सूर्यकुमार यादव से कोच द्रविड़ ने क्यों पूछा, 'मुझे खेलते नहीं देखा होगा'

सूर्य कुमार यादव

इमेज स्रोत, ANI

भारत के ट्वेंटी-20 कप्तान हार्दिक पांड्या के मुताबिक़, सूर्यकुमार यादव 'हर किसी को हैरान कर रहे हैं.'

श्रीलंका के ख़िलाफ़ राजकोट में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में सिर्फ़ 51 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी में जो शाट्स खेले, उन पर फैन्स ही नहीं, क्रिकेट खिलाड़ी और एक्सपर्ट भी फ़िदा हैं.

हार्दिक पांड्या ने कहा, "वो जो शॉट खेलते हैं, अगर मैं उनके ख़िलाफ़ गेंद डालने वाला बॉलर होता तो मेरा दिल टूट जाता."

साल 2023 में भारत की ओर से पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने वाले सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाज़ी का विश्लेषण करते हुए समीक्षक हर्षा भोगले एक कदम आगे चले गए.

उन्होंने कहा, "ऐसे बहुत से लोग नहीं होंगे जिन्होंने ख़्वाब में भी ऐसी बल्लेबाज़ी की हो."

सबसे ज़्यादा तारीफ़ भारतीय पारी के 13वें ओवर में उनके बल्ले से निकले शॉट की हो रही है. गेंदबाज़ थे दिलशान मधुशंका.

इस ओवर की दूसरी गेंद पर सूर्य कुमार यादव ने शॉर्ट फ़ाइन लेग पर छक्का जड़ा.

फ़्लिक शॉट खेलते हुए सूर्यकुमार यादव गिर पड़े लेकिन जिस अंदाज़ में उन्होंने गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा, उसने लोगों को उनका मुरीद बना दिया. इस तरह का शॉट सूर्य कुमार यादव का 'ट्रेड मार्क' बनता जा रहा है.

सूर्य कुमार यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

टी-20 इंटरनेशनल में तीन शतक जमा चुके सूर्यकुमार यादव को कई लोग 'स्काई' (SKY) और 'मिस्टर 360 डिग्री' जैसे नायाब नाम से पुकारने लगे हैं.

क्रिकेट के आंकड़ों पर नज़र रखने वाले रजनीश गुप्ता ने ट्विटर पर लिखा, "टी-20 में एक से ज़्यादा शतक लगाने, 40 से ज़्यादा औसत और 175 से ज़्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले एक ही खिलाड़ी हैं. सूर्य कुमार यादव."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

सूर्यकुमार यादव की पारी ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ आखिरी टी-20 मैच में भारत की जीत को आसान बना दिया. भारतीय टीम सिरीज़ 2-1 से जीतने में कामयाब रही.

कोच के साथ दिलचस्प बातचीत

इस मैच के बाद से सूर्यकुमार यादव ट्विटर के टॉप ट्रेंड में हैं. सबसे ज़्यादा चर्चा उस बातचीत की हो रही है, जो मैच के बाद उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ के साथ की.

इस बातचीत को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. बातचीत का ये वीडियो करीब डेढ़ मिनट लंबा है.

बीसीसीआई टीवी के इस वीडियो में राहुल द्रविड़ और सूर्यकुमार यादव हल्के फुल्के अंदाज़ में बात करते दिख रहे हैं.

इसमें द्रविड़ न सिर्फ़ सूर्यकुमार यादव की तारीफ़ कर रहे हैं, बल्कि तकनीकी तौर पर मजबूत मानी जाती रही अपनी बल्लेबाज़ी शैली पर 'चुटकी' भी ले रहे हैं.

सूर्य कुमार यादव

इमेज स्रोत, ANI

सूर्य कुमार और द्रविड़ में क्या बातचीत हुई?

द्रविड़ वीडियो में अपनी और सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाज़ी शैली की तुलना करते हुए दिखे.

द्रविड़ ने कहा, ''यहां जो मेरे साथ हैं, उन्होंने निश्चित तौर पर बचपन में मुझे खेलते हुए नहीं देखा होगा.''

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

राहुल द्रविड़ ने ये बात हंसते हुए कही.

इस पर सूर्यकुमार यादव ने भी हंसते हुए कहा, ''नहीं, ऐसा नहीं है. मैंने आपको काफ़ी देखा है.''

अपनी शास्त्रीय बल्लेबाज़ी शैली को लेकर मज़ाकिया अंदाज़ में द्रविड़ ने कहा, ''मुझे यक़ीन है कि आपने मुझे देखा होगा. ज़रूर देखा होगा.''

उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, ''पिछले साल मैंने जैसा प्रदर्शन किया, उसका आनंद लिया और फिर से वही करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं जब भी बल्लेबाज़ी करने जाता हूं, उसका लुत्फ़ लेने की कोशिश करता हूं. मैं जहां तक संभव होता है, ख़ुद को अपने खेल के ज़रिए अभिव्यक्त करने की कोशिश करता हूं.''

सूर्य कुमार यादव

इमेज स्रोत, ANI

बताया फिटनेस का राज़

बातचीत को आगे बढ़ाते हुए द्रविड़ ने उनसे फ़िटनेस और डाइट को लेकर सवाल पूछा और दो साल पहले बेंगलुरु के एनसीए में हुए यादव के 'यो यो टेस्ट' को भी याद किया.

इसके जवाब में यादव ने कहा, ''मेरे पिता इंजीनियर हैं और मेरे परिवार में खेल का कोई इतिहास नहीं है. ऐसे में उन्हें मेरे भीतर स्पार्क दिखाने और पुश करने के लिए मुझे अलग हटकर करना होता है. उन्होंने मेरे लिए काफ़ी त्याग किया है. शादी के बाद मेरी पत्नी ने भी मुझे फ़िट रखने और न्यूट्रिशन के लिए काफ़ी मेहनत की.''

उन्होंने बेंगलुरु के उस फ़िटनेस टेस्ट को अपने जीवन का टर्निंग प्वाइंट बताया. जब वो टेस्ट हुआ था तब एनसीए के प्रमुख राहुल द्रविड़ थे.

द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव के हमेशा हंसते रहने की और दूसरों को प्रोत्साहित करने की आदत की भी तारीफ़ की. द्रविड़ ने उम्मीद जताई कि आने वाले वक़्त में सूर्य कुमार यादव की ऐसी ही और भी पारियां देखने को मिलेंगी.

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सिरीज़ 10 जनवरी से शुरू हो रही है. सूर्यकुमार यादव वनडे टीम में भी शामिल हैं.

कॉपी: चंदन शर्मा

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)