BBC इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2022 - इस बार के दावेदार

बीबीसी स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड

बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर (BBC ISWOTY) तीसरे साल फिर लौट आया है.

इस साल इस सम्मान के लिए पांच दावेदार हैं. ये हैं- अदिति अशोक (गोल्फ़), लवलीना बोरोगोहाईं (मुक्केबाज़ी), मीराबाई चानू (भारोत्तोलन), अवनि लेखरा (पैरा निशानेबाज़ी) और पीवी सिंधु (बैडमिंटन).

इन पांच नॉमिनी को प्रतिष्ठित खेल पत्रकारों, विशेषज्ञों, लेखकों और बीबीसी संपादकों की तरफ़ से सबसे ज़्यादा नॉमिनेशन मिले हैं. लेकिन इनमें से विनर का फ़ैसला आम लोगों के वोटों से होगा.

बीबीसी की भारतीय भाषाओं की वेबसाइट और बीबीसी स्पोर्ट्स की वेबसाइट पर 28 फ़रवरी तक वोट डाले गए थे. विजेता के नाम की घोषणा 28 मार्च, 2022 को होगी. बीबीसी के महानिदेशक टिम डेवी इस मौके पर भारत में मौजूद रहेंगे.

कौन-कौन शामिल हैं ज्यूरी में

इनके अलावा यूनिवार्ता के वरिष्ठ पत्रकार राजेश राय भी ज्यूरी में शामिल हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)