IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने दूसरे सुपर ओवर में मुंबई इंडियन्स को हराया

क्रिस गेल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

ये ड्रामा. ये रोमांच. ये क्लाइमेक्स लंबे वक़्त याद रह जाएगा.

मुंबई इंडियन्स और किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाड़ियों को भी और इस मैच को देखने वाले क्रिकेट फैन्स को भी.

दो टीमों के बीच ऐसी कांटे की टक्कर कम ही देखने को मिली है.

मैच टाई. सुपर ओवर टाई. और नतीजे के लिए दूसरी बार सुपर ओवर का मुक़ाबला.

पंजाब के ख़िलाफ़ मुंबई टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा था लेकिन पिछले मैच में बैंगलोर के ख़िलाफ जीत की लय हासिल करने वाली पंजाब टीम ने मुंबई को कड़ी टक्कर दी और आखिरकार मैच अपने नाम कर लिया.

भले ही जीत की दहलीज तक पहुंचने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब को दो-दो सुपर ओवर खेलने पड़े. इस जीत के बाद पंजाब की टीम अंक तालिका में छठे नंबर पर आ गई है.

मुंबई इंडियन्स ने रविवार को दुबई में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाए थे और पंजाब को 177 रन की चुनौती दी थी.

पंजाब की टीम कप्तान केएल राहुल के 77 रनों की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी. मैच टाई रहा और नतीजे के लिए सुपर ओवर में टक्कर हुई. जहां पंजाब ने पहले खेलते हुए पांच रन बनाए और मुंबई के बल्लेबाज़ भी पांच ही रन बना सके. सुपर ओवर भी टाई हो गया. पहले सुपर ओवर में मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने गेंदबाज़ी की.

मयंक अग्रवाल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

ऐसे मिली पंजाब को जीत

दूसरी बार हुए सुपर ओवर में मुंबई के लिए बल्लेबाज़ी का मोर्चा केरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने संभाला. पंजाब की ओर से क्रिस जोर्डन ने गेंदबाज़ी की.

पहली दो गेंद पर दो रन बने. तीसरी गेंद पर पोलार्ड ने चौका जमा दिया. चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या रन आउट हो गए. पांचवीं गेंद पर पंजाब के खिलाड़ियों की अपील पर अंपायर ने पोलार्ड को आउट दे दिया लेकिन रिव्यू के बाद फैसला बदलना पड़ा. ओवर की आखिरी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने छक्के के लिए जाती गेंद को रोक दिया और मुंबई को दो रन मिले. मुंबई के बल्लेबाज़ों ने 11 रन बनाए.

पंजाब को जीत के लिए एक ओवर में 12 रन बनाने थे. ट्रेंट बोल्ट की पहली गेंद पर क्रिस गेल ने छक्का जड़ दिया. दूसरी गेंद पर गेल ने एक रन लिया. तीसरी और चौथी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने चौका जमाकर पंजाब को जीत दिला दी. मैन ऑफ़ द मैच पंजाब के कप्तान केएल राहुल चुने गए.

आईपीएल-13 में रविवार को अबू धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद का मैच भी टाई रहा. मैच का नतीजा सुपर ओवर से हुआ. जहां कोलकाता ने जीत हासिल की.

मयंक अग्रवाल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

किस्मत का साथ

मुंबई की ओर से मिले 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही विदा हो गए होते. ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर वो विकेट के पीछे कैच थमा बैठे लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया और मुंबई इंडियन्स ने रिव्यू नहीं लिया.

मयंक ने उस समय तक चार रन बनाए थे. दूसरे ओवर में भी मयंक को क्रुणाल पांड्या की गेंद पर मौका मिला.

तीसरे ओवर में पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने मोर्चा संभाला. उन्होंने बोल्ट की गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का जड़ा. इस ओवर में कुल 20 रन बने.

चौथे ओवर में जसप्रीम बुमराह को गेंद थमाई गई और उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल को बोल्ड कर दिया.

पहला विकेट गिरा तो पंजाब के खाते में 33 रन जुड़े थे. इसके बाद कप्तान राहुल ने क्रिस गेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 5.4 ओवर में 42 रन की साझेदारी की.

क्रिस गेल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

बल्ले का दम

बैंगलोर के ख़िलाफ़ मैच में हाफ सेंचुरी जड़कर खुद के बॉस होने का दावा करने वाले गेल ने अपनी पारी की छठी गेंद पर छक्का जड़ा. गेंदबाज़ थे नैथन कोल्टर नाइल. दूसरे छोर से राहुल भी बरस रहे थे. उन्होंने छठे ओवर में बोल्ट को निशाने पर लिया. इस ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़ा.

