IPL 2020: क्विंटन डीकॉक के दम पर मुंबई इंडियंस टॉप पर

आईपीएल

इमेज स्रोत, IPL

मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ रनों से हरा दिया है. आईपीएल-13 में शुक्रवार को अबु धाबी में पिछली चैंपियन मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुक़ाबला खेला गया.

इस मैच में पिछली चैंपियन मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने थे. मुंबई ने अपना दबदबा बरक़रार रखते हुए कोलकाता को आठ विकेट से मात दी.

मुंबई के सामने जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य था जो उसने 16.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

मुंबई की जीत में क्विंटन डी कॉक ने नाबाद 78 रन बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इससे पहले कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पैट कमिंस के नाबाद 53 और अब आईपीएल में दिनेश कार्तिक की जगह कप्तानी संभाल रहे इयॉन मॉर्गन के नाबाद 39 रन की मदद से पांच विकेट खोकर 148 रन बनाए.

मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स

इमेज स्रोत, IPL Website

मुंबई की शानदार शुरुआत

जीत की तलाश में 149 रन के लक्ष्य को सामने रखकर मैदान में उतरी मुंबई को उसके कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए पहले पांच ओवर में ही 48 रन बनाकर ठोस शुरुआत दी.

तब तक रोहित शर्मा 18 और क्विंटन डी कॉक आक्रामक मूड में खेलते हुए केवल 14 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 25 रन बनाकर खेल रहे थे. यहीं से लगने लगा था कि मैच किस दिशा में जा रहा है.

क्विंटन डी कॉक का लगातार दूसरा अर्धशतक

क्विंटन डी कॉक ने अपना अर्धशतक केवल 25 गेंदों पर पूरा किया. इसके लिए उन्होंने पहले तो आंद्रे रसेल की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगाकर चौके से अपना स्कोर 47 और उसके बाद अगली ही गेंद पर लॉन्ग लेग पर छक्का लगाते हुए 53 रन तक पहुंचाया.

इससे पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ भी पिछले मैच में 53 रन बनाए थे. उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ भी 67 रन बनाए थे. यानी यह उनका इस आईपीएल में तीसरा अर्धशतक रहा.

मैच देखती शाहरूख ख़ान की बेटी सुहाना

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, मैच देखती शाहरूख ख़ान की बेटी सुहाना

इससे पहले राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की थी. राहुल त्रिपाठी की निगाहें जमने के पहले ही उन्हें ट्रैंट बोल्ड ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया. राहुल त्रिपाठी ने केवल सात रन बनाए. इसके बाद आए नीतिश राणा भी केवल पांच रन बनाकर कूल्टर नाइल का शिकार बने.

कोलकाता के बल्लेबाज़ मुंबई के गेंदबाज़ों के सामने कितने दबे हुए थे इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि 10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर चार विकेट खोकर 57 रन था. तब नए कप्तान इयॉन मॉर्गन सात और आंद्रे रसेल आठ रन बनाकर खेल रहे थे.

बुमराह

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

पहले विकेट के लिए लम्बा इंतज़ार

जिस विकेट पर मुंबई के गेंदबाज़ों ने कोलकाता के बल्लेबाज़ों को काबू में किया हुआ था उसी विकेट पर कोलकाता को पहला विकेट लेने के लिए 10.3 ओवर तक इंतज़ार करना पड़ा. लेकिन तब तक मुंबई का स्कोर 94 रन हो चुका था और रोहित शर्मा 36 गेंद पर 35 रन बनाकर शिवम मावी की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच हुए. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव ने ली.

लेकिन दूसरे विकेट के लिए कोलकाता का अधिक देर नहीं लगी. सूर्यकुमार यादव दस रन बनाकर स्पिनर वरूण चक्रवती की गेंद पर बोल्ड हो गए. 111 के स्कोर पर दूसरा विकेट खोने के बाद मुंबई ने अगले बल्लेबाज़ के तौर पर सबको हैरान करते हुए हार्दिक पांड्या को मैदान में भेज दिया.

आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 23 रन की ज़रूरत

15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर दो विकेट खोकर 126 रन था. हार्दिक पांड्या को जल्दी भेजने का निर्णय रंग लाया क्योंकि उन्होंने 16वें ओवर में जो पैट कमिंस का था उसमें रनों की बौछार कर दी. उन्होंने दूसरी और चौथी गेंद पर चौका और पांचवी गेंद पर ज़ोरदार छक्का लगाया. आखिरकार 17वें ओवर की चौथी गेंद पर ही मुंबई ने जीत हासिल कर ली.

क्विंटन डी कॉक 44 गेंद पर नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 78 और हार्दिक पांड्या 11 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके साथ ही मुंबई ने केवल दो विकेट खोकर जीत के लिए 149 रन का लक्ष्य हासिल किया.

कोलकाता के वरूण चक्रवर्ती ने 23 रन देकर एक और शिवम मावी ने 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

मैच का लुत्फ लेते शाहरूख ख़ान और उनकी बेटी सुहाना

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, मैच का लुत्फ लेते शाहरूख ख़ान और उनकी बेटी सुहाना

बैटिंग के लिए कप्तानी छोड़ने वाले दिनेश कार्तिक नहीं चले

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान इयॉन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया लेकिन मुंबई के गेंदबाज़ों की घातक और सधी हुई गेंदबाज़ी के सामने कोलकाता निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 148 रन बना सकी.

इयॉन मॉर्गन ने दिनेश कार्तिक की जगह कप्तानी का भार संभाला क्योंकि दिनेश कार्तिक अपनी बल्लेबाज़ी पर ध्यान देना चाहते हैं. लेकिन कप्तान बदलने से भी कोलकाता की क़िस्मत पर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा क्योंकि दिनेश कार्तिक केवल चार रन बना सके और टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.

इसके पहले कोलकाता को रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर ने बेहद आसानी से 82 रन के बड़े अंतर से हराया था. तब कोलकाता जीत के लिए 195 रन के जवाब में नौ विकेट खोकर केवल 112 रन ही बना सकी थी.

मुंबई के ख़िलाफ़ तो एक समय कोलकाता ने अपने पांच विकेट केवल 61 रन पर खो दिए थे. इनमें राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल के विकेट शामिल थे. वह तो पैट कमिंस ने नाबाद 53 और कप्तान इयॉन मॉर्गन ने नाबाद 39 रन बनाकर कोलकाता को 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 148 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)