बाबर-रिज़वान फ़ॉर्म में लौटे, अफ़रीदी भी हुए घातक, अब पाकिस्तान को फ़ाइनल का इंतज़ार

PAKvsNZ, Pakistan, T20WorldCup, पाकिस्तान, वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, क्रिकेट

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

जब दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ लीग मैच में पाकिस्तान के 43 रन पर चार विकेट गिर गए थे, तब पाकिस्तान के जीतने की संभावना केवल 3% ही जताई गई थी. लेकिन उसने न केवल दक्षिण अफ़्रीका को हराया बल्कि एक के बाद एक, चार जीत हासिल की और अब फ़ाइनल में भी पहुंच गया है.

निश्चित रूप से नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ़्रीका को हराकर अगर उलटफेर न किया होता तो पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की योग्यता भी हासिल नहीं कर पाता.

लेकिन, कहते हैं न कि जब आप पूरी शिद्दत से किसी चीज़ को पाने की कोशिश में जुट जाते हैं तो कायनात भी आपके साथ हो जाती है. बाकी का काम पाकिस्तान की टीम ने ख़ुद किया.

तो जो टीम इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर होने के मुहाने पर खड़ी थी वो अब फ़ाइनल में है.

साथ ही वो हुआ जो इस मैच से पहले मैथ्यू हेडेन ने कहा था कि बाबर की ओर से लोगों को स्पेशल पारी देखने को मिलेगी.

और हुआ भी यही. न केवल बाबर चमके बल्कि मोहम्मद रिज़वान का बल्ला भी क्या खूब गरजा.

ये भी पढ़ें:-

बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, T20 WORLD CUP, T20WC, BABAR AZAM, RIZWAN, PAKISTAN, CRICKET

इमेज स्रोत, Getty Images

लाल लाइन

पहले सेमीफ़ाइनल में क्या हुआ?

  • न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी ली.
  • पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया.
  • पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने कसी हुई गेंदबाज़ी की और न्यूज़ीलैंड को 20 ओवरों में 152 ही बनाने दिए.
  • शाहीन शाह अफ़रीदी ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए.
  • सेमीफ़ाइनल से पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इस टूर्नामेंट में दोनों में से कोई टीम नहीं हारी थी.
  • लेकिन इस पहले सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को आसानी से 7 विकेट से हरा दिया.
  • बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने अर्धशतक बनाए और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई.
  • इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम 2009 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुंच गई.
लाल लाइन
केन विलियम्सन, T20WorldCup, टी20 वर्ल्ड कप, पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड, PakistanVsNewZealand, PAKvsNZ

इमेज स्रोत, Getty Images

न्यूज़ीलैंड मैच में कहीं था ही नहीं

पाकिस्तान के साथ सेमीफ़ाइनल मैच की शुरुआत भले ही न्यूज़ीलैंड के टॉस जीतने के साथ हुई, लेकिन इस मुक़ाबले में टॉस जीतने के अलावा केन विलियम्सन की टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा.

शुरुआती विकेट गंवाए, एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष किया और जब पाकिस्तान बल्लेबाज़ी करने उतरा तो उसके वो दो सलामी बल्लेबाज़ चल निकले जो अब तक इस टूर्नामेंट में फ़्लॉप चल रहे थे.

जिस तरह से सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड का प्रदर्शन रहा, उसे देख कर लगता है कि ये मैच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान के फ़ॉर्म में लौटने के लिए खेला गया.

मैच के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने भी कहा कि पाकिस्तान का प्रदर्शन मुक़ाबला जीतने के योग्य था.

वहीं बाबर ने मैच के बाद दर्शकों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि ऐसा लग रहा था कि हम अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे थे.

