2022 की नाकामियों के बाद भारतीय क्रिकेट से 2023 में कितनी उम्मीदें?

भारतीय क्रिकेट टीम 2022

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, चंद्रशेखर लूथरा
    • पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

साल बीतते बीतते भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे बड़ी ख़बर ऋषभ पंत के सड़क हादसे के रूप में आई.

राहत की बात यह है कि वे पूरी तरह से ख़तरे से बाहर हैं और तीन महीनों के अंदर उनके मैदान में वापसी की उम्मीद की जा रही है.

इस हादसे से पहले भारतीय टीम ने साल का समापन बांग्लादेश को टेस्ट सिरीज़ में 2-0 से हराकर किया.

इस नतीजे से पहले भारतीय टीम सिरीज़ के दौरान किन मुश्किलों का सामना कर रही थी, इसका अंदाज़ा नहीं होता.

लेकिन टेस्ट सिरीज़ से पहले तीन वनडे मैचों की सिरीज़ में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

दरअसल, भारतीय क्रिकेट के लिए 2022 मिला जुला रहा है, जहां बड़े टूर्नामेंट में टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी, लेकिन किसी देश के ख़िलाफ़ सिरीज़ में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा.

टी-20 में टीम का खेल अच्छा रहा है, लेकिन टीम वर्ल्ड टी-20 कप में सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गयी.

इस फॉर्मेट में भारतीय टीम नौ द्विपक्षीय सिरीज़ जीतने में कामायब रही. इस दौरान टीम केवल दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ टी-20 सीरीज़ नहीं जीत सकी.

पांच मैचों की सिरीज़ के पांचवें मैच में बारिश के चलते सिरीज़ 2-2 से बराबर रही थी.

भारतीय क्रिकेट टीम 2022

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, कार हादसे में ऋषभ पंत का घायल होना टीम इंडिया के लिए साल की सबसे बुरी ख़बर

सारे अनुमान फीके पड़ गए

बीते साल भारतीय क्रिकेट फैंस को कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की जोड़ी से ढेरों उम्मीदें थी. रणनीति के मुताबिक कुछ परिणाम भी मिले वहीं कुछ खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दिल भी जीता.

विराट कोहली ज़ोरदार वापसी करने में कामयाब रहे जबकि सूर्य कुमार यादव, बैटिंग किंग के तौर पर उभरे. ईशान किशन ने बांग्लादेश में वनडे क्रिकेट का सबसे तेज़ दोहरा शतक जमाया.

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ओवल में छह विकेट चटकाए. हार्दिक पांड्या ने अपने ऑलराउंड क्षमता में कहीं बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन मोटे तौर पर भारतीय क्रिकेट के लिए पिछला साल अप्रत्याशित रहा, यानी सारे अनुमान फीके पड़ गए.

भारतीय क्रिकेट टीम 2022

इमेज स्रोत, PANKAJ NANGIA

इमेज कैप्शन, उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे कप्तान रोहित शर्मा

कप्तानी में रोहित ने किया निराश

विराट कोहली ने 2021 के वर्ल्ड टी-20 के बाद टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. उसके बाद उन्हें वनडे टीम से इस्तीफ़ा देना पड़ा था. तब कप्तानी रोहित शर्मा को मिली और उम्मीद जताई गई कि रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग वाली कप्तानी की कामयाबी को जारी रखेंगे.

यह उम्मीद इसलिए भी बढ़ गई क्योंकि टीम के कोच दो दशक लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके राहुल द्रविड़ थे.

फरवरी, 2022 में रोहित की कप्तानी में टीम ने वेस्टइंडीज़ को टी-20 और वनडे सिरीज़ में हराया. इसके बाद फरवरी और मार्च में श्रीलंका को हराया.

इसके बाद रोहित की फिटनेस की समस्या उभर आयी. दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ सिरीज़ के दौरान वे मांसपेशियों में खिंचाव के चलते टीम से दूर रहे. तब शायद ही लोगों को यक़ीन रहा होगा कि 2022 के अंत तक टीम इंडिया सात कप्तानों को देखेगी.

हालांकि कुछ विश्लेषकों ने यह चिंता ज़रूर जताई थी कि विराट कोहली के इस्तीफ़े से टीम में अस्थिरता का दौर शुरू हो सकता है.

इसके बाद रोहित शर्मा को फ़िटनेस, टीम प्रबंधन के साथ संयोजन और चयन समिति से समन्वय बिठाने में संघर्ष करना पड़ा.

भारतीय क्रिकेट टीम ने 2022 में कुल 71 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें रोहित शर्मा केवल 39 मैच में हिस्सा ले पाए. 32 मैचों वे अनफ़िट होने और वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते नहीं खेल पाए.

भारतीय क्रिकेट में बीते साल चार खिलाड़ियों को टेस्ट कप्तानी का मौका मिला जबकि पांच खिलाड़ी सीमित ओवर के क्रिकेट में कप्तानी करते नज़र आए.

