करीना को दिया सलमान ने गिफ़्ट

इमेज स्रोत, by Spice PR

सलमान ख़ान ने अपनी नई पेंटिंग करीना कपूर को गिफ़्ट की है. सलमान और करीना आने वाली फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' में साथ नज़र आएँगे.

'बजरंगी भाईजान' फ़िल्म के किरदारों को ध्यान में रखकर बनाई हुई पेन्टिंग सलमान ने ट्वीट की थी. उन्होंने यही पेंटिंग करीना को गिफ़्ट की है.

इससे पहले करीना के चचेरे भाई रणबीर कपूर जब सलमान के शो 'दस का दम' में गए थे तब सलमान ने उनके दादा राज कपूर की पेंटिंग उन्हें गिफ़्ट की थी.

इमेज स्रोत, twitter

कपूर ख़ानदान से इतर सलमान से पेंटिग पाने वालों में सलमान की बहन अर्पिता, फ़िल्म किक में उनकी सह अभिनेत्री रही जैकलीन फ़र्नान्डिज़ भी शामिल हैं.

जैकलीन की घोड़ों में रुचि है, यह जानने के बाद सलमान ने घोड़ों की पेन्टिंग बनाकर फ़िल्म के दौरान जैकलीन को दी थी.

सलमान को स्कैचिंग की आदत तो कई सालों से हैं लेकिन तकरीबन पांच वर्षों से उन्होंने पेंटिंग करना शुरू किया.

जब वो फ़िल्मों में व्यस्त नहीं होते तब पेंटिंग करते रहते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>