चिली से हार के बाद मेसी ने लिया संन्यास

इमेज स्रोत, AFP
अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
यानी अब वो अर्जेंटीना का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे.
हालांकि वो अपने क्लब बार्सिलोना के लिए खेलना जारी रखेंगे.
कोपा अमेरिका कप के फ़ाइनल में अर्जेंटीना की चिली के हाथों हार के बाद मेसी ने ये फ़ैसला लिया.

इमेज स्रोत, Reuters
चिली ने अर्जेंटीना को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हरा दिया है.
मेसी ने अर्जेंटीना को मिली पहली पेनल्टी किक मिस कर दी थी.
मेसी ने मैच के बाद कहा, "राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना अब मेरे लिए ख़त्म हो चुका है. मैं जो कर सकता था मैंने किया. चैंपियन ना होना बड़ा अखरता है."

इमेज स्रोत, AP
पिछली बार भी चिली, फ़ाइनल में अर्जेंटीना को ही हराकर चैंपियन बना था.
निर्धारित समय और 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम में भी दोनों टीमें 0-0 से बराबर थीं.
पेनल्टी शूटआउट में चिली ने बाज़ी मार ली.
पहली पेनल्टी दोनों ही टीमों ने मिस कर दी.
उसके बाद चिली ने लगातार चार मौकों को गोल करके भुनाया जबकि अर्जेंटीना दो गोल ही कर पाई और मैच गंवा बैठी.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














