टी20 वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल: इंग्लैंड फ़ाइनल में, भारतीय टीम की 10 विकेट से शर्मनाक हार

इंग्लैंड के ओपनर

इमेज स्रोत, Getty Images

इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफ़ाइनल में भारत पर 10 विकेट की शानदार जीत हासिल कर फ़ाइनल में जगह बना ली है.

13 नवंबर को मेलबर्न में खेले जाने वाले फ़ाइनल मैच में इंग्लैंड का मुक़ाबला पाकिस्तान से होगा.

भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 169 रन की चुनौती रखी थी. ओपनर एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर ने पहले विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी के जरिए इस लक्ष्य को मामूली बनाकर रख दिया.

भारत का कोई भी गेंदबाज़ इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों पर असर नहीं डाल सका. इंग्लैंड ने 24 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया. कप्तान बटलर (80 रन, 49 गेंद) और हेल्स (86 रन, 47 गेंद) दोनों ने हाफ सेंचुरी जमाई. हेल्स मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.

जिस पिच पर अंग्रेज़ बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ों को पस्त कर दिया, उसी पिच पर भारतीय बल्लेबाज़ रन बनाने को तरसते रहे.

ओपनर केएल राहुल (5 रन), सूर्यकुमार यादव (14 रन) और कप्तान रोहित शर्मा (27 रन) नाकाम रहे. विराट कोहली (50 रन) ने अपने पसंदीदा मैदान पर जूझने का जज्बा दिखाया लेकिन उनके लिए भी रन बनाना आसान नहीं रहा.

हार्दिक पांड्या ने भारत को (63 रन) 168 रन तक पहुंचाया लेकिन ये स्कोर इंग्लैंड को रोकने के लिए नाकाफी साबित हुआ.

एलेक्स हेल्स

इमेज स्रोत, Getty Images

जोस बटलर ने भुवनेश्वर कुमार के पहले ही ओवर में तीन चौके जमाए. पहले ओवर में कुल 13 रन बने. भुवनेश्वर के दूसरे ओवर में एलेक्स हेल्स ने छक्का जड़ा. इस ओवर में 12 रन बने. तीन ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर हो गया 33 रन.

कप्तान रोहित शर्मा ने चौथे ओवर में अक्षर पटेल को गेंद थमाई. उनकी पहली गेंद पर ही बटलर ने चौका जड़ दिया. इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी ने चार ओवरों में ही 41 रन जोड़ लिए.

पांचवें ओवर में गेंदबाज़ी के मोर्चे पर आए मोहम्मद शमी भी रन की रफ़्तार पर रोक नहीं लगा सके. इस ओवर में हेल्स ने एक छक्का और एक चौका जड़ा. पांच ओवर के बाद इंग्लैंड के खाते में 52 रन आ चुके थे.

छठे ओवर में अक्षर पटेल मोर्चे पर थे हेल्स ने एक छक्का और बटलर ने एक चौका जमाया. पावर प्ले के छह ओवर ख़त्म हुए तो इंग्लैंड का स्कोर था बिना नुक़सान 63 रन.

एलेक्स हेल्स ने सिर्फ़ 28 गेंद में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. नवें ओवर में गेंद थामने वाले हार्दिक पांड्या ने भारतीय पारी का सबसे किफायती ओवर डाला लेकिन इसमें भी सात रन बने. दस ओवर के बाद इंग्लैंड के ओपरन 98 रन जोड़ चुके थे.

11वें ओवर में इंग्लैंड की पारी के सौ रन पूरे हो गए. 13वें ओवर में बटलर ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर एक चौका और एक छक्का जड़ा और अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. 14वें ओवर में ही इंग्लैंड की पारी के 150 रन पूरे हो गए. इसी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने मोहम्मद शमी की गेंद पर बटलर का कैच टपका दिया.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इसके पहले भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ों को इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने बांधें रखा. तेज़ गेंदबाज़ों के बाद इंग्लैंड के स्पिनर्स ने भी भारतीय बल्लेबाज़ों को तेज़ी से रन नहीं बनाने दिए. भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए.

टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ अहम मुक़ाबले में बड़े स्कोर नहीं बना सके. बड़े हिट लगाने के लिए मशहूर हार्दिक पांड्या को भी शुरुआत में बाउंड्री लगाने में दिक्कत होती रही, लेकिन बाद में उन्होंने हाथ खोले और पांच छक्के जड़ने में कामयाब रहे. भारत ने आखिरी पांच ओवरों में 68 रन जुटाए. हार्दिक आखिरी गेंद पर हिट विकेट हो गए. उन्होंने 63 रन बनाए.

इंग्लैंड के स्पिनर भारतीय टॉप ऑर्डर पर किस कदर हावी थे, इसका अंदाज़ा आदिल रशीद के आंकड़ों को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है. रशीद ने चार ओवरों में सिर्फ़ 20 रन दिए और सूर्यकुमार यादव का विकेट हासिल किया.

