IPL 2020 : धोनी के 200वें मैच को यादगार नहीं बना पाई चेन्नई, सीजन की सातवीं हार, जीता राजस्थान

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 200वें आईपीएल मैच को यादगार नहीं बना सकी.
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल-13 के 37वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पर सात विकेट से दमदार जीत दर्ज की.
चेन्नई की ओर से जीत के लिए मिला 126 रन का लक्ष्य राजस्थान ने 18वें ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. अबू धाबी में सोमवार को खेले गए मैच में राजस्थान के लिए जोस बटलर ने नाबाद 70 रन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने नाबाद 26 रन बनाए. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 98 रन की साझेदारी हुई. बटलर मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.
ये आईपीएल-13 में राजस्थान की चौथी जीत और चेन्नई की सातवीं हार है. इस मैच के बाद राजस्थान की टीम प्वाइंट टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है और चेन्नई की टीम आखिरी पायदान पर फिसल गई है.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
शुरुआत में लगे झटके
इसके पहले राजस्थान को तेज़ शुरुआत दिलाने वाले बेन स्टोक्स को तीसरे ओवर में दीपक चाहर ने पवेलियन भेजा.
अगले ओवर में जोश हेज़लवुड ने रॉबिन उथप्पा का विकेट लिया और पांचवें ओवर में दीपक चाहर ने संजू सैमसन को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया तो लगा कि चेन्नई के गेंदबाज़ किसी ख़ास मिशन के साथ मैदान में आए हैं.
तीसरा विकेट गिरा तो राजस्थान के खाते में सिर्फ़ 28 रन जुड़े थे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
जम गई जोड़ी
लेकिन इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और जोस बटलर ने 'उलटफेर' की उम्मीदों पर पानी फेरना शुरू कर दिया. बटलर मौका मिलते ही गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने में जुटे थे. 10 ओवर में राजस्थान का स्कोर हो गया तीन विकेट पर 59 रन. आखिरी दस ओवरों में राजस्थान को 67 रन बनाने थे.
बटलर ने 12 वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर एक चौका और छक्का जमाकर राजस्थान की स्थिति को कुछ और मजबूत कर दिया. 14 वें ओवर में स्मिथ ने ठाकुर की गेंद पर अपनी पारी का पहला चौका जमाया. 15वें ओवर में पीयूष चावला पर चौका जमाकर बटलर ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. अगली गेंद पर एक और चौका जड़कर वो राजस्थान को सौ रन के पार ले गए. ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने लगातार तीसरा चौका जड़ा. 15वें ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर था . तीन विकेट पर 108 रन. राजस्थान को आखिरी पांच ओवर में 18 रन बनाने थे. राजस्थान ने अगली 15 गेंद में ही ये रन बना लिए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
चेन्नई: 125/1 (20 ओवर)
इसके पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 125 रन बनाए. चेन्नई के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ नाकाम रहे. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े.
जडेजा चेन्नई के टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने चार चौकों की मदद से नाबाद 35 रन बनाए. धोनी ने 28 और सैम करन ने 22 रन बनाए.
राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर और कार्तिक त्यागी ने एक-एक विकेट लिया. गोपाल सबसे किफ़ायती रहे और चार ओवर में सिर्फ़ 14 रन दिए.
- IPL 2020: दो मैच, दोनों का फ़ैसला सुपरओवर से, आखिर कौन लिख रहा है आईपीएल-13 की स्क्रिप्ट?
- IPL 2020: नहीं देखा होगा ऐसा मैच, दो बार स्कोर टाई, आखिरकार जीता पंजाब
- IPL 2020: लॉकी फर्ग्यूसन के आगे हैदराबाद का सरेंडर, कोलकाता की जीत
- IPL 2020: धुरंधर भी धवन, सिकंदर भी धवन
- IPL 2020: धवन की पारी से 'शिखर' पर दिल्ली, चेन्नई को हराया
- IPL 2020: डिविलियर्स की आतिशबाज़ी, बैंगलोर ने राजस्थान को हराया
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