सातवें ओवर में क्रिस गेल ने केरोन पोलार्ड की गेंद पर छक्का जमाया. हालांकि गेल की ये पारी ज़्यादा लंबी नहीं खिंची. दसवें ओवर में दीपक चाहर ने उन्हें पवेलियन भेज दिया.

लेकिन मुंबई के गेंदबाज़ों को राहत नहीं मिली. गेल की जगह लेने आए निकोलस पूरन ने चाहर की गेंद पर एक छक्का और एक चौका जमाया. 10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर था दो विकेट पर 87 रन. आखिरी दस ओवर में जीत के लिए 90 रन बनाने थे.

पूरन ने 11वें ओवर में पोलार्ड को निशाने पर लिया और उनकी पांचवीं गेंद पर चौका और छठी गेंद पर छक्का जमाया. इस ओवर में कुल 15 रन बने. 13वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने पूरन को विदा किया. उन्होंने 12 गेंद में 24 रन बनाए.

केएल राहुल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

राहुल की कप्तानी पारी

एक सिरे थामे खड़े कप्तान राहुल ने 14वें ओवर में चाहर की गेंद पर छक्का जड़ा और हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. एक गेंद बाद चाहर ने पंजाब को चौथा झटका दिया. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को खाता भी नहीं खोलने दिया.

15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर था चार विकेट पर 125 रन. आखिरी पांच ओवर में पंजाब को जीत के लिए 52 रन बनाने थे.

16वें ओवर में गेंदबाज़ी के मोर्चे पर बुमराह थे. इस ओवर में राहुल ने एक चौका जमाया और दीपक हुड्डा ने एक छक्का जड़ा. ओवर में कुल 15 रन बने. पंजाब की टीम को आखिरी चार ओवर में 37 रन बनाने थे.

17वें ओवर में पंजाब के बल्लेबाज़ों ने कोल्टर नाइल की गेंदों पर 10 रन बटोरे और स्कोर हो गया चार विकेट पर 150 रन.

केएल राहुल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

आखिरी ओवरों का रोमांच

जीत की तरफ बढ़ती पंजाब टीम को आखिरी तीन ओवर में 27 रन बनाने थे. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 18वें ओवर में गेंद जसप्रीत बुमराह को दी. उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल को बोल्ड कर दिया. राहुल 51 गेंद पर 77 रन बनाकर लौटे. उन्होंने सात चौके और तीन छक्के जड़े.

बुमराह ने 18वें ओवर में सिर्फ पांच रन दिए और पंजाब को आखिरी दो ओवर में 23 रन बनाने थे.

19वें ओवर में हुड्डा और क्रिस जोर्डन ने कोल्टर नाइल की गेंद पर एक-एक चौका जड़ा. इस ओवर में कुल 13 रन बने.

पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए नौ रन बनाने थे. गेंद ट्रेंट बोल्ट के हाथ में थी. पहली गेंद पर हुड्डा का कैच छूटा और दूसरी गेंद पर जोर्डन के बल्ले से टकरा कर बाउंड्री के बाहर चली गई. तीसरी गेंद पर जोर्डन ने एक रन लिया. पांचवीं गेंद पर हुड्डा ने एक रन लिया. आखिरी गेंद पर दो रन बनाने थे. दूसरा रन लेने की कोशिश में जॉर्डन रन आउट हो गए और 20वां ख़त्म होने पर दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा. मैच टाई हो गया.

मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए.

पोलार्ड

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

मुंबई: 176/6 (20 ओवर)

इसके पहले मुंबई इंडियन्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए. मुंबई के टॉप स्कोरर रहे ओपनर क्विंटन डि कॉक. उन्होंने 43 गेंद में 53 रन बनाए.

डि कॉक ने कप्तान रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव और ईशान किशन के नाकाम होने के बाद क्रुणाल पांड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 58 रन जोड़े. क्रुणाल ने 34 रन बनाए. मुंबई के लिए आखिरी 3.3 ओवर में केरोन पोलार्ड और नाथन कोल्टर नाइल ने 57 रन जोड़ दिए.

पोलार्ड ने चार छक्कों और एक चौके की मदद से 21 गेंद में नाबाद 34 और नाइल ने 12 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए.

पंजाब के लिए मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए.

IPL 2020: Match schedule. All the IPL matches will be played across Dubai, Abu Dhabi and Sharjah, with night matches starting at 7.30pm IST. .

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)