IPL 2020: लॉकी फर्ग्यूसन के आगे सनराइज़र्स हैदराबाद का सरेंडर, कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल-13 के 35वें मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद को हरा दिया है.
दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहने पर ये मैच टाई रहा और नतीजा सुपर ओवर के जरिए आया.
अबू धाबी में खेले गए मैच में 40 ओवर तक केकेआर को कांटे की टक्कर देने वाली हैदराबादी टीम ने सुपर ओवर में विरोधी टीम के गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन के आगे सरेंडर कर दिया.
सुपर ओवर में फर्ग्यूसन ने हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर और अब्दुल समद के विकेट लिए और सिर्फ़ दो रन खर्च किए.
कोलकाता को सुपर ओवर में तीन रन बनाने का लक्ष्य मिला जो कप्तान इयॉन मोर्गन और दिनेश कार्तिक ने राशिद ख़ान की चार गेंदों में ही हासिल कर लिया.
मैच में उम्दा गेंदबाज़ी करने वाले लॉकी फर्ग्यूसन मैन ऑफ़ द मैच चुने गए. सुपर ओवर के पहले उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
कोलकाता की पांचवीं जीत
ये आईपीएल-13 में कोलकाता की पांचवीं जीत और हैदराबाद की छठी हार है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन बनाए थे और सनराइज़र्स हैदराबाद को जीत के लिए 164 रन का लक्ष्य दिया.
हैदराबाद ने कप्तान डेविड वार्नर के नाबाद 48 रन की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 163 रन ही बनाए और मैच टाई हो गया.
हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रन की जरूरत थी. वार्नर ने आंद्रे रसेल पर लगातार तीन चौके लगाए लेकिन हैदराबाद टीम इस ओवर में 17 रन ही बना सकी.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
ओपनिंग में नई जोड़ी पर दांव
सनराइज़र्स हैदराबाद ने कोलकाता के ख़िलाफ़ केन विलियमसन को ओपनिंग में भेजा. छठे ओवर तक ये दांव कामयाब रहा.
विलियमसन ने दूसरे ओवर से कोलकाता के गेंदबाज़ों को निशाने पर लेना शुरू कर दिया. दूसरे ओवर में उन्होंने शिवम मावी की आखिरी दो गेंदों पर चौके जड़े.
अगले ओवर में दूसरे ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने वरूण चक्रवर्ती की लगातार गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेज दिया.
चौथे ओवर में कोलकाता के कप्तान इयॉन मोर्गन ने आंद्रे रसेल को गेंदबाज़ी आक्रमण पर लगाया. उनके ओवर में विलियमसन ने एक और बेयरस्टो ने दो चौके जमाए. पांचवें ओवर में दोनों ओपनरों ने पैट कमिंस की गेंद पर एक-एक चौका जड़ा और कुल 11 रन बटोरे. पांच ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर बिना नुकसान 46 रन हो गया.
छठे ओवर में मावी की गेंद पर छक्का लगाकर विलियमसन टीम को पचास रन के पार ले गए. इस ओवर में बेयरस्टो ने भी एक चौका जमाया.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
कोलकाता का कमबैक
पावर प्ले में धमाल कर रहे विलियमसन सातवें ओवर की पहली ही गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बन गए. उन्होंने 19 गेंद पर 29 रन बनाए.
तीसरे नंबर पर भेजे गए प्रियम गर्ग कोई कमाल नहीं कर सके. चार रन बना सके प्रियम गर्ग फर्ग्यूसन का दूसरा शिकार बने.
10वें ओवर में वरूण चक्रवर्ती ने बेयरस्टो की पारी पर भी ब्रेक लगा दिया. वो 28 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से सात चौके निकले. 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर था तीन विकेट पर 74 रन. आखिरी 10 ओवर में टीम को जीत के लिए 90 रन बनाने थे.
पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए मनीष पांडेय नाकाम रहे. 12वें ओवर में उन्हें भी फर्ग्यूसन ने पवेलियन भेजा.
अब टीम की उम्मीदें कप्तान डेविड वार्नर पर टिकीं. वार्नर रविवार को चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे. 14वें ओवर में उन्होंने टीम का स्कोर सौ रन तक पहुंचा दिया.
15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर था चार विकेट पर 109 रन. आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 55 रन बनाने थे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
आखिरी ओवरों का रोमांच
कोलकाता को 16वें ओवर में कमिंस ने छठी कामयाबी दिलाई. उन्होंने विजय शंकर को पवेलियन भेज दिया. विजय शंकर ने 10 गेंद में सात रन बनाए.
उनकी जगह आए अब्दुल समद ने कमिंस पर छक्का लगाकर टीम का जोश बढ़ाया. 17वें ओवर में उन्होंने वरूण चक्रवर्ती की गेंद पर चौका जमाया. अगले ओवर में फर्ग्यूसन की गेंद पर आंद्रे रसेल ने उनका कैच छोड़ दिया.
18ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर था पांच विकेट पर 134 रन. आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 30 रन बनाने थे.
19वें ओवर में अब्दुल समद ने शिवम मावी की पहली ही गेंद पर चौका जमाया. तीसरी गेंद पर वार्नर ने चौका जमाया. आखिरी गेंद पर छक्का जमाने की कोशिश में समद आउट हो गए. उन्होंने 15 गेंद में 23 रन बनाए. इस ओवर में 12 रन बने.
आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 18 रन बनाने थे.
आखिरी ओवर में गेंद आंद्रे रसेल के हाथ थी. उन्होंने शुरुआत नो बॉल से की. वार्नर ने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर चौका जड़ा. आखिरी दो गेंद पर हैदराबाद को जीत के लिए चार रन की जरूरत थी. पांचवीं गेंद पर वार्नर ने दो रन लिए.
आखिरी गेंद पर सिर्फ़ एक रन बना और मैच टाई हो गया. कप्तान डेविड वार्नर 33 गेंद में 48 रन बनाकर नाबाद रहे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
केकेआर: 163/5 (20 ओवर)
इसके पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन बनाए. कोलकाता के टॉप स्कोरर शुभमन गिल रहे. हालांकि, धीमी पिच पर स्कोरिंग रेट बढ़ाने में उन्हें दिक्कत आ रही थी. ख़ासकर पावर प्ले के बाद. गिल ने पांच चौकों की मदद से 37 गेंद में 36 रन बनाए. नीतीश राणा ने 29 और ओपनर राहुल त्रिपाठी ने 23 रन बनाए.
चौथे नंबर पर प्रमोट किए गए आंद्रे रसेल भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके और 11 गेंद में नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
कप्तान इयॉन मोर्गन ने पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर आखिरी पांच ओवर में 68 रन जोड़े. मोर्गन ने तीन चौके और एक छक्का जड़ा. वो पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 23 गेंद पर 34 रन बनाए. दिनेश कार्तिक 14 गेंद में 29 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने दो चौके और दो छक्के जमाए.
हैदराबाद के लिए टी नटराजन ने 40 रन देकर दो विकेट लिए. सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ विजय शंकर रहे. उन्होंने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












