IPL 2022: किस टीम के पास सबसे अधिक पैसा, किस ख़िलाड़ी पर सबकी नज़र, नीलामी आज से शुरू

आईपीएल

इमेज स्रोत, @IPL/TWITTER

    • Author, पराग फाटक
    • पदनाम, बीबीसी मराठी

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शनिवार को शुरू हो रही है. इस नीलामी के बाद अब आईपीएल में हिस्सा ले रही टीमों का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा.

हर सीज़न की नीलामी की तरह इस बार भी भारत सहित दुनिया भर के नामचीन खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये की बोली लगेगी. लेकिन सबसे पहला सवाल यही है कि यह नीलामी कब तक चलेगी और कहां होगी? आईपीएल के 15वें सीज़न की नीलामी 12 और 13 फ़रवरी को बेंगलुरु में होगी.

नीलामी में कितने खिलाड़ी शामिल हैं?

इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का सपना हर क्रिकेटर देखता है. क्रिकेट खेलने वाले हर देश का खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनना चाहता है. इसकी सबसे बड़ी वजह तो यही है कि डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट से आम तौर पर खिलाड़ी उतना पैसा कमा लेते हैं जो उन्हें साल भर क्रिकेट खेलने से मिलता है.

यही वजह है कि इस बार नीलामी के लिए बीसीसीआई के पास दुनिया भर 1,214 खिलाड़ियों के आवेदन मिले थे. शुरुआती समीक्षा के बाद इनमें 590 खिलाड़ी अंतिम नीलामी में शामिल होंगे. इनमें 370 भारतीय क्रिकेटर हैं जबकि 220 विदेशी.

इस सीज़न की नीलामी में अफ़ग़ानिस्तान के 17, ऑस्ट्रेलिया के 47, बांग्लादेश के पांच, इंग्लैंड के 24, आयरलैंड के पांच, न्यूज़ीलैंड के 24, साउथ अफ़्रीका के 33, श्रीलंका के 23, वेस्ट इंडीज़ के 34, जिंबाब्वे के एक, नेपाल के एक, अमेरिका के एक, नामीबिया के तीन और स्कॉटलैंड के एक खिलाड़ी शामिल होंगे.

इनमें से 48 खिलाड़ियों की बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखी गई है. जबकि 20 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है जबकि 34 खिलाड़ियों की बेस प्राइस एक करोड़ है.

आईपीएल

इमेज स्रोत, ANI

सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी कौन हैं?

साउथ अफ़्रीका के 42 साल के स्पिन गेंदबाज़ इमरान ताहिर इस नीलामी में सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी हैं. जबकि अफ़ग़ानिस्तान के 17 साल के नूर अहमद सबसे युवा खिलाड़ी हैं.

किस टीम के पास कितना पैसा है?

इस नीलामी के दौरान कौन सी टीम कैसी दिखेगी, यह काफ़ी हद तक टीम के पास उपलब्ध पैसों पर निर्भर करेगा.

इस लिहाज से देखें तो पंजाब किंग्स के पास 72 करोड़ रुपये मौजूद हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स के पास 62.2 करोड़ रुपये मौजूद हैं. इनके अलावा सनराइज़र्स हैदराबाद के 68 करोड़, रायल चैलेजंर्स बेंगलुरु के पास 57 करोड़, चेन्नई, कोलकाता और मुंबई के पास 48-48 करोड़ और दिल्ली के पास 47.5 करोड़ रुपये मौजूद हैं.

आईपीएल

इमेज स्रोत, Getty Images

यानी पंजाब किंग्स के पास इस नीलामी के लिए सबसे ज़्यादा पैसा उपलब्ध है. सनराइज़र्स हैदराबाद के पास भी अच्छी टीम बनाने के लिए पर्याप्त पैसा है. दूसरी टीमों ने अपने अहम खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने के लिए काफ़ी पैसा ख़र्च किया है.

वहीं लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या आठ से बढ़ाकर दस कर दी गई हैं. लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों ने नीलामी से पहले तीन-तीन खिलाड़ियों को चुना है.

वीडियो कैप्शन, लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर की ये दुर्लभ स्पीच सुनी आपने?

के एल राहुल लखनऊ की टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे जबकि अहमदाबाद की कप्तानी की ज़िम्मेदारी हार्दिक पांड्या के कंधों पर है. लखनऊ की टीम में केएल राहुल के अलावा रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस शामिल हैं. जबकि अहमदाबाद की टीम में राशिद ख़ान और शुभमन गिल हैं.

टीम ने किन किन खिलाड़ियों को रिटेन किया है?

आईपील की टीमों के सामने अपनी दीर्घकालीन रणनीति को देखते हुए कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प भी होता है. कोई भी टीम अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. टीमों ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, वे खिलाड़ी नीलामी में शामिल नहीं हैं-

  • पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह
  • चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, मोईन अली
  • मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, किरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह
  • कोलकाता नाइटराइडर्स: वेंकेटश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरैन, वरुण चक्रवर्ती
  • सनराइज़र्स हैदराबाद: केन विलियम्सन, उमरान मलिक, अब्दुल समद
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज
  • राजस्थान रॉयल्स: जॉस बटलर, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल
  • दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, एनरिक नोर्त्जे

इस नीलामी में किन खिलाड़ियों पर होगी नज़र

पिछले सीज़न में डेविड वॉर्नर और सनराइज़र्स हैदराबाद का हनीमून पीरियड ख़त्म हो चुका है. उनसे पिछले सीज़न में टीम की कप्तानी छिन ली गई थी और उसके बाद वे टीम के होटल रूम में बैठकर मैच देखते देखे गए थे.

आईपीएल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

डेविड वॉर्नर इस नीलामी में शामिल हैं. वे तूफ़ानी बल्लेबाज़ हैं और कामयाब कप्तान रहे हैं. उनके इंस्टाग्राम की भारत में भी काफ़ी फैन फॉलोइंग है. कई टीम उनको अपने खेमे में लेने की कोशिश कर सकती है, ऐसे में वॉर्नर के वारे न्यारे हो सकते हैं.

इसी तरह से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर के पास थी, उनसे कप्तानी लेकर ऋषभ पंत को थमाई गई है. ऐसे में प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ और चतुर कप्तान माने जाने वाले अय्यर में भी कई टीमें दिलचस्पी दिखा सकती है.

आईपीएल

इमेज स्रोत, TWITTER @DELHICAPITALS

इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी आर अश्विन, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, यजुवेंद्र चाहल, मनीष पांडेय, ईशान किशन, हर्षल पटेल, वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा पर भी लोगों की नज़रें टिकी होंगी.

वहीं विदेशी खिलाड़ियों में न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट, साउथ अफ्रीका के कागिसो रबादा, फ़ैफ़ डुप्लेसि, क्विंटन डि कॉक और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को अपने खेमे में शामिल करने को लेकर होड़ देखने को मिल सकती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)