आईपीएल 2023: मार्क वुड की रफ़्तार का क़हर, लखनऊ जायंट्स के आगे दिल्ली कैपिटल्स पस्त

पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर

इमेज स्रोत, ANI

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

Banner

लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स - 193/6 (20 ओवर) काइल मायर्स- 73 रन, खलील अहमद- 30/2

दिल्ली कैपिटल्स - 143/9 (20 ओवर) डेविड वॉर्नर- 56 रन, मार्क वुड -14/5

मार्क वुड मैन ऑफ़ द मैच

Banner
मार्क वुड

इमेज स्रोत, ANI

डेविड वॉर्नर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स टीम 194 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी.

लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ शुरुआती चार ओवरों तक सबकुछ दिल्ली के हक़ में जाता दिख रहा था.

कप्तान वॉर्नर लय में थे. पृथ्वी शॉ भी दम दिखाने के इरादे में थे. मैदान पर ओस गिर रही थी और गेंदबाज़ परेशान दिख रहे थे.

लेकिन पांचवें ओवर में जैसे ही लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने मार्क वुड को गेंद थमाई मैच का रुख बदलने लगा.

अपने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर मार्क वुड ने पृथ्वी शॉ का ऑफ़ स्टंप उखाड़ दिया. 147 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार वाली ये गेंद गिल्ली उड़ा ले गई और शॉ हक्के बक्के रह गए.

अगली गेंद उसी रफ़्तार से आई और एक बार फिर गिल्लियां उड़ा ले गई. इस बार बल्लेबाज़ थे मिचेल मार्श. वो खाता भी नहीं खोल सके.

मार्क वुड ने अपने दूसरे ओवर में भारतीय क्रिकेट की सनसनी कहे जा रहे सरफ़राज़ ख़ान को पैवेलियन भेजा. 137 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से फेंकी गई शॉर्ट बॉल पर सरफराज़ ने अपर कट खेला लेकिन ये सीधे फील्डर के हाथ गई.

डेविड वॉर्नर

इमेज स्रोत, ANI

सात रन के अंदर तीन विकेट गंवाने के बाद दिल्ली की टीम बैकफुट पर आ गई.

एक छोर थामे कप्तान डेविड वॉर्नर को राइली रोसो से अच्छा साथ मिला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 38 रन जोड़े. इनमें से 30 रन रोसो के बल्ले से निकले. लेकिन रवि विश्नोई ने उन्हें लखनऊ के लिए ख़तरा नहीं बनने दिया.

डेविड वॉर्नर ने 45 गेंद में हाफ सेंचुरी पूरी की लेकिन इसके बाद वो भी ज़्यादा नहीं टिक सके. वो 56 रन बनाकर आवेश ख़ान का शिकार हुए.

ये दिल्ली का सातवां विकेट था. इसके साथ ही टीम की जीत की उम्मीदें भी बिखर गईं.

अक्षर पटेल ने संघर्ष का दम दिखाया लेकिन उनकी पारी सिर्फ़ हार का अंतर कम करने वाली थी.

वो 16 रन बनाकर आखिरी ओवर में मार्क वुड का चौथा शिकार बने. इसी ओवर में मार्क वुड ने चेतन सकारिया को आउट किया. ये उनका पांचवां विकेट था. वो खासे किफायती भी रहे और चार ओवर में सिर्फ़ 14 रन खर्च किए.

लखनऊ के लिए आवेश खान और रवि विश्नोई ने दो- दो विकेट लिए.

काइले मेयर्स

इमेज स्रोत, ANI

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी

इसके पहले काइल मायर्स की तूफ़ानी पारी के दम पर लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 193 रन बनाए.

टॉस के मोर्चे पर अनलकी रहे कप्तान केएल राहुल बल्ले से भी कमाल नहीं कर पाए. वो सिर्फ़ आठ रन बनाकर चौथे ओवर में पैवेलियन लौट गए.

छठे ओवर में मायर्स भी पैवेलियन लौट गए होते लेकिन चेतन सकारिया की गेंद पर खलील अहमद ने उनका कैच टपका दिया. मायर्स उस वक़्त 14 रन पर थे.

उन्होंने इस जीवनदान का पूरा फ़ायदा उठाया और दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ों की जमकर ख़बर ली. सिर्फ़ 38 गेंद में 73 रन बनाने वाले मायर्स ने सात छक्के और दो चौके जमाए.

वो 12वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए, उसके पहले टीम का स्कोर सौ रन तक पहुंचा चुके थे.

लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 21 गेंद पर 36 रन की उपोयगी पारी खेली. सात गेंद पर 18 रन बनाने वाले आयुष बड़ोनी की जगह आखिरी गेंद पर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किए गए कृष्णप्पा गौतम ने सकारिया की गेंद पर छक्का जड़ा.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खलील अहमद और चेतन सकारिया ने दो दो विकेट लिए. अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमेंफेसबुक,ट्विटर,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)