महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप: टूर्नामेंट में भले बने कई स्टार, लेकिन जलवा तो फ़ातिमा का है

फ़ातिमा, बिस्माह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अपनी मां बिस्माह के साथ फ़ातिमा.
    • Author, स्टीफ़न शे​मिल्ट
    • पदनाम, बीबीसी स्पोर्ट

यदि आप अभी न्यूज़ीलैंड में चल रहे महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप को देखेंगे, तो आपको मालूम होगा कि इस टूर्नामेंट के कई स्टारों में से एक सात महीने की एक बच्ची भी है.

वेस्ट इंडीज़ की ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन अपने शानदार कैचों से, दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल अपनी तेज़ गेंदों से, तो ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेगन लैनिंग अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से इस विश्व कप की स्टार बनी हुई हैं. लेकिन इनके साथ पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ़ की क़रीब सात महीने की बेटी फ़ातिमा भी सुर्ख़ियों में शामिल हैं.

पाकिस्तान पर जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने फ़ातिमा के साथ जो तस्वीरें खिंचवाई वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. दोनों देशों के बीच जारी राजनीतिक तनाव के बीच ऐसी तस्वीरें लोगों को सुकून जैसी लगीं.

बिस्माह के लिए मां होने के साथ-साथ अपनी टीम का भी नेतृत्व संभालना वाक़ई तारीफ़ के लायक है. वो भी तब जब उन्होंने पिछले अगस्त में ही अपनी बच्ची को जन्म दिया.

2020 के अंत में जब वो गर्भवती हुईं तो बिस्माह ने सोचा कि अब उनका इंटरनेशनल करियर ख़त्म हो गया. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मैटरनिटी पॉलिसी और कोच डेविड ​हेम्प के प्रोत्साहन से वो टीम में वापसी करने में कामयाब रहीं. महिला खिलाड़ियों के लिए उनकी वापसी बहुत प्रेरणादायी है.

इस बारे में बीबीसी से हुई बातचीत में बिस्माह मारूफ़ ने कहा, "मेरे जीवन में वो बहुत ख़ूबसूरत लम्हा था, लेकिन पेशे से जुड़ी अनिश्चितताओं को देखते हुए वो बात काफ़ी डराने वाली थी."

वो कहती हैं, "मैं नहीं जानती थी कि आगे क्या होगा. उस वक़्त तो यही लगा कि मेरा करियर अब ख़त्म हो गया."

आठ हफ़्ते की गर्भवती होने का राज़ उन्होंने जब अपने कोच डेविड हेम्प से साझा किया तो उसके कुछ पहले तक वो घरेलू टी20 मैच खेल रही थीं.

क्रिकेट

इमेज स्रोत, Twitter/@maroof_bismah

इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ़ की टीम में फिर से वापसी करने में पीसीबी की नई आई पॉलिसी का बड़ा योगदान रहा.

हेम्प इस बारे में बताते हैं,"एक तरफ वो बहुत निराश थीं, तो दूसरी तरफ बहुत उत्साहित भी थीं. हालांकि बतौर खिलाड़ी वो शायद सोच रही थीं कि उनके कई काम अभी पूरे होने बाक़ी हैं."

उस वक़्त, बिस्माह को नहीं मालूम था कि पीसीबी जल्द ही 'पैरेंटल पॉलिसी' (मां-बाप बनने पर मिलने वाली सुविधाओं से जुड़ी नीति) लेकर आने वाला है.

इसमें व्यवस्था की गई कि मां-बाप बनने पर खिलाड़ियों का मौजूदा वेतन अगले एक साल तक बरक़रार रहेगा और बच्चे की देखभाल करने के लिए एक शख़्स को साथ में रहने की अनुमति दी जाएगी और उनका ख़र्च भी पीसीबी ही उठाएगा.

पीसीबी के इतने सहयोग के बाद भी उन्होंने जब अप्रैल 2021 में क्रिकेट से ब्रेक लेने का एलान किया, तो उन्हें भरोसा नहीं था कि वो विश्व कप से पहले सही वक़्त पर टीम में वापसी करने में कामयाब होंगी.

कोच डेविड हेम्प ने बताया, "मैंने उनसे कहा कि विश्व कप उनका लक्ष्य होना चाहिए, लेकिन वो चिंतित थीं."

हेम्प बताते हैं, "वो पूछ रहीं थीं कि क्या वो अपनी जगह फिर से हासिल करने और रन बनाने में सफल होंगी. इसे लेकर मुझे कोई संदेह नहीं था. मैं उन्हें देखकर इतना तो जान गया था कि उनके अंदर अभी काफ़ी खेल बचा हुआ है."

क्रिकेट

इमेज स्रोत, PCB

इमेज कैप्शन, अपनी मां बिस्माह के साथ फ़ातिमा.

बिस्माह ने जब अपनी बच्ची को जन्म दिया तो उसके बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी. उनकी इस पोस्ट पर 30 हज़ार से अधिक जवाब आए.

