IPL 2020: डिविलियर्स की आतिशबाज़ी, बैंगलोर ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
अनुभवी एबी डिविलियर्स की एक और यादगार पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दुबई में खेले गए आईपीएल-13 के 33 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया.
डिविलियर्स ने 22 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए. उनके बल्ले से एक चौका और छह छक्के निकले. इनमें से तीन छक्के उन्होंने 19वें ओवर में जयदेव उनदकट की लगातार तीन गेंदों पर जड़े. डिविलियर्स के बल्ले से हुई इस आतिशबाज़ी के दम पर बैंगलोर ने जीत के लिए मिला 178 रन का लक्ष्य दो गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. डिविलियर्स को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
इसके पहले डिविलियर्स ने केकेआर के ख़िलाफ़ मैच में सिर्फ़ 33 गेंद में नाबाद 73 रन बनाए थे और बैंगलोर की जीत का आधार तैयार किया था.
राजस्थान के ख़िलाफ़ शनिवार को बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 43 रन बनाए. राजस्थान के सबसे महंगे गेंदबाज़ जयदेव उनदकट रहे. उन्होंने चार ओवर में 46 रन खर्च कर दिए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
विराट की कप्तानी पारी
178 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही बैंगलोर टीम की शुरुआत ख़ास नहीं रही.
बैंगलोर के ओपनर एरोन फिंच ने तीसरे ओवर में जोफ़्रा आर्चर की गेंद पर दो छक्के जमाए. लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए. चौथे ओवर में श्रेयस गोपाल ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया. फिंच ने 14 रन बनाए.
इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने दूसरे ओपनर देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 9.3 ओवर में 79 रन जोड़े.
इस जोड़ी को 13 वें ओवर में राहुल तेवतिया ने तोड़ा. उन्होंने देवदत्त पडिक्कल को बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया. पडिक्कल ने 37 गेंद में 35 रन बनाए.
अगले ओवर की पहली ही गेंद पर तेवतिया बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की पवेलियन वापसी की वजह बने. कोहली का विकेट कार्तिक त्यागी के खाते में दर्ज हुआ लेकिन उनकी वापसी तेवतिया ने बेहतरीन कैच पकड़कर तय की.
तेवतिया ने बाउंड्री के कुछ इंच पहले कैच थामा. बाउंड्री पार करने के पहले गेंद को दोबारा अंदर फेंका. खुद बाहर निकले फिर दोबारा अंदर आए और गेंद कैच कर ली और विराट कोहली की उम्दा पारी पर ब्रेक लगा दिया.
कोहली ने 32 गेंद में 43 रन बनाए. उनके बल्ले से एक चौका और दो छक्के निकले. कोहली आउट हुए तो बैंगलोर के खाते में थे 103 रन. बैंगलोर को 41 गेंद में जीत के लिए 76 रन बनाने थे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
डिविलियर्स का कमाल
इसके बाद गुरकीरत सिंह मान के साथ मिलकर एबी डिविलियर्स ने मोर्चा संभाला. 18वें ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर था तीन विकेट पर 143 रन.
बैंगलोर को आखिरी दो ओवर में 35 रन बनाने थे. 19वें ओवर में डिविलियर्स ने जयदेव उनदकट की पहली तीन गेंदों पर छक्के जमाते हुए राजस्थान को बैकफुट पर ला दिया. पांचवीं गेंद पर गुरकीरत ने चौका जड़ा. इस ओवर में 25 रन बने.
आखिरी ओवर में बैंगलोर को 10 रन बनाने थे. गुरकीरत ने जोफ़्रा आर्चर की पहली गेंद पर दो और दूसरी गेंद पर एक रन ले लिया. तीसरी गेंद पर डिविलियर्स ने दो रन लिए. चौथी गेंद पर डिविलियर्स ने छक्का जड़कर बैंगलोर को जीत दिला दी.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
राजस्थान- 177/6 (20 ओवर)
इसके पहले कप्तान स्टीव स्मिथ की हाफ सेंचुरी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए.
स्मिथ ने 36 गेंद में 57 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का जमाया. ओपनिंग में भेजे गए रॉबिन उथप्पा ने भी राजस्थान के लिए उपयोगी पारी खेली. उन्होंने 22 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए. उथप्पा ने वाशिंगटन सुंदर के एक ही ओवर में चार चौके जड़े.
जोस बटलर ने 24 और राहुल तेवतिया ने नाबाद 19 रन बनाए. बैंगलोर के लिए क्रिस मोरिस ने 26 रन देकर चार विकेट लिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