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ों ने भी यार्कर और लेंग्थ बॉल का अच्छा इस्तेमाल किया. इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने 43 रन देकर तीन विकेट लिए.

केएल राहुल

इमेज स्रोत, Getty Images

ख़राब शुरुआत

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और गेंदबाज़ी चुनी. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर केएल राहुल ने मैच की पहली ही गेंद पर चौका जमाया लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल सके. दूसरे ओवर में उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर इंग्लैंड के कीपर कप्तान जोस बटलर के हाथों में कैच थमा दिया. वो पांच गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए. पहला विकेट गिरा तो भारत का स्कोर था नौ रन.

इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 43 गेंद 47 रन जोड़े.

इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने भारतीय बल्लेबाज़ों ख़ासकर कप्तान रोहित शर्मा को बांधे रखा. उन्हें कुछ जीवनदान भी मिले.

विराट कोहली ने चौथे ओवर में हाथ खोले और क्रिस वोक्स की पहली ही गेंद को कवर्स बाउंड्री के ऊपर से छह रन के लिए भेज दिया. इस ओवर में 10 रन बने.

विराट कोहली और रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

पांचवें ओवर में रोहित शर्मा ने सैम करन को निशाने पर लिया. उन्होंने लगातार दो गेंदों पर चौके लगाए. अगली गेंद पर को रोहित ने बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ़ खेला लेकिन वहां खड़े ब्रूक कैच नहीं पकड़ सके.

पांचवें ओवर के बाद भारत का स्कोर था एक विकेट पर 31 रन.

छठे ओवर में आदिल रशीद पर गेंदबाज़ी करने आए. रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर चौका जमाया. इस ओवर की आखिरी गेंद पर रशीद के पास रोहित शर्मा को पैवेलियन भेजने का मौका था लेकिन वो गेंद तक नहीं पहुंच सके.

पावर प्ले के छह ओवर के बाद भारत का स्कोर था एक विकेट पर 38 रन. सातवें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन गेंदबाज़ी मोर्चे पर आए. विराट कोहली ने इस ओवर में एक चौका जड़ा. टीम के खाते में कुल आठ रन आए. भारतीय पारी के 50 रन आठवें ओवर में पूरे हुए.

नवें ओवर में क्रिस जॉर्डन गेंदबाज़ी के मोर्चे पर आए. रोहित शर्मा ने ओवर की दूसरी गेंद को कवर बाउंड्री के बाहर चार रन के भेजा. दो गेंद बाद जॉर्डन ने उन्हें सैम करन के हाथों कैच करा दिया. रोहित शर्मा ने 27 गेंद में 28 रन बनाए. दूसरा विकेट गिरा तो भारत का स्कोर था 56 रन.

दस ओवर के बाद भारत का स्कोर था दो विकेट पर 62 रन.

सूर्यकुमार यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

सूर्यकुमार यादव फ़ेल

भारत को सबसे ज़्यादा उम्मीदें 360 डिग्री बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव से थी. वो नवें ओवर में क्रीज़ पर आए.

सूर्यकुमार यादव अपनी पारी की पहली सात गेंदों तक बाउंड्री नहीं तलाश पाए थे. आठवीं गेंद को उन्होंने फाइन लेग बाउंड्री के बाहर छह रन के लिए भेजा. गेंदबाज़ थे क्रिस वोक्स.

अगली गेंद पर उन्होंने चौका जमाया. अगले ओवर में आदिल रशीद की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में सूर्यकुमार यादव फिल साल्ट के हाथों में कैच थमा गए. वो दस गेंदों पर सिर्फ़ 14 रन बना सके.

उनकी जगह लेने आए हार्दिक पांड्या भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. उन्होंने पहला चौका अपनी पारी की 10वीं गेंद पर लगाया. ये भारतीय पारी का 15वां ओवर था. इस ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जमाकर विराट कोहली ने भारत के स्कोर तक 100 रन तक पहुंचाया.

हार्दिक पांड्या

इमेज स्रोत, Getty Images

हार्दिक की दमदार पारी

हार्दिक पांड्या ने 18वें ओवर में गियर बदला. उन्होंने जॉर्डन की लगातार दो गेंदों पर छक्के जड़े. विराट कोहली ने इसी ओवर में 39 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. अगली ही गेंद पर जॉर्डन ने उन्हें पैवेलियन भेज दिया. कोहली ने 40 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए.

ऋषभ पंत ने सैम करन की गेंद पर चौका जमाकर खाता खोला. इस ओवर में हार्दिक पांड्या ने एक छक्का और दो चौके जमाकर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. उन्होंने 50 रन तक पहुंचने में सिर्फ 29 गेंद खेलीं.

आखिरी ओवर में ऋषभ पंत (6 रन) रन आउट हो गए. हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में एक चौका और एक छक्का जमाया. लेकिन आखिरी गेंद पर वो हिट विकेट हो गए. उन्होंने चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 63 रन बनाए. उनकी पारी की मदद से भारतीय टीम 168 रन तक पहुंचने में कामयाब रही.

ये भी पढ़ें:-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)