BBC ISWOTY: जल्द आ रहा है बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड का तीसरा संस्करण

बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड (BBC ISWOTY) का तीसरा संस्करण जल्द आ रहा है. इसके लिए नॉमिनी खिलाड़ियों की घोषणा 8 फ़रवरी को होगी. ये अवॉर्ड खेल जगत में भारतीय महिलाओं की असाधारण उपलब्धियों और योगदान का जश्न मनाता है.
खेल पत्रकारों, विशेषज्ञों और खेल लेखकों की ज्यूरी पांच नॉमिनी को अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट करेगी. बीबीसी के पाठक और श्रोता अपनी पसंदीदा खिलाड़ी का चुनाव करने के लिए वोट कर पाएंगे. बीबीसी की भारतीय भाषाओं की वेबसाइटों और बीबीसी स्पोर्ट्स की वेबसाइट पर पसंदीदा खिलाड़ी के चुनाव के लिए वोट डाला जा सकेगा.
बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2020 की विजेता और शतरंज खिलाड़ी कोनेरु हंपी ने अवॉर्ड के फिर से लौटने की घोषणा पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, "BBC ISWOTY एक शानदार पहल है जो ना सिर्फ़ युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करती है बल्कि ये महिला खिलाड़ियों को पहचान भी देती है. एक शतरंज खिलाड़ी के रूप में जब मुझे BBC ISWOTY अवॉर्ड मिला था तो मुझे ना सिर्फ़ देश में बल्कि दुनियाभर में पहचान मिली थी."
बीबीसी न्यूज़ की इंडिया प्रमुख रूपा झा कहती हैं, "साल 2022 ख़ास है क्योंकि ना सिर्फ़ हम BBC ISWOTY का तीसरा संस्करण लॉन्च कर रहे हैं बल्कि इस साल बीबीसी भी अपने सौ वर्ष पूरे कर रही है. ये अवॉर्ड बीबीसी की निडरता और बहादुरी का जश्न मनाने की सच्ची भावना को प्रदर्शित करता है. एक बार फिर हम उन महिलाओं की कामयाबी का जश्न मनाने जा रहे हैं जो सभी बाधाओं को पार करके कामयाबी हासिल करती हैं और दुनिया को अधिक समान और निष्पक्ष बनाती हैं."
BBC ISWOTY की विजेता खिलाड़ी की घोषणा 7 मार्च 2022 को की जाएगी. बीबीसी दो अन्य भारतीय खिलाड़ियों का भी सम्मान करेगी. 'बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर' अवॉर्ड उभरते हुए खिलाड़ी को दिया जाएगा. इसके अलावा 'बीबीसी लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' भारतीय खेलों में उल्लेखनीय योगदान के लिए भारत के महान खेल व्यक्तित्व को दिया जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)











