आईपीएल 2023: बटलर-सैमसन की हैदराबाद में बल्ले से आतिशबाज़ी, राजस्थान की बड़ी जीत

इमेज स्रोत, ANI
राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद

राजस्थान रॉयल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 72 रन से हराया
राजस्थान रॉयल्स - 203/5 (20 ओवर) संजू सैमसन- 55 रन, टी नटराजन- 23/2
सनराइज़र्स हैदराबाद -131/8(20 ओवर) अब्दुल समद- 32* रन, युज़वेंद्र चहल -17/4
जोस बटलर मैन ऑफ़ द मैच


इमेज स्रोत, ANI
मैदान हैदराबाद का जलवा राजस्थान का.
आईपीएल के बीते सीज़न की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स टीम रविवार के पहले मैच में विरोधी सनराइज़र्स हैदराबाद से प्रदर्शन के पैमाने पर मीलों आगे नज़र आई और सीज़न के अपने पहले मैच में 72 रन के अंतर से बड़ी जीत हासिल की.
टॉस हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने जीता लेकिन इसके बाद इस टीम के हक़ में कुछ भी नहीं रहा.
राजस्थान के ओपनर जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने शुरुआती 35 गेंदों (5.5 ओवरों) में ही हैदराबादी टीम पर ऐसा दबाव बना दिया जिससे वो कभी उभर ही नहीं सकी.
इस जोड़ी ने बटलर के आउट होने से पहले 35 गेंदों में 85 रन जोड़कर तहलका मचा दिया.
बटलर हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार और फज़लहक़ फारुक़ी पर पूरी तरह बेरहम रहे.
बटलर सिर्फ़ 22 गेंदों तक क्रीज़ पर टिके और इतनी ही देर में हैदराबाद टीम के हौसले पस्त हो गए. सात चौके और तीन छक्के की मदद से बटलर ने 54 रन बनाए. उन्होंने हाफ़ सेंचुरी सिर्फ़ 20 गेंद में पूरी कर ली.
बटलर छठे ओवर में फारुक़ी का शिकार बने लेकिन उनकी जगह आए कप्तान संजू सैमसन ने रन गति कम नहीं होने दी.

इमेज स्रोत, ANI
कमाल की पारी
एक तरफ़ से यशस्वी जायसवाल बरस रहे थे तो दूसरी तरफ़ से सैमसन बता रहे थे कि आखिर फैन्स उन्हें टीम इंडिया में जगह दिए जाने की मांग लगातार क्यों करते हैं.
इस जोड़ी ने आठवें ओवर में ही टीम के स्कोर बोर्ड पर सौ रन टांग दिए.
जायसवाल ने 34 गेंद पर हाफ़ सेंचुरी पूरी की. इसके बाद वो ज़्यादा नहीं टिके और 54 रन बनाकर फ़ारुक़ी का शिकार बने. देवदत्त पड्डिकल (2 रन) और रेयान पराग (7 रन) बड़ी पारी नहीं खेल सके.
लेकिन कप्तान सैमसन लगातार बरसते रहे. उन्होंने 28 गेंद पर 50 रन पूरे कर लिए. सैमसन 19वें ओवर में 55 रन बनाकर आउट हुए.
शिमरॉन हैटमायर ने 16 गेंद में नाबाद 22 रन बनाकर राजस्थान टीम को 20 ओवर में 203 के मज़बूत स्कोर तक पहुंचा दिया.

इमेज स्रोत, ANI
हैदराबादी बल्लेबाज़ों का फ़्लॉप शो
गेंदबाज़ों की नाकामी की भरपाई का भार हैदराबादी बल्लेबाज़ों के कंधों पर था लेकिन वो इस उम्मीद पर खरे नहीं उतरे.
ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी को आउट कर दिया. ये दोनों बल्लेबाज़ खाता भी नहीं खोल सके.
मयंक अग्रवाल के साथ पारी संभालने में जुटे हैरी ब्रूक (13 रन) को युजवेंद्र चहल ने सातवें ओवर में चलता कर दिया.
वाशिंगटन सुंदर (एक रन) को जैसन होल्डर ने आउट किया और ग्लेन फिलिप (आठ रन) को आउटकर अश्विन ने हैदराबाद को पांचवां झटका दिया. पांचवां विकेट गिरा तो हैदराबादी टीम का स्कोर था 48 रन.
अब तमाम उम्मीदें मयंक अग्रवाल पर टिकीं. 11वें ओवर में चहल ने उन्हें आउट किया. मयंक अग्रवाल 27 रन बना सके.
बाकी बल्लेबाज़ों की कोशिश सिर्फ़ हार का अंतर कम करने तक सीमित रही. अब्दुल समद 32 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे.
हैदराबाद की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 131 रन ही बना सकी.
राजस्थान के लिए चहल ने चार और बोल्ट ने दो विकेट लिए.
ये भी पढ़ें..
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमेंफेसबुक,ट्विटर,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














