अमिताभ और सलमान हो गए बराबर

अमिताभ सलमान

इमेज स्रोत, AFP

फ़ोर्ब्स पत्रिका ने पिछले साल सबसे ज़्यादा पैसा कमाने वाले विश्व की टॉप 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है.

इस सूची में केवल चार भारतीयों को ही जगह मिली है.

फ़ोर्ब्स की सूची में सबसे ऊपर हैं मुक्केबाज़ फ्लायड मेवैदर जिन्होंने 30 करोड़ डॉलर की कमाई की है.

अमिताभ बच्चन और सलमान ख़ान में कांटे की टक्कर रही है. दोनों ने ही पिछले 12 महीनों में 3.35 करोड़ डॉलर (करीब 213 करोड़ रुपए) की कमाई की है.

फ़ोर्ब्स की लिस्ट में दोनों 71वीं पायदान पर हैं.

अक्षय कुमार

इमेज स्रोत, PR

76 नंबर पर हैं अक्की, यानि अक्षय कुमार. जिनकी पिछले साल की कमाई 3.25 करोड़ डॉलर (करीब 206 करोड़ रुपए) रही.

भारतीय क्रिकेट के टीम के पूर्व कप्तान <link type="page"><caption> महेंद्र सिंह धोनी</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/sport/2015/06/150629_india_cricket_dhoni_team_ns.shtml" platform="highweb"/></link> हैं 82वीं पायदान पर हैं.

धोनी

इमेज स्रोत, AP

धोनी ने एक साल की कमाई 3.1 करोड़ डॉलर (करीब 197 करोड़ रुपए) रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>