एशिया कप के दौरान पाकिस्तान और श्रीलंका से हारने के बाद जब भारतीय टीम सुपर फोर राउंड से बाहर हुई तो रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल भी उठे.

भारतीय क्रिकेट टीम 2022

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, साल के बेहतरीन परफॉर्मर्स में से एक हार्दिक पंडया

हार्दिक पांड्या को मिली तगड़ी चुनौती

2022 की शुरुआत में आईपीएल में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाकर हार्दिक ने ये संकेत दे दिया था कि वे अब जिम्मेदारी संभालने को तैयार हैं. चोट के चलते ही रोहित शर्मा बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दिसंबर में टेस्ट और वनडे सिरीज़ में हिस्सा नहीं ले पाए.

नए साल में हार्दिक पांड्या को टी-20 टीम की कप्तानी मिल चुकी है. जबकि वनडे क्रिकेट में उन्हें टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है. इस बात की आशंका ज़्यादा है कि रोहित शर्मा सफेद गेंद वाली क्रिकेट में लंबे समय तक कप्तानी नहीं कर पाएंगे.

हालांकि बीसीसीआई ने अभी केवल टी-20 का कप्तान बदला है, लेकिन इसे संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी वह प्रॉमिस था, जो पूरा नहीं हुआ. अब देखना होगा कि 2023 में यह ज़िम्मेदारी कब तक उनके नाम रहती है.

भारतीय क्रिकेट टीम 2022

इमेज स्रोत, ISHWER CHAND

इमेज कैप्शन, हादसे के बाद कुछ महीने क्रिकेट मैदान से दूर रहेंगे ऋषभ पंत

पंत का हादसा और चुनौती

वैसे बीता साल भारतीय क्रिकेट के लिए ऋषभ पंत के सड़क हादसे और उनके बाल बाल बच जाने के लिए ही याद किया जाएगा. साल के अंतिम दिनों में हुए हादसे की वजह से 2023 के शुरुआती महीनों में वे क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे.

2022 की शुरुआत में ऋषभ पंत का बल्ला हर फॉर्मेट में रन बटोर रहा था. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैनचेस्टर वनडे में नाबाद 125 रन बनाकर जीत दिलाई थी. पंत की वो पारी तीन मैचों की सिरीज़ में भारत का स्कोर 2-1 रखने में निर्णायक साबित हुई थी.

टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन कहीं ज्यादा बेहतर था. छह टेस्ट मैचों में उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 64 से ज़्यादा का रहा. उन्होंने विदेशी पिचों पर मुश्किल परिस्थितियों में दो शतक जमाए.

पहला शतक उन्होंने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ भारत की दूसरी पारी में बनाया. इसके बाद दूसरा टेस्ट शतक उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी बनाया, जहां उन्होंने 146 रन बनाए.

दूसरी पारी में उनके बल्ले से 57 रन निकले. दुर्भाग्य ये रहा कि भारत इन दोनों टेस्ट मैचों में जीत हासिल नहीं कर सका.

लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम प्रबंधन ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों में ऋषभ को बेंच पर बिठाए रखा. सेमीफ़ाइनल से पहले उन्हें केवल एक मैच में हिस्सा लेने का मौका मिला.

मौके का पूरा फायदा नहीं उठा पाए कार्तिक

दूसरी तरफ़ अविश्वसनीय ढंग से 37 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक दिए गए मौका का पूरा फ़ायदा नहीं उठा पाए. वे ना केवल बल्ले से नाकाम रहे, बल्कि विकेट के पीछे भी उन्होंने मौके गंवाए.

ऐसे में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों के लिए मुश्किल समय है. एक तो पंत चोटिल होकर कुछ महीनों के लिए मैदान से दूर हैं, दूसरी ओर कार्तिक इस उम्र में भारतीय क्रिकेट का भविष्य नहीं हो सकते.

ऐसे में सबकी नज़र ईशान किशन पर टिकती है जो ओपनर बल्लेबाज़ के तौर पर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरा शतक बना चुके हैं. उन्होंने इस होड़ में संजू सैमसन के दावे पर बढ़त हासिल कर ली है.

भारतीय क्रिकेट टीम 2022

इमेज स्रोत, RAMSEY CARDY

इमेज कैप्शन, सबसे कम उम्र में सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने वाले क्रिकेटर बने ईशान

ईशान किशन का दोहरा शतक

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दोहरा शतक जमाकर ईशान किशन ने टीम में अपना दावा मज़बूत कर लिया है. उन्होंने महज 131 गेंदों पर 210 रन बनाए.

भारत इस मैच से पहले ही सिरीज़ गंवा चुका था लेकिन महज 126 गेंदों पर उन्होंने दोहरा जमाकर वनडे क्रिकेट का सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाया.

उन्होंने ये शतक 24 साल 145 दिन की उम्र में लगाया. इस लिहाज से वो वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बैट्समैन बन गए हैं.

ईशान को 2023 के शुरुआती महीनों में पंत की जगह मौका मिलने की उम्मीद है. ऐसे में उनकी दावेदारी वर्ल्ड कप के लिए भी बढ़ेगी.

