साक्षी, बजरंग और दीपक का कॉमनवेल्थ गेम्स में धमाल, तीनों ने जीते गोल्ड

साक्षी मलिक

इमेज स्रोत, Getty Images

टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बजरंग पुनिया ने पुरुषों के 65 किलोग्राम भार वर्ग के फ्रीस्टाइल कुश्ती मुक़ाबले के फ़ाइनल में शुक्रवार को कनाडा के लाचलन मैकनील को 9-2 से हराकर अपना स्वर्ण पदक बरक़रार रखा है.

कॉवेंट्री एरेना में हुए मैच में कनाडा के अपने प्रतिद्वंद्वी के ख़िलाफ़ बजरंग पुनिया शुरू से ही आक्रामक रहे. ब्रेक तक वो लाचलन मैकनील के मुक़ाबले 4-0 से आगे थे.

मैकनील को पहला पॉइंट तब मिला जब उन्होंने डबल लेग ट्रैप से दो पॉइंट हासिल किए. इस मैच में उनका यही एकमात्र अंक रहा.

शुक्रवार को कुश्ती में ही दीपक पुनिया और साक्षी मलिक ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किए.

दीपक पुनिया ने पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को 86 किलोग्राम भारवर्ग के फ्रीस्टाइल कुश्ती मुक़ाबले के फ़ाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वी को 3-0 से हराया.

साक्षी मलिक ने महिलाओं के 62 किलोग्राम भारवर्ग के फ्रीस्टाइल कुश्ती मुक़ाबले के फ़ाइनल में कनाडा की एना गोडिनेज़ को शिकस्त दी.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

हालांकि महिलाओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग के फ्रीस्टाइल कुश्ती मुक़ाबले के फ़ाइनल में अंशु मलिक नाइजीरिया की ओडुनायो फोलासाते एतेकुओरोये से अपना मैच हार गईं. इस तरह उन्हें सिल्वर मेडल ही हासिल हो सका.

2021 के वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली महिला बनी अंशु मलिक ने तब फ़ाइनल में मिली अपनी हार को जीत में बदलने की भरसक कोशिश की, पर वो ऐसा नहीं कर सकीं.

दीपक पुनिया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दीपक पुनिया ने पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को 86 किलोग्राम भारवर्ग के फ्रीस्टाइल कुश्ती मुक़ाबले के फ़ाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वी को 3-0 से हराया

अपने से लंबे क़द की प्रतिद्वंद्वी से हालांकि उन्होंने जमकर टक्कर ली, लेकिन उन्हें हराने में वो नाकाम रहीं. अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराते हुए आसानी से फ़ाइनल तक पहुंचने वाली अंशु को एक एक पॉइंटन हासिल करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी.

नाइजीरिया की ओडुनायो फोलासाते एतेकुओरोये ने काफ़ी सतर्क होकर अपना मैच खेला.

वहीं बाद के मुक़ाबले में दिव्या काकरन ने टाइगर लिली कॉकर लीमेलियर को केवल 26 सेकंड में हराकर महिलाओं की 68 किलोग्राम कैटिगरी में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.

वहीं मोहित ग्रेवाल ने जमैका के आरोन जॉनसन को पुरुषों के 125 किलोग्राम कैटिगरी में हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

वीडियो कैप्शन, कॉमनवेल्थ गेम्स में दमखम दिखाने पहुंचीं 14 साल की स्क्वॉश खिलाड़ी अनाहत से मिलिए

पदक तालिका में भारत पाँचवें स्थान पर

इस तरह शुक्रवार को भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते भारत अब पदक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुँच गया. भारत के नाम अब 9 गोल्ड मेडल, 8 सिल्वर मेडल और 9 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 26 मेडल हैं.

50 गोल्ड, 44 सिल्वर और 46 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 140 मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है जबकि मेजबान देश इंग्लैंड 47 गोल्ड, 46 सिल्वर और 38 ब्रॉन्ज सहित कुल 131 मेडल के साथ पदक तालिका में दूसरे स्थान पर है.

19 गोल्ड, 24 सिल्वर और 24 ही ब्रॉन्ज सहित कुल 67 मेडल के साथ कनाडा नंबर तीन पर है. वहीं 17 गोल्ड, 11 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज सहित कुल 41 मेडल के साथ न्यूज़ीलैंड चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

भारतीय महिला टीम टी20 क्रिकेट

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, 3.30 बजे भारतीय महिला टीम टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपना सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी.

शनिवार को भारत के मुक़ाबले

2022 के कॉमनवेल्थ खेलों में शनिवार को भारत के खिलाड़ियों से पदकों की उम्मीद लगी है. जानिए इन खेलों के नौवें दिन भारतीय खिलाड़ियों के मुक़ाबलों के बारे में-

भारतीय खिलाड़ी शनिवार को टेबल टेनिस, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, कुश्ती, महिला टी20 क्रिकेट, स्क्वैश आदि खेलों में अपने अपने मैच खेलने उतरेंगे.

