WPL फ़ाइनल: मुंबई और दिल्ली के फ़ाइनल का वो विकेट जिसने मैच की तस्वीर काफ़ी हद तक बदल दी

मुंबई इंडियंस

इमेज स्रोत, ANI

पहली बार हुए महिला प्रीमियर लीग का ख़िताब मुंबई इंडियंस ने जीत लिया है.

मुंबई और दिल्ली दोनों ही टीमों के पास इतिहास में नाम दर्ज कराने का मौका था.

टॉस जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की तरफ़ से कप्तान मेग लैनिंग और शफ़ाली वर्मा भी जीत सोचकर ही पिच पर उतरे थे.

टूर्नामेंट की टॉप 10 बल्लेबाज़ों में सबसे ज़्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाली शफ़ाली ने आते ही अपने इरादे जता दिए थे. दूसरे ही ओवर में इसी वॉन्ग को एक चौका और एक छक्का शफ़ाली जड़ चुकी थीं, लेकिन तीसरी फ़ुलटॉस बॉल पर कैच थमा बैठीं.

एक तरफ़ मुंबई इंडियंस की खिलाड़ी और फ़ैंस इस विकेट का जश्न मना रहे थे, लेकिन दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग और शफ़ाली दोनों को लग रहा था कि ये नो बॉल है.

थर्ड अंपायर ने भी मुंबई इंडियंस के पक्ष में फ़ैसला सुनाया.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

'नो बॉल' या नहीं?

शफ़ाली वर्मा के आउट होने के वीडियो को देखें तो वो अपनी क्रीज़ में जमी नज़र आती हैं और गेंद कहीं स्टंप के पीछे जाती दिखती है.

क्रिकेट के नियमों के अनुसार अगर गेंदबाज़ की कोई गेंद वेस्ट हाइट (कमर की ऊंचाई) से ऊपर हो तो अंपायर उसे नो बॉल क़रार देता है.

ऐसे में सोशल मीडिया पर कई फ़ैंस भी अंपायर के फ़ैसले के ख़िलाफ़ नाराज़गी जताते दिखे.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

शफ़ाली चार बॉल पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इसी ओवर में शफ़ाली की जगह आई ऐलिस कैप्सी भी फ़ुलटॉस गेंद पर बिना खाता खोले कैच थमा बैठीं.

इसके बाद से विकेट गिरने का क्रम आख़िरी के कुछ ओवरों तक चला.

आख़िर के ओवरों में शिखा पांडे और राधा यादव की जोड़ी ने कमाल दिखाया और दिल्ली कैपिटल्स को 131 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ़ से कप्तान मेग लैनिंग ने सबसे ज़्यादा 35 रन बनाए. शिखा पांडे ने एक छक्के और तीन चौके के दम पर 27 रन बनाए. वहीं राधा यादव ने 2 छक्के और 2 चौके की बदौलत 27 रन बनाए.

शफ़ाली वर्मा

बेहतरीन फ़ॉर्म में थीं शफ़ाली वर्मा

महिला प्रीमियर लीग के फ़ाइनल मुक़ाबले में सबकी निगाहें शफ़ाली वर्मा पर थीं.

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान लेन मैनिंग ने जहां फ़ाइनल के पहले ये कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि शफ़ाली विस्फ़ोटक पारी खेलेंगी. वहीं हरमनप्रीत कौर ने भी शफ़ाली का नाम लेते हुए कहा था कि दिल्ली के सलामी बल्लेबाज़ों के लिए रणनीति तैयार है.

टूर्नामेंट में शफ़ाली ने कुल 9 मैच में 185.29 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए. आरसीबी के ख़िलाफ़ उन्होंने ताबड़तोड़ 84 रन बनाए थे जो कि इस टूर्नामेंट में उनका सर्वाधिक स्कोर है.

नैट सिवर-ब्रंट के दम पर मिली जीत

दिल्ली कैपिटल्स की पारी में जिस तरह से विकेट गिर रहे थे, उसे देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि टीम सम्मानजनक स्कोर तक भी पहुंच सकेगी. लेकिन आख़िरी ओवरों में शिखा पांडे और राधा यादव ने तेज़ी से रन जुटाए. दोनों ने ही 27-27 रनों का योगदान दिया.

132 रन के लक्ष्य का पीछा करना मुंबई इंडियंस के लिए भी आसान नहीं नज़र आ रहा था. दूसरे ही ओवर में यास्तिका भाटिया चार रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं.

लेकिन इसके बाद से कप्तान हरमनप्रीत और नैट सिवर-ब्रंट ने अच्छी साझेदारी की. हरमनप्रीत कौर के आउट हो जाने के बाद ब्रंट टिकी रहीं और आख़िरकार जीत दिलाकर नाबाद लौटीं. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

इस टूर्नामेंट में मेग लैनिंग के बाद ब्रंट ने सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 10 मैचों में 332 रन बनाए हैं, जिनमें तीन अर्धशतक शामिल है.

नैट सिवर-ब्रंट

मेग लैनिंग को ऑरेंज कैप

मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स टीम भले ही फ़ाइनल हार गई हो, लेकिन मेग ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है और ऑरेंज कैप हासिल किया है. मेग ने 9 मैचों में सबसे ज़्यादा 345 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं.

मेग लैनिंग

हेली मैथ्यूज़ को हासिल हुआ पर्पल कैप

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

मुंबई इंडियंस की हेली मैथ्यूज़ को उनके शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए 'मोस्ट वैलुएबल प्लेयर ऑफ़ द सीज़न' घोषित किया गया. इसी के साथ मैथ्यूज़ के पास ही पर्पल कैप भी है. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 16 विकेट चटकाए. साथ ही बल्लेबाज़ी के मामले में भी वो पांचवे स्थान पर रहीं. हेली मैथ्यूज ने टूर्नामेंट में 271 रन बनाए.

ये भी पढ़ें:-

(कॉपी - अभय कुमार सिंह)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक,ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)