धोनी ने रोनाल्डो और मेसी को पछाड़ा

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, AFP

विश्व के सबसे ज़्यादा ब्रैंड वेल्यू वाले खिलाड़ियों की सूची में भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने फ़ुटबॉलर क्रिस्टिएनो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी को पछाड़ा है.

लंदन स्कूल ऑफ़ मार्केटिंग की ओर से जारी सूची में धोनी नौंवे स्थान पर हैं और इकलौते क्रिकेटर हैं.

टेनिस स्टार रोजर फ़ेडरर इस सूची में शीर्ष पर हैं जबकि गोल्फ़र टाइगर वुड्स दूसरे स्थान पर हैं.

नडाल और नोवाक जोकोविच भी धोनी से आगे हैं.

फ़ोर्ब्स सूची में भी आगे

इस सूची में सेरेना विलियम्स और मारिया शारापोवा के अलावा और कोई महिला खिलाड़ी नहीं है.

एथलीट उसेन बोल्ट चौदहवें स्थान पर हैं जबकि फ़ुटब़ॉलर नेमार पंद्रहवें स्थान पर हैं.

पिछले महीने जारी हुई फ़ोर्ब्स की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में धोनी 23वें नंबर पर थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>