जो रूट का भारत के ख़िलाफ़ पहला दोहरा शतक, चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड 450 पार

इमेज स्रोत, ICC/ANI Photos
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने चेन्नई टेस्ट में दोहरा शतक बना दिया है. यह भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट क्रिकेट में उनका पहला दोहरा शतक है. हालाँकि अपने करियर में वे अब पाँच दोहरा शतक जमा चुके हैं.
टी ब्रेक से लौटने के बाद उन्हें 218 रन के स्कोर पर अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे शाहबाज़ नदीम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के नाबाद 206 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने पहले टेस्ट की पहली पारी में मेज़बान भारत के ख़िलाफ़ मैच के दूसरे दिन 147 ओवर फेंके जाने तक चार विकेट पर 454 रन बना लिए थे.
जो रूट के पाँच दोहरे शतक
टेस्ट क्रिकेट में 20 शतक जमा चुके जो रूट के चार दोहरे शतक भारतीय उपमहाद्वीप की टीमों के ख़िलाफ़ बने हैं. उन्होंने अपने करियर का पहला दोहरा शतक लॉर्ड्स में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 2014 में (नाबाद 200 रन) बनाया.
वहीं दूसरा दोहरा शतक ओल्ड ट्रेफर्ड में 2016 में पाकिस्तान (254) के ख़िलाफ़ बनाया. यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी भी है.
उनका तीसरा दोहरा शतक न्यूज़ीलैंड (226) के ख़िलाफ़ बना. वहीं इसी वर्ष जनवरी में वे एक बार फिर श्रीलंका के ख़िलाफ़ उनकी ही धरती पर 228 रनों की पारी खेली. यह उनका चौथा दोहरा शतक था.
अपना 100वाँ टेस्ट खेल रहे इंग्लैड के कप्तान जो रूट की टेस्ट क्रिकेट में यह 20वीं शतकीय पारी है.
तीन टेस्ट, तीन शतक
रूट 2021 में बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इस वर्ष यह उनका तीसरा टेस्ट मैच है. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ जनवरी में दो टेस्ट खेले हैं और दोनों ही मैच में उनके बल्ले से शतकीय पारी निकली है.
श्रीलंका के ख़िलाफ़ जहाँ पहले टेस्ट में रूट ने 228 रनों की पारी खेली वहीं दूसरे टेस्ट में उन्होंने 186 रन बनाए. दोनों टेस्ट में रूट ने पहली पारी के दौरान शतकीय पारी खेली. कुल मिलाकर यह इस वर्ष लगातार तीसरे टेस्ट में रूट का तीसरा शतक है.
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी में केवल एक विकेट ही गिरा. जब कप्तान जो रूट और बेन स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 124 रन जोड़ दिए थे तब अपने करियर का केवल दूसरा टेस्ट खेल रहे शाहबाज़ नदीम ने बेन स्टोक्स को 82 रनों के स्कोर पर पुजारा के हाथों कैच करवा कर इस टेस्ट में पहला विकेट लिया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
बेन स्टोक्स ने टेस्ट करियर का 23वाँ अर्धशतक जड़ा.

इमेज स्रोत, BCCI
इससे पहले जो रूट ने लंच से पहले 150 रन पूरे किए. जब रूट ने अपनी पारी में 155 रन बना लिए तो यह भारत के ख़िलाफ़ अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी बन गई.

इमेज स्रोत, ICC/ANI Photos
मैच शुरू होने से पहले जो रूट ने कहा था कि उनकी टीम 500 से अधिक रन बनाने की कोशिश करेगी और इंग्लिश टीम अपने इस लक्ष्य की ओर बेहद मज़बूती से बढ़ती दिख रही है.

इमेज स्रोत, ICC/ANI Photos
भारतीय गेंदबाज़ों में शाहबाज नदीम के अलावा जसप्रीत बुमराह को दो और आर अश्विन को एक सफलता मिली है. वहीं ईशांत शर्मा को अब तक कोई विकेट नहीं मिला, जो टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने के आंकड़े से महज तीन क़दम दूर हैं.

इमेज स्रोत, BCCI
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














