने बल्ले से जलवा दिखाया लेकिन रोहित शर्मा बल्लेबाज़ी और कप्तानी दोनों मोर्चों पर फेल रहे.
आईपीएल-16 के अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों आठ विकेट से हार झेलने वाली मुंबई इंडियन्स का साल 2012 के बाद से हर सीज़न का पहला मैच गंवाने का सिलसिला जारी है.
बैंगलोर के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य था. क्रिकेट के पंडित इसे चुनौती भरा टार्गेट बता रहे थे लेकिन बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसी और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली इसे मामूली साबित करने पर तुले थे.
जोफ़्रा आर्चर ने विराट कोहली को सात रन के निजी स्कोर पर जीवनदान देकर उनके काम को और आसान बनाया दिया.
डू प्लेसी आक्रामक थे और चौके- छक्कों में ही रन बना रहे थे. विराट कोहली भी पीछे रहने को तैयार नहीं थे.
इन दोनों ने 5.3 ओवरों में 50 और 10.3 ओवर में 100 रन की साझेदारी पूरी कर ली. डू प्लेसी ने 29 गेंद में हाफ सेंचुरी बनाई तो विराट कोहली ने 50 रन तक पहुंचने में 38 गेंद खेलीं. ये आईपीएल में उनका 50वां अर्धशतक था.
मुंबई इंडियन्स को पहली कामयाबी 15वें ओवर में अरशद ख़ान ने दिलाई.
उन्होंने डूप्लेसी (73 रन) को आउट किया. दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले कैमरून ग्रीन का शिकार बने.
ग्लेन मैक्सवेल तीन गेंद में 12 रन बनाकर नाबाद लौटे. विराट कोहली ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जमाकर मैच ख़त्म कर दिया. विराट कोहली ने 49 गेंदों की पारी में छह चौके और पांच छक्के लगाए.

इमेज स्रोत, ANI
मुंबई की पारी, तिलक वर्मा का पराक्रम
इसके पहले मुंबई इंडियन्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन बनाए.
मुंबई इंडियन्स को इस स्कोर तक पहुंचाने में 20 साल के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने सबसे अहम भूमिका निभाई.
46 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाने वाले तिलक वर्मा क्रीज़ पर आए तो मुंबई इंडियन्स टीम का स्कोर था तीन विकेट पर 20 रन. छठा ओवर चल रहा था और टीम ओपनर ईशान किशन (10 रन), कैमरून ग्रीन (5 रन) और कप्तान रोहित शर्मा (1 रन) के विकेट गंवा चुकी थी.
मुंबई इंडियन्स को मुश्किल से निकालने की उम्मीदें सूर्यकुमार यादव से थीं लेकिन नवें ओवर में माइकल ब्रेसवेल ने उन्हें भी पैवेलियन भेज दिया. 15 रन बनाकर सूर्यकुमार आउट हुए तो मुंबई का स्कोर था 48 रन. दस ओवर के बाद टीम के खाते में सिर्फ़ 55 रन जुड़े थे.
जब बैंगलोर के गेंदबाज़ों का हौसला आसमान पर था तब तिलक वर्मा ने पलटवार शुरू किया. उनकी अगुवाई में मुंबई की टीम ने आखिरी 10 ओवरों में 116 रन जोड़े.
तिलक वर्मा ने नेहल वढेरा (21) रन के साथ 50 रन की साझेदारी की. टिम डेविड (4 रन ) और ऋतिक शौकीन (5 रन) भी नाकाम रहे.
लेकिन आखिरी ओवरों में अरशद ख़ान (नाबाद 15 रन) की मदद से वो मुंबई की टीम को 171 रन के चुनौती भरे स्कोर तक ले जाने में कामयाब रहे.
बैंगलोर के लिए कर्ण शर्मा ने दो विकेट लिए. शुरुआती ओवरों में शानदार गेंदबाज़ी करने वाले मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमेंफेसबुक,ट्विटर,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