जब पाकिस्तान की टीम ने इस मुक़ाबले को जीत लिया तो दर्शकों में गज़ब का उत्साह देखा था. बाबर ने इसी उत्साह को देखते हुए लोगों का शुक्रिया अदा किया था.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

पाकिस्तान की जीत के बाद सिडनी क्रिक्रेट ग्राउंड में हर तरफ़ देश भक्ति गीत 'दिल दिल पाकिस्तान' की गूंज थी.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

मेलबर्न में भारत का इंतज़ारः शोएब

वहीं दिग्गज़ पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख़्तर ने कहा कि हम मेलबर्न में भारत का इंतजार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, "हम आपका इंतज़ार कर रहे हैं, आप आ जाएं और आपको सेमीफ़ाइनल के लिए बेस्ट ऑफ़ लक. कल आप इंग्लैंड को फेंटी लगा कर मेलबर्न पहुंच जाएं. मेलबर्न में ही हमने इंग्लिस्तान को मारा था, 1992 में. ये 2022 है. बस नंबर का फ़र्क़ है."

वे बोले, "मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान-पाकिस्तान का फ़ाइनल हो. एक दफ़ा फिर मैच हो और पूरी दुनिया इसका बेताबी से इंतज़ार कर रही है."

ये भी पढ़ें:-

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तान को रोकना आसान क्यों नहीं?

यहां इस बात की चर्चा भी थी कि पाकिस्तान अपने 1992 के प्रदर्शन को दोहरा रहा है. उस वर्ल्ड कप में भी शुरुआती हार के बाद लगातार जीत के साथ पाकिस्तान ने सेमीफ़ाइनल और फिर फ़ाइनल में पहुंच कर ट्रॉफ़ी अपने नाम की थी.

साथ ही लोग भारत/इंग्लैंड को चेता भी रहे हैं कि बाबर आज़म फ़ॉर्म में लौट गए हैं.

लेकिन जो लोग बाबर के फ़ॉर्म में लौटने की बात कर रहे हैं उन्हें ये भी ध्यान में रखना चाहिए कि पहले ही ओवर में विकेट के पीछे बाबर आज़म का कैच छूट गया था.

इस ओवर की चौथी गेंद बाबर के बल्ले से लगने के बाद सीधे विकेट के पीछे गई.

विकेटकीपर डेवन कॉनवे ने डाइव लगाते हुए अपनी दांईं ओर इसे लपकने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके ग्लव्स से तो लगी पर वो उसे लपक नहीं सके.

BABAR AZAM, PAKvsNZ, बाबर आज़म

इमेज स्रोत, Getty Images

तो बल्ले से रन ज़रूर निकले हैं लेकिन फॉर्म में पूरी तरह वापसी की बात फ़ाइनल के उनके प्रदर्शन के बाद ही होगी.

हां मोहम्मद रिज़वान ने जिस तरह से अपनी पारी खेली उनकी बल्लेबाज़ी निश्चित रूप से आत्मविश्वास से भरी दिखी.

उनके फ़ॉर्म में आने का संकेत किसी भी टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकता है, लेकिन अगर मुक़ाबला भारत से हो तो ये किसी से नहीं छिपा कि रिज़वान भारत के साथ मैच में कैसा खेलते हैं.

बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान के बल्ले से जब रन नहीं निकल रहे थे तब पाकिस्तान के मध्यक्रम ने लीग मैचों के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया.

अब अगर फ़ाइनल में इन दोनों के बल्ले चले तो पाकिस्तान को रोकना आसान नहीं होगा.

जो मैथ्यू हेडेन मैच से पहले बाबर आज़म के फ़ॉर्म में लौटने की बात कर रहे थे वो इस जीत के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की तारीफ़ कर रहे थे.

पाकिस्तान के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ को रिवर्स स्विंग मिल रही थी और हारिस की गेंदें 150 किलोमीटर की स्पीड को छू रही थी.

इस जीत के बाद पाकिस्तान के खेमे में अब आलम ये है कि बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान के बल्ले से रन निकले हैं. तो मिडिल ऑर्डर भी चल रहा है और शाहीन शाह अफ़रीदी की भी फ़ॉर्म में वापसी हो चुकी है.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

अफ़रीदी के 10 विकेट

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अफ़रीदी ने 24 रन देकर दो विकेट लिए हैं. वहीं बांग्लादेश के साथ मैच में चार खिलाड़ियों को उन्होंने पवेलियन लौटाया था.

उससे पहले दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भी तीन विकेट अफ़रीदी ने झटके थे. अब तक वो इस टूर्नामेंट में 10 विकेट ले चुके हैं.

2021 के वर्ल्ड कप में भारत के साथ मैच में ये अफ़रीदी और रिज़वान ही थे जिन्होंने वो मैच भारत की झोली से झटक लिया था.

