Ballon d'Or : लियोनेल मेसी ने सातवीं बार विश्व फुटबॉल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता

इमेज स्रोत, Aurelien Meunier/Getty Images
पेरिस सेंट-जर्मेन और अर्जेंटीना के फॉरवर्ड प्लेयर लियोनेल मेसी ने साल का सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉलर का ख़िताब बैलोन डी'ओर, सातवीं बार जीत लिया है.
34 वर्षीय मेसी ने इस साल अपने देश अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका जीताने में मदद की. और 2021 में ही उन्होंने 40 अंतरराष्ट्रीय गोल किए. जिनमें से 28 बार्सिलोना, चार अपने नए फ़्रेंच क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन और आठ अर्जेंटीना के लिए किए.
इस साल के समारोह में बायर्न म्यूनिख और पोलैंड के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की दूसरे, चेल्सी और इटली के मिडफील्डर जोर्जिन्हो तीसरे और रियल मैड्रिड के फ़्रेंच स्ट्राइकर करीम बेंजेमा चौथे स्थान पर रहे.
बैलोन डी'ओर का विजेता चुनने के लिए दुनिया भर के 180 पत्रकारों ने वोट डाला. साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण कोई पुरस्कार नहीं दिया गया था.
एक साल को छोड़कर 2008 से 2019 के बीच ये पुरस्कार या मेसी को मिलता रहा है या रोनाल्डो को. सिर्फ़ 2018 में इसे क्रोएशिया के मिडफील्डर लुका मोड्रिच ने जीता था.
मेसी पहले ही इस अवॉर्ड को सर्वाधिक बार जीतने वाले खिलाड़ी बन चुके थे. मेसी इससे पहले 2009, 2010, 2011, 2012, 2015 और 2019 में भी ये अवार्ड जीत चुके हैं.

इमेज स्रोत, Alexandre Schneider/Getty Images
'पहले कोपा अमेरिका और अब ये...'
पेरिस के थिएटर डू शेटले में आयोजित समारोह में अवॉर्ड जीतने के बाद मेसी ने कहा, "यहां फिर से आना अविश्वसनीय है. दो साल पहले मैंने सोचा था कि ये आखिरी बार मिल रहा है. लोग मुझसे पूछने लगे थे कि मैं कब रिटायर होने जा रहा हूं. लेकिन अब मैं यहां पेरिस में हूं और मैं बहुत खुश हूं."
"ये साल मेरे लिए ख़ास है. पहले कोपा अमेरिका में जीत और अब ये... कोपा अमेरिका में ब्राज़ील के ख़िलाफ़ मिली एक-शून्य से जीत बहुत ख़ास थी. उस जीत का जश्न अर्जेंटीना के लोगों के सात मिलकर मनाना ख़ुशी की बात थी. ये कहना मुश्किल है कि ये मेरी ज़िंदगी का सर्वश्रेष्ठ वर्ष है या नहीं लेकिन कठिन समय और आलोचना के बावजूद अर्जेंटीना को ख़िताब जीतने के कारण. ये बेशक़ स्पेशल साल है."
इस साल 10 जुलाई को ब्राज़ील को हराकर अर्जेंटीना ने दक्षिण अमेरिका के देशों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट 'कोपा अमेरिका' का ख़िताब अपने नाम किया था.

इमेज स्रोत, FRANCK FIFE/Getty Images
रनर-अप की तारीफ़
मेसी ने दूसरे स्थान पर रहे उपविजेता, पोलैंड के कप्तान लेवांडोव्स्की की भी तारीफ़ की.
मेसी ने कहा, "रॉबर्ट पिछले साल इसे जीतने के हक़दार थे. मैं कहूंगा कि उनसे आगे निकलकर, ये ख़िताब जीतना एक गर्व का क्षण है."
लेवांडोव्स्की ने 2021 में जर्मन क्लब बायर्न के लिए 53 गोल किए और उन्हें स्ट्राइकर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
बैलोन डी'ओर के लिए चुने गए 30 खिलाड़ियों में से चौदह इस समय इंग्लैंड की प्रीमियर लीग में खेलते हैं, इनमें से चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी के पांच-पांच खिलाड़ी इस सूची में थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














