IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के छक्के छुड़ाए

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 31वें मुक़ाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया है. जीत के लिए 172 रनों के लक्ष्य को किंग्स इलेवन पंजाब ने 20वें ओवर की आख़िरी गेंद में छक्का मारकर हासिल कर लिया. केएल राहुल और क्रिस गेल की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी के आगे गेंदबाज़ों ने घुटने टेक दिए.
इस जीत के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी लगातार हार का सिलसिला धमाकेदार तरीके से तोड़ दिया है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है क्योंकि इस मैच से पहले वो लगातार जीत के रथ पर सवार था.
इस मुक़ाबले से पहले किंग्स इलेवन पंजाब के खाते में दो अंक थे जो अब बढ़कर चार हो गए हैं. हालांकि अंक तालिका में उसकी जगह अभी भी आख़िरी पायदान पर है. इस मुक़ाबले में हार के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर क़ायम है.
आठवें ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर मयंक अग्रवाल का विकेट गिरने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को विकेट के लिए तरसा दिया. मयंक अग्रवाल ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से 25 गेंद में 45 रन बनाए.
उसके बाद कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज़ों की नाक में दम कर दिया. दूसरी सफलता रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 20वें ओवर में तब मिली जब एक गेंद बाक़ी थी.
क्रिस गेल ने पांच छक्के और एक चौके की मदद से 45 गेंद पर 53 रनों का योगदान दिया. क्रिस गेल के जाने के बाद सिर्फ़ एक गेंद बची थी जिससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों की आंखें चमक उठीं और लगा कि परिणाम अगली ही गेंद में बदल सकता है या मैच सुपर ओवर में जा सकता है.
लेकिन आख़िरी गेंद पर निकोलस पूरन ने छक्का जड़कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत की उम्मीद पर पानी फेर दिया.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
केएल राहुल ने 49 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए. जीत के हीरो बने निकोलस पूरन जिन्हें एक ही गेंद खेलने का मौक़ा मिला और उस एक गेंद पर छक्का मारकर उन्होंने टीम को इस टूर्नामेंट में बेहद ज़रूरी जीत दिलाई.
मोहम्मद सिराज सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए जिन्होंने तीन ओवर में 44 रन लुटाए और कोई विकेट भी हासिल नहीं कर पाए.
पहली पारी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 171 रन बनाए जिनमें कप्तान कोहली ने सबसे अधिक 48 रनों का योगदान दिया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे एरोन फिंच और देवदत्त पडिक्कल. दोनों ने सधी हुई शुरुआत की. शुरुआती ओवरों में ही चौके-छक्के देखने को मिले, लेकिन जल्द ही ये साझेदारी टूट गई.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
पाँचवे ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर देवदत्त ने अपना कैच निकोलस पूरन को दे दिया. देवदत्त ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 गेंदों में 18 रन बनाए.
इसके बाद बारी आई विराट कोहली की, लेकिन एरोन फिंच उनके साथ ज़्यादा देर पिच पर नहीं टिक सके. फिंच सातवें ओवर में मुरुगन अश्विन की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने एक छक्के और दो चौकों की मदद से 18 गेंद पर 20 रनों का योगदान दिया.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
कप्तान विराट कोहली की ज़िम्मेदारी तब और भी बढ़ गई जब 11वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने अश्विन की गेंद पर क्रिस जॉर्डन को कैच थमा दिया. हालांकि सुंदर ने एक भी गेंद बर्बाद नहीं की और 14 गेंद पर 13 रन बनाकर लौटे.
अब एक छोर पर कोहली और दूसरे छोर पर शिवम दुबे थे. लेकिन शिवम दुबे भी ज़्यादा देर कोहली का साथ नहीं दे सके और 16वें ओवर में क्रिस जॉर्डन की गेंद पर केएल राहुल को कैच दे बैठे. उन्होंने दो छक्कों की मदद से 19 गेंद में 23 बनाए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
अगले बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स पाँच गेंद पर दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 18वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर दीपक हुडा ने उनका कैच लपका.
लेकिन दो ही गेंद के बाद कप्तान कोहली एक फिर मोहम्मदी शमी का शिकार बने और केएल राहुल को कैच दे बैठे. कोहली ने तीन चौकों की मदद से 39 गेंदों में 48 रन बनाए.
18 ओवर में छह विकेट के नुक़सान पर टीम का स्कोर था 137 रन. यहां से आगे क्रिस मौरिस और इसुरु उडाना ने मोर्चा संभाला और टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 171 रन पर पहुँचाया.
क्रिस मौरिस ने तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 8 गेंद में धमाकेदार 25 रन बनाए. उडाना ने भी एक छक्का जड़ा और पाँच गेंदों पर 10 रनों का योगदान दिया.
गेंदबाज़ों में मुरुगन अश्विन सबसे किफ़ायती साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में दो विकेट चटकाकर 23 रन दिए.
टीम और खिलाड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- एरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, इसुरु उडाना, क्रिस मौरिस, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, यजुवेंद्र चहल.
किंग्स इलेवन पंजाब- केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लैन मैक्सवेल, दीपक हुडा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