कोच डेविड हेम्प ने पाया कि एक महीने बाद ही बिस्माह हफ़्ते में तीन या चार बार जिम जाने लगी थीं. हेम्प बताते हैं, "मैंने उनसे पूछा कि वो बल्लेबाज़ी कब शुरू करेंगी, तो उन्होंने कहा कि अभी नहीं, जब शरीर से अच्छा महसूस करेंगी तभी बल्लेबाज़ी करेंगी."

"उन्होंने दिसंबर से बल्लेबाज़ी करनी शुरू की, लेकिन मेरा मानना है कि उन्हें भरोसा नहीं था कि वो विश्व कप में खेल पाएंगी."

विश्व कप में खेलने का उनका सपना तब हक़ीक़त बनने लगा, जब जनवरी में उन्होंने कुछ प्रैक्टिस मैचों में भाग लिया. हालांकि इस दौरान वो मैच में ब्रेक लेकर फ़ातिमा को स्तनपान भी करा रही थीं.

फ़रवरी में जब उनके न्यूज़ीलैंड जाने का वक़्त आया, तो वो अपनी मां को साथ लेकर गईं. वो कहती हैं कि उनके लिए विश्व कप का मतलब होता है दो सबसे बढ़िया म​हीने. लेकिन इसके लिए उनके इं​जीनियर पति इतना वक़्त नहीं निकाल सके.

वैसे इस विश्व कप में बिस्माह अकेली मां नहीं हैं. इस बार बिस्माह सहित ऐसी 8 महिला खिलाड़ी खेल हैं, जो मां भी हैं. यह आंकड़ा बता रहा है कि समय के साथ महिला खिलाड़ियों के लिए माहौल बेहतर हो रहा है, जिससे कि वे खेल के साथ अपनी निजी ज़िंदगी भी संभाल सकें.

दक्षिण अफ्रीका की ओपनर लिज़ेल ली की पत्नी (वो समलैंगिक रिश्ते में हैं) ने विश्व कप शुरू होने के केवल दो हफ़्ते पहले एक बेटे को जन्म दिया.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

कोच डेविड हेम्प कहते हैं, "फ़ातिमा के साथ खिलाड़ियों का व्यवहार कमाल का रहा है. बिस्माह को आराम देने के लिए वे फातिमा को घुमाने लेकर जाती है. मेरी चिंता ये थी कि ड्रेसिंग रूम में बच्चे के रहने पर खिलाड़ियों का ध्यान भंग हो सकता है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बल्कि हुआ ये कि उसके चलते वहां का तनाव कम करने में मदद मिली और माहौल शांत और सामान्य बना रहा."

वास्तव में वहां फ़ातिमा के रहने से दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मिली हार से उबरने में टीम को मदद मिली. कोच हेम्प कहते हैं, "जब एक बच्चा मुस्कराता है तो उससे निराशा और हताशा दूर हो जाती है."

फ़ातिमा के होने से टीम को जहां लाभ हुआ, वहीं उनकी मां बिस्माह को ठीक से नींद पूरी न होने की चुनौती से जूझना पड़ता है, जो हर नई बनी मां के साथ होता है.

हेम्प ने बताया, "नींद न पूरी होने की समस्या उनके साथ रही, लेकिन उन्होंने कोई शिक़ायत नहीं की. सुबह में नाश्ते के वक़्त जब बिस्माह से मिलते हैं, तो वो थोड़ी थकी मालूम पड़ती है. उनसे जब पूछिए कि नींद कैसी रही लेकिन वो कुछ नहीं कहतीं."

इसके बावजूद बिस्माह के नेतृत्व में पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज़ की टीम को हराया, जो विश्व कप में पिछले 13 सालों में पहली जीत थी. गुरुवार को उनकी टीम क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड को हराने की कोशिश करेगी."

फ़ातिमा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अपनी नानी के साथ बैठी फ़ातिमा खिलौने से खेलते हुए.

इंग्लैंड की बल्लेबाज़ सोफिया डंकले ने बताया, "मैं नन्ही सी फ़ातिमा को गले लगाना चाहूंगी क्योंकि वो बहुत प्यारी है. इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि किसी बच्चे से मिलकर क्रिकेट खेलने का अनुभव कैसा होता है."

केवल डंकले अकेली नहीं हैं जो फ़ातिमा से मिलने को बेताब नहीं हैं. कोच हेम्प कहते हैं कि खेल ख़त्म होने के 15 से 20 मिनट के भीतर ही विपक्षी खिलाड़ी चेंजिंग रूम में पूछती हैं कि फातिमा कहां है.

वो कहते हैं, "हमने जो भी मैच खेले हैं, उसके बाद हर कोई बेबी फ़ातिमा के साथ तस्वीरें खिंचवाना चाहता है."

बहरहाल फ़ातिमा अभी नई ​मिली लोकप्रियता का लुत्फ़ उठा रही हैं. बिस्माह कहती हैं, "वो कैमरे को एंजॉय कर रही है. बाद में जब वो अपनी तस्वीरें देखेगी तो विश्व कप में अपनी मां के साथ ख़ुद को देखकर काफ़ी ख़ुश होगी."

बिस्माह कहती हैं, "वो स्टार है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)