क्रिकेट के दिग्गज़ों की प्रतिक्रियाएं

वसीम अकरम ने पाकिस्तान की जीत के बाद ठुमके लगाए.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

तो वक़ार यूनुस ने मैच से पहले किए अपने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पाकिस्तान को बधाई दी.

मैच से पहले किए अपने ट्वीट में वक़ार ने कहा था कि बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान इस मैच में चमकेंगे.

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

भारतीय क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने भी पाकिस्तान के प्रदर्शन की तारीफ़ की.

छोड़िए X पोस्ट, 6
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 6

इमाद वसीम ने ट्वीट कि "ये टूर्नामेंट उतार-चढ़ाव भरा रहा है और जब तक ये ख़त्म नहीं हो जाता तब तक इसे समाप्त हुआ नहीं माना जाना चाहिए. हम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार से वो टीम बन चुके हैं जिसे हराना आसान नहीं होगा. ये वर्ल्ड कप घर आ रहा है."

छोड़िए X पोस्ट, 7
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 7

लाल लाइन

तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पाकिस्तान

  • 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुंचा, भारत से हारा.
  • 2009 में फिर फ़ाइनल में पहुंचा और पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता.
  • 2022 टी20 वर्ल्ड कप में फिर पाकिस्तान फ़ाइनल में.
लाल लाइन
वीडियो कैप्शन, टी20 वर्ल्ड कप में किसे सपोर्ट कर रहे ये भारतीय पति और पाकिस्तानी पत्नी?

भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान का रिकॉर्ड

अब गुरुवार को दूसरे सेमीफ़ाइनल के बाद ये तय होगा कि क्या 2007 के टी20 वर्ल्ड कप फ़ाइनल के बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे या 1992 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला होगा.

हालांकि टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप हो या वनडे वर्ल्ड कप, भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहद कमज़ोर रहा है.

2021 के लीग मुक़ाबले को छोड़ दें तो पाकिस्तान को भारत के ख़िलाफ़ आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जीत ही हासिल हुई है.

2007 के टी20 वर्ल्ड कप फ़ाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था.

बात आंकड़े की करें तो अब तक दोनों देशों के बीच 15 टी20 मुक़ाबले खेले जा चुके हैं, इनमें से भारत 12 जबकि पाकिस्तान केवल तीन ही जीता है.

जॉस बटलर

इमेज स्रोत, Getty Images

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पाकिस्तान का रिकॉर्ड

दूसरी ओर एक चर्चा ये भी है कि पाकिस्तान 1992 के वर्ल्ड कप का इतिहास दोहरा रहा है. अगर ऐसा ही होता है तो 1992 के फ़ाइनल में पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड की टीम थी.

तब पाकिस्तान ने इमरान ख़ान के नेतृत्व में वर्ल्ड कप जीता था.

लेकिन बात अगर टी20 क्रिकेट की करें तो पाकिस्तान का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भी बहुत बढ़िया नहीं है.

दोनों टीमों के बीच 28 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें से 18 में इंग्लैड की, जबकि ठीक आधे यानी 9 मैचों में पाकिस्तान की जीत हुई है. एक मैच टाई रहा.

वेस्ट इंडीज़

इमेज स्रोत, Getty Images

वेस्टइंडीज़ की होगी बराबरी

सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान की जीत के साथ ये भी तय हो गया कि 2022 के टी20 वर्ल्ड कप को जीतने वाली टीम वेस्टइंडीज़ की बराबरी करेगी.

भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड, तीनों ने एक-एक बार यह वर्ल्ड कप अपने नाम किया है.

जहां भारत ने इसके पहले संस्करण को 2007 में जीता था. वहीं पाकिस्तान ने 2009 में यह ट्रॉफ़ी अपने नाम की.

वहीं इंग्लैंड ने 2010 में इस टूर्नामेंट को जीत कर पहली बार किसी भी आईसीसी वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था.

लिहाज़ा इस बार इन तीनों में से जो भी टीम इस ट्रॉफ़ी पर क़ब्ज़ा करेगी वो उसके लिए इस प्रतिष्ठित ख़िताब को अपने नाम करने का दूसरा मौक़ा होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)