ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप: रोहित शर्मा ख़ुद से ख़फ़ा, केएल राहुल पर बरसे फ़ैन

इमेज स्रोत, Getty Images
ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में लगातार दो जीत मिलें तो किसी टीम और उसके समर्थकों की प्रतिक्रिया कैसी होगी?
अगर ये मौजूदा वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही भारतीय टीम हो तो जवाब देने के पहले माथापच्ची ज़रूरी हो सकती है.
टीम और समर्थकों के बीच जितनी 'खुशी' है, उतनी 'शिकायतें' भी हैं. सबसे ज़्यादा शिकवा ओपनिंग जोड़ी से है. ओपनिंग जोड़ी के एक किरदार रोहित शर्मा से दूसरे कम वो ख़ुद ही ज़्यादा ख़फ़ा हैं.
वहीं, दूसरे शख्स केएल राहुल से टीम इंडिया के फैन्स नाखुश हैं. लगातार दो मैचों में राहुल की नाकामी फैन्स को इस कदर खल रही है कि नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ गुरुवार को सस्ते में आउट होते ही 'ट्रोल्स' उन पर टूट पड़े.
केएल राहुल जितनी देर में आउट होकर पैवेलियन लौटे, उतने ही वक़्त में वो ट्विटर और दूसरी सोशल मीडिया साइट्स के टॉप ट्रेंड में आ गए.
ट्विटर पर कुछ यूज़र ने उन्हें 'टीम पर बोझ' बताया तो कुछ उन्हें 'प्लेइंग इलेवन से बाहर' करने की मांग करने लगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
टीम पर बोझ राहुल?
राहुल से फैन्स की शिकायत की वजह है, टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में उनकी नाकामी.
केएल राहुल गुरुवार को नीदरलैंड्स की कमज़ोर मानी जा रही टीम के ख़िलाफ़ 12 गेंद में सिर्फ़ नौ रन बना सके. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वो सिर्फ़ चार रन बना पाए थे.
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ राहुल दूसरे ओवर में आउट हुए और भारत को पहला झटका सिर्फ़ सात रन के स्कोर पर लग गया. वहीं, नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ वो 12 मिनट क्रीज़ पर रुके और तीसरे ओवर में आउट हुए. तब भारत का स्कोर था 11 रन.
पाकिस्तान के मैच के उलट गुरुवार को राहुल की नाकामी टीम इंडिया को ज़्यादा नहीं खली.
लेकिन फैन्स उन पर रहम करने को तैयार नहीं थे.
पैशनेट फैन नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, "केएल राहुल का ज़बरदस्त फैन होने के नाते कहूंगा कि उनका समय पूरा हो गया है, उन्हें ड्रॉप कर दीजिए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की सलाह कई फैन्स ने दी. कुछ ने उनकी जगह ऋषभ पंत को शामिल किए जाने का सुझाव दिया.
अविरल वर्मा नाम के यूज़र ने लिखा, "अब टीम इंडिया को निश्चित ही केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को लेना चाहिए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
ऐसी ही सलाह तमाम यूज़र्स ने दी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
हालांकि, कुछ यूज़र्स ने याद दिलाया कि केएल राहुल नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ बदकिस्मत रहे. अगर वो रिव्यू ले लेते तो आउट नहीं दिए जाते. रीप्ले से जाहिर हुआ कि पॉल मीकेरन की जिस गेंद पर राहुल आउट दिए गए वो लेग स्टंप से बाहर जा रही थी लेकिन उन्होंने रिव्यू नहीं लिया.
कई फैन्स ने इसका भी ज़िक्र किया
@ExposeMSDfan नाम के अकाउंट से लिखा गया, "गेंद विकेट को मिस कर रही थी और हमारे कैप्टन ने कहा कि डीआरएस न लें, मुझे केएल राहुल के लिए बुरा लग रहा है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
पाकिस्तान के ख़िलाफ क्या हुआ?
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ राहुल के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव भी सस्ते में आउट हो गए थे.
इससे विराट कोहली और हार्दिक पांड्या पर ज़बरदस्त दबाव बन गया था. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारतीय टीम बामुश्किल आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर पाई थी.
उस मैच में जीत दिलाने में विराट कोहली ने नाबाद 82 रन की साहसिक पारी खेली थी जिसे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भारत की 'टी-20 की सबसे उम्दा पारी' बता चुके हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
ख़ुद से क्यों नाखुश रोहित?
लेकिन नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ राहुल की नाकामी टीम इंडिया को ज़्यादा नहीं खली. रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने हाफ सेंचुरी जमाकर टीम को 179 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया.
नीदरलैंड्स के गेंदबाज़ों को सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने निशाने पर लिया. उन्होंने चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 39 गेंद पर 53 रन बनाए.
इस प्रदर्शन के जरिए उन्होंने एक हद तक पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मिली नाकामी से उबरने का संकेत दिया लेकिन रोहित अपनी पारी से खुश नहीं दिखे.
मैच के बाद उन्होंने कहा, "मैंने जिस तरह बल्लेबाज़ी की, उससे मैं पूरी तरह खुश नहीं हूं. मैं कहूंगा कि ये एक परफेक्ट पारी नहीं थी."
रोहित शर्मा को नीदरलैंड्स ने 13 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान दिया था. पारी की शुरुआत में वो लय में नहीं दिख रहे थे.
रोहित ने कहा, "कुछ रन बना लेना अच्छा है. रन बनाना जरूरी है, ये अच्छी तरह बनें या बुरी तरह से, ये ज़्यादा मायने नहीं रखता है. ज़रूरी है कि भरोसा कायम रहे."

इमेज स्रोत, Getty Images
रोहित के साथी ओपनर केएल राहुल से फिलहाल फैन्स भले ही ख़फ़ा हों लेकिन उनका इस साल का रिकॉर्ड ठीक ठाक है.

राहुल में कितना दम?

- ट्वेंटी-20 करियर के 68 मैचों में 38.3 की औसत से 2150 रन बना चुके राहुल ने इस साल 29 के औसत से 319 रन बनाए हैं.
- उन्होंने इस साल 12 मैच खेले हैं और चार बार हाफ सेंचुरी जमा चुके हैं. उन्होंने ये रन 124 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.
इस साल राहुल का औसत और स्ट्राइक रेट उनके करियर के कुल प्रदर्शन से कम है लेकिन क्रिकेट के जानकार इसे बुरा नहीं बता रहे हैं.
क्रिकेटर समीक्षकों की राय में ट्वेंटी-20 में 30 के करीब औसत और 125 के करीब स्ट्राइक रेट ठीक माना जाता है.
वर्ल्ड कप के ठीक पहले दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सिरीज़ के लगातार दो मैचों में उन्होंने हाफ सेंचुरी (नाबाद 51 और 57 रन) बनाई थीं. गुवाहाटी में खेली 57 रन की पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया था.
वर्ल्ड कप के पहले खेले गए दो वार्मअप मैच में भी उन्होंने हाफ सेंचुरी (74 और 57 रन) बनाई थी.
केएल राहुल के कुछ फैन्स को उनका ये प्रदर्शन भी याद है.
@gp_nils नाम के अकाउंट से उनके ऐसे ही एक फैन ने ट्वीट किया, "अगले मैच में केएल राहुल चलेंगे, नज़र रखें."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
टीम इंडिया और ख़ुद केएल राहुल की ख्वाहिश भी यही होगी. भारत को अगला मैच रविवार को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेलना है.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