जब तक ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट होकर टीम में वापसी करेंगे तब तक संभवत वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए बहुत समय नहीं बचेगा.

हार्दिक पांड्या

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या टीम का सबसे बड़ा स्टार

बीसीसीआई के लिए 2023 की सबसे बड़ी चुनौती, वनडे क्रिकेट के लिए वैसा कप्तान तलाशने की है, जो लंबे समय तक ज़िम्मेदारी निभाए. इसके अलावा टीम प्रबंधन 2024 की वर्ल्ड टी-20 की तैयारियों के सिलसिले में फुलटाइम टी-20 का कप्तान भी चाहता है.

हार्दिक पांड्या इन दोनों के लिए दावेदार दिखते हैं और यही वजह है कि बीसीसीआई ने उन्हें नए साल में तीन जनवरी से श्रीलंका के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ की कप्तानी भी सौंप दी है.

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाने के अलावा पांड्या ने 15 मैचों में चार अर्धशतक के साथ 487 रन बनाए और आठ विकेट भी चटकाए. इसके बाद ही टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर उनका दावा मज़बूत हुआ.

27 साल के पांड्या को वनडे क्रिकेट का उपकप्तान भी बनाया गया है. ऐसे में लगता है कि बीसीसीआई प्रबंधन उन्हें आने वाले दिनों में वनडे क्रिकेट की कमान भी थमा सकता है.

वैसे नए साल में रोहित शर्मा भले टी-20 खेलते नज़र आए लेकिन संकेत तो यही है कि 2024 की वर्ल्ड टी-20 के संभावितों में वे ना हों. विराट कोहली और केएल राहुल पहले से ही टी-20 टीम में नहीं हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम 2022

इमेज स्रोत, QUINN ROONEY, GETTY

इमेज कैप्शन, 2022 में भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी सनसनी सूर्य कुमार यादव

साल की सनसनी साबित हुए सूर्य कुमार यादव

साल 2022 में भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी सनसनी साबित हुए सूर्य कुमार यादव. उनके शानदार खेल के चलते ही श्रीलंका के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ के लिए उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया है.

उन्हें टीम में शामिल हुए अभी दो साल भी नहीं हुए हैं लेकिन उन्होंने अपने खेल से फैंस का दिल जीता है. अब तक 42 टी-20 मैचों में उन्होंने 180 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट और करीब 44 की औसत से 1408 रन बनाए हैं.

दाहिने हाथ से बल्लेबाज़ी करने वाले सूर्य कुमार यादव की बल्लेबाज़ी की तुलना एबी डिविलियर्स से भी की जाती है. वे मैदान के किसी भी कोने में शाट्स खेल सकते हैं.

टी-20 में उनके बल्ले से अब तक दो शतक और 12 अर्धशतक निकल चुके हैं. साल 2022 में 31 मैचों में 1164 रन के साथ वे सबसे ज़्यादा रन बटोरने वाले बल्लेबाज़ हैं. उनके दोनों शतक बीते साल विदेशी पिचों पर आए हैं.

30 साल की उम्र के बाद उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि वे मिले मौके को भुनाना अच्छी तरह से जानते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम 2022

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम, जिसने रिकार्ड पांच बार वर्ल्ड कप जीता

कहां टिकेंगी नजरें?

बीते साल भारत की अंडर 19 टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार भारत को वर्ल्ड कप दिलाया. दुनिया की कोई और टीम इतनी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप हासिल नहीं कर सकी है.

पहले भी अंडर-19 के सितारे टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाते रहे हैं, ऐसे में 2023 में देखना होगा कि अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन का कौन खिलाड़ी सीनियर टीम तक पहुंचता है.

लेकिन नए साल में सबकी नज़रें आईपीएल पर टिकी होंगी. पिछले साल के अंतिम सप्ताह में कोच्चि में आयोजित मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन के लिए पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रूपये ख़र्च किए.

सैम अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन को 17.5 करोड़ रुपये दिए हैं जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स के लिए 16.25 करोड़ रुपये ख़र्चे हैं.

हालांकि आईपीएल का इतिहास बताता है कि करोड़ों में बिकने वाले खिलाड़ी अपनी टीम को आईपीएल का ख़िताब नहीं दिला पाते. ऐसे में इस बार क्या होता है, इस पर भी लोगों की नज़रें टिकी होंगी.

भारतीय क्रिकेट टीम 2022

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर मैच फीस मिलेगी

इन सबके अलावा बीता साल, महिला क्रिकेट में बड़ा बदलाव लेकर आया. एक तरफ़ मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी सीनियर क्रिकेटरों ने खेल को अलविदा कहा तो दूसरी ओर बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट के मैचों की मैच फीस को पुरुषों की क्रिकेट टीम जितना करने का फ़ैसला लिया.

नए साल के दूसरे महीने में ही महिला क्रिकेट वर्ल्ड टी-20 का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में होना है, जहां हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ज़ोरदार दावेदारी पेश करेगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)