लियोनेल मेसी ने किया 5300 करोड़ रुपये का करार

मेसी

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, मेसी ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में की थी

दुनिया के जाने-माने फ़ुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी अपने सपने के थोड़ा और क़रीब पहुंच गए हैं.

उन्होंने फ़ुटबॉल क्लब बार्सिलोना के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है जिसमें करार की रकम बढ़ाकर 626 मिलियन पाउंड कर दी गई है.

भारतीय मुद्रा में ये रक़म 5300 करोड़ रुपये से ऊपर बनती है और अगर हर रोज़ के हिसाब से देखा जाए तो ये रक़म क़रीब पांच करोड़ रुपये प्रतिदिन बैठती है.

फ़िलहाल बार्सिलोना के साथ ही खेल रहे मेसी का नया कॉन्ट्रैक्ट 2020-21 में ख़त्म होगा.

30 साल के मेसी के पुराने करार के ख़त्म होने में अभी एक साल बाक़ी है. मेसी ने बार्सिलोना के लिए 602 मुक़ाबलों में 523 गोल दागे हैं.

इस मौके पर मेसी ने कहा, 'मेरा मक़सद कामयाबी हासिल करना और इतिहास बनाना है.'

मेसी

इमेज स्रोत, AFP

क्लब बार्सिलोना

मेसी ने 13 साल की उम्र में फ़ुटबॉल खेलना शुरू किया था और बार्सिलोना की टीम को स्पैनिश लीग में आठ बार और चैंपियंस लीग में चार बार विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई.

उन्होंने आगे कहा, "हम ख़ुशकिस्मत हैं कि हमने बड़ी कामयाबियां हासिल कीं और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में कुछ और सफलताएं हमारे खाते में जुड़ेंगी. मैं बार्सिलोना क्लब के साथ खुश हूं और यह मेरे लिए घर जैसा है. मेरा सपना है कि मैं अपना करियर बार्सिलोना के साथ खत्म करूं जो अब धीरे-धीरे अपनी मंज़िल पर पहुंच रहा है."

बार्सिलोना ने जुलाई में ये घोषणा की थी कि मेसी नए करार के लिए तैयार हो गए हैं हालांकि इससे पहले मई में ये ख़बर आई थी कि उन्होंने शुरुआती पेशकश को ठुकरा दिया था.

बार्सिलोना क्लब के प्रेसीडेंट जोसेप मारिया बार्टोम्यु ने मेसी को 'फ़ुटबॉल के इतिहास का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी' करार दिया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)