लियोनल मेसी के अलग-अलग अंदाज़

लियोनल मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल से संन्यास ले लिया है.

लियोनेल मेसी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, लियोनेल मेसी का यह दुर्भाग्य ही रहा की वे दुनिया के बेहतरीन फ़ुटबॉलर माने जाने के बाद भी अर्जेंटीना को कोई बड़ा ख़िताब नहीं दिला सके.
लियोनेल मेसी

इमेज स्रोत, AFP.Getty Images

इमेज कैप्शन, कोपा अमरीका कप में हार के बाद मेसी ने अचानक अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल को बाय-बाय कर दिया है,
लियोनेल मेसी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, प्रशंसक निराश न हों, वे अब भी बारसिलोना क्लब में अपनी फूर्ती दिखाते रहेंगे.
लियोनेल मेसी

इमेज स्रोत, Scott Halleran.Getty Images

इमेज कैप्शन, 10 नंबरी जर्सी वाले मेसी को पूरी दुनिया के फ़ुटबॉल प्रेमी मिस करेंगे
लियोनेल मेसी

इमेज स्रोत, BobLevey.Getty Images

इमेज कैप्शन, मेसी जितने बड़े मैदान के चैंपियन हैं उतने ही बड़े समाजिक चैंपियन भी हैं, उन्होंने अपने शहर में बच्चों का अस्पताल बनवाया है.
लियोनेल मेसी

इमेज स्रोत, Nicholas KAMMNICHOLAS KAMM.AFP.Getty

इमेज कैप्शन, मेसी कभी कभी कुछ इस अंदाज में आकर अपनी अदाओं से प्रशंसको को दिवाना बना दिया करते हैं.
लियोनेल मेसी

इमेज स्रोत, REUTERS.Ricardo Moraes

इमेज कैप्शन, मेसी ने 2013 में अपनी पूरी कमाई का एक तिहाई हिस्सा सीरियाई बच्चों की सहायता के लिए दान दे दिया था.
लियोनेल मेसी

इमेज स्रोत, EPA.JASON SZENES

इमेज कैप्शन, अर्जेंटीना के सबसे कामयाब फ़ुटबॉलर ने अपनी टीम के लिए 55 गोल दागे हैं.
लियोनेल मेसी

इमेज स्रोत, AFP.Getty Images

इमेज कैप्शन, हताशा और निराशा में मेसी रेफ़री से भी भिड़ते रहें हैं.