टेबल टेनिस में महिलाओं के डबल मुक़ाबलों में श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन की जोड़ी और मनिका बत्रा और ​दिया पराग की जोड़ी भारतीय समय के अनुसार दोपहर बाद 2 बजे 16वें राउंड के अपने अपने मैच खेलने उतरेंगी.

वहीं 2.40 बजे पुरुषों के सिंगल्स क्वार्टरफाइनल मुक़ाबले में अचंत शरत कमल अपने मैच खेलेंगे.

एथलेटिक्स में 3 बजे महिलाओं की 10,000 मीटर रेस वॉक के फाइनल में भावना जाट और प्रियंका अपनी क़िस्मत आजमाएंगी.

बजरंग पुनिया

इमेज स्रोत, Getty Images

महिला बॉक्सिंग की 45-48 किलोग्राम कैटेगरी के पहले सेमीफाइनल में 3 बजे नीतू, कनाडा की प्रियंका ढिल्लन के खिलाफ अपना मैच खेलेंगी.

कुश्ती में 3 बजे के बाद रवि कुमार, दीपक नेहरा, पूजा सिहाग के क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले होंगे. वहीं विनेश फोगाट, पूजा गहलोत, नवीन के मैच भी होने हैं.

टेबल टेनिस में 3.25 बजे सनिल शेट्टी पुरुषों के चौथे क्वार्टरफाइनल में जबकि एस ज्ञानशेखरन तीसरे क्वार्टरफाइनल में अपने अपने मैच खेलेंगे.

4.10 बजे श्रीजा अकुला महिलाओं के पहले सिंगल्स सेमीफाइनल में खेलेंगी.

बॉक्सिंग में 48-51 किलोग्राम कैटेगरी के पहले सेमीफाइनल में 3.30 बजे अमित पंघाल अपना खेल दिखाएंगे.

3.30 पर ही भारतीय महिला टीम टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपना सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी.

बैडमिंटन में महिलाओं के सिंगल्स क्वार्टरफाइनल में 4.20 पर पीवी सिंधु और शाम 6 बजे आकर्षी कश्यप के मैच होंगे.

बैडमिंटन में महिलाओं के सिंगल्स क्वार्टरफाइनल में 4.20 पर पीवी सिंधु खेलेंगी.

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, बैडमिंटन में महिलाओं के सिंगल्स क्वार्टरफाइनल में 4.20 पर पीवी सिंधु खेलेंगी.

एथलेटिक्स के स्टीपल चेज़ के 3000 मीटर के फाइनल में शाम 4.20 पर अविनाश मुकुंद साबले अपना प्रदर्शन दिखाएंगे. वहीं 4.45 बजे महिलाओं के 4x100 मीटर रिले में भारतीय टीम उतरेगी.

लॉन बॉल्स में भारतीय पुरुष टीम उत्तरी आयरलैंड के ख़िलाफ़ खेलने उतरेगी.

टेबल टेनिस के पुरुषों के डबल्स के दूसरे सेमीफाइनल मुक़ाबले में अचंता शरत कमल और सेथियन ज्ञानशेखरन की जोड़ी खेलेंगे.

वहीं मिक्स्ड डबल्स के दूसरे सेमीफाइनल में शाम 6 बजे अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला की जोड़ी खेलेगी.

शाम 5.15 बजे स्क्वैश के पुरुषों के डबल्स क्वार्टर फाइनल में वी सेंथिल कुमार और अभय सिंह की जोड़ी मलेशिया के खिलाड़ियों के खिलाफ खेलेंगे.

स्क्वैश के मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी शाम 6.45 पर अपना मैच खेलेंगे.

बॉक्सिंग में निख़त ज़रीन शाम 7.15 बजे महिलाओं की 48 से 50 किलोग्राम कैटेगरी के सेमीफाइनल में खेलेंगी. वहीं 57 से 60 किलोग्राम भारवर्ग में 8 बजे जैसमीन अपना मैच खेलेंगी.

पुरुष बैडमिंटन में लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत 10 बजे सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में अपने अपने मैच खेलेंगे.

हॉकी में रात 10.30 बजे भारत और दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल मुक़ाबला होना है.

पुरुष बॉक्सिंग के 63.5 से 67 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में रोहित टोकस अपना मैच खेलेंगे.

वीडियो कैप्शन, लोग कॉमनवेल्थ गेम्स के साथ साथ उससे जुड़े फ़ेस्टिवल का लुत्फ़ उठा रहे हैं

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)