चिली ने 99 साल में पहली बार जीता कोपा अमेरिका

chile, football

इमेज स्रोत, AFP

चिली ने अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए अर्जेंटीना को हराया है और 'कोपा अमेरिका' कप जीत लिया है.

अपने घरेलू मैदान पर चिली ने 1916 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक173 मैच खेले लेकिन वो कभी ये टूर्नामेंट जीतने में कामयाब नहीं हुआ था.

वहीं, अर्जेंटीना ने पिछले 22 साल में कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है. अर्जेंटीना ने 22 साल पहले 'कोपा अमेरिका' ही जीता था.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि चिली ने अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी मेसी को आक्रामक होने का ज़रा भी मौका नहीं दिया और अर्जेंटीना के सारे हमलों को रोक दिया.

शूटआउट

messi

इमेज स्रोत, AFP

दोनों टीमों ने अपनी पहली पेनल्टी को गोल में बदल दिया. चिली के लिए पहला गोल मतिया फ़र्नांडेज़ और अर्जेंटीना के लिए मेसी ने किया.

आर्तुरो विदाल ने चिली के लिए दूसरा गोल दागा लेकिन अर्जेंटीना के इग्वाइन की कोशिश नाकाम हो गई.

चार्ल्स अरांग्विज़ ने चिली के लिए तीसरा गोल किया और अर्जेंटीना के लिए बानेगा की कोशिश को क्लॉडियो ब्रावो ने असफल कर दिया.

अलेक्सिस सांचेज़ ने चिली के लिए चौथा और आख़िरी गोल किया और मैच और टूर्नामेंट चिली के नाम कर दिया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>