मेसी ने अपनी बचपन की दोस्त से शादी रचाई

मेसी

इमेज स्रोत, Getty Images

अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने अपनी बचनपन की दोस्त एंतोनेला रोकुज़्ज़ो से शादी कर ली है.

मेसी की शादी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, क्सावी हर्नांडेज़, सेस फ़ैब्रेगास और कार्ल्स पुयोल समेत मेसी के कई पूर्व फ़ुटबॉल खिलाड़ी दोस्त भी इस मौके पर दिखे

विवाह समारोह उनके गृह जनपद रोज़ारियो में आयोजित किया गया था. इसे 'सदी की शादी' भी कहा जा रहा है.

30 वर्षीय फ़ुटबॉल स्टार अर्जेंटीना और बार्सिलोना के फॉरवर्ड खिलाड़ी की मुलाक़ात रोकुज़्ज़ो से पांच वर्ष की उम्र में हुई थी.

मेसी की शादी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, अर्जेंटीना के फ़ुटबॉल खिलाड़ी एजेक्वील लावेज़ी भी इस समारोह में आए थे

रोकुज़्ज़ो उनके सबसे क़रीबी दोस्त लुकास स्कैग्लिया की चचेरी बहन हैं, जो बाद में पेशेवर फ़ुटबॉल खिलाड़ी बने.

जब वो 13 साल के थे तो उन्हें स्पेन चले जाना पड़ा था.

मेसी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, शादी के मौके पर रोज़ारियो में मेसी दीवार पेंटिंग

असल में उन्हें ग्रोथ हॉर्मोन की समस्या थी और इसके इलाज़ की ज़िम्मेदारी बार्सिलोना ने उठाने का ऑफ़र दिया था, जिसे मेसी ने स्वीकार कर लिया.

अपने क़रीबियों और क्लब से बिछड़ने के कारण जिन मुश्किलों का उन्होंने सामना किया, उसके बारे में वो बता चुके हैं.

लियोनेल मेसी

इमेज स्रोत, AFP

दोनों अपने दो बच्चों के साथ बार्सिलोना में रह रहे हैं.

बीते मई में कर चोरी के मामले में स्पेन में हुई 21 महीने की सज़ा के ख़िलाफ़ उनकी अपील ख़ारिज हो गई थी.

चेग्वेवारा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ब्यूनस आयर्स से 300 किलोमीटर दूर रोज़ारियो में मशहूर क्रांतिकारी चेग्वारा ने भी कुछ समय बिताया था

हालांकि उनके जेल जाने की कम ही संभावना है क्योंकि ये सज़ा प्रोबेशन की तौर पर भुगती जा सकती है या जुर्माना भर कर सज़ा से बचा जा सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)