IPL 2020: धवन की पारी से 'शिखर' पर दिल्ली, चेन्नई को पांच विकेट से हराया

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
शिखर धवन की नाबाद शतकीय पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया.
दिल्ली ने आईपीएल-13 के 34 वें मैच में चेन्नई की ओर से मिला 180 रन का लक्ष्य एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
चेन्नई की टीम ने धवन को चार जीवनदान दिए और ये उन्हें भारी पड़ा. धवन 101 रन बनाकर नाबाद रहे. ये आईपीएल में धवन का पहला शतक है. इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
ये दिल्ली की नवें मैच में सातवीं जीत है और इसके साथ ये टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, चेन्नई को छठी बार हार झेलनी पड़ी है.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
ख़राब शुरुआत
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही. दीपक चाहर ने दूसरी ही गेंद पर पृथ्वी शॉ को आउट कर दिया. वो खाता भी नहीं खोल सके.
दूसरे ओपनर शिखर धवन शुरुआत से लय में दिख रहे थे. उन्होंने दूसरे ओवर में सैम करन की गेंद पर दो चौके जमाए. अगले ओवर में उन्होंने दीपक चाहर की गेंद पर चौका जड़ा.
तीसरे नंबर पर आए अजिंक्य रहाणे के पास खुद को साबित करने का मौका था. पहली छह गेंदों में सिर्फ़ दो रन बना सके रहाणे ने अपनी पारी की सातवीं गेंद पर चौका जड़ा. गेंदबाज़ थे शार्दुल ठाकुर. लेकिन वो शनिवार को भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. पांचवें ओवर में दीपक चाहर ने उनके संघर्ष पर ब्रेक लगा दिया. सैम करन ने शानदार कैच पकड़कर उनकी विदाई तय की. रहाणे ने आठ रन बनाए. पांच ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर था दो विकेट पर 29 रन.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
अहम साझेदारी
इसके बाद धवन के साथ कप्तान श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 7.2 ओवर में 68 रन जोड़े. इस दौरान चेन्नई के फील्डरों ने दोनों बल्लेबाज़ों को कई मौके दिए.
श्रेयस अय्यर ने छठे ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का जड़ा. इस ओवर में धवन ने भी एक चौका जमाया.
धवन खुशकिस्मत थे कि सातवें ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर दीपक चाहर ने उनका कैच टपका दिया. उस समय धवन ने 25 रन बनाए थे. इसका फायदा उठाते हुए धवन ने इसी ओवर में दो लगातार गेंदों पर चौके जड़े.
नवे ओवर में धवन ने कर्ण शर्मा की गेंदों पर लगातार दो चौके जड़े. 10वें ओवर में धवन ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. 50 रन तक पहुंचने में उन्होंने 29 गेंदें खेलीं. इस ओवर की आखिरी गेंद पर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे धवन का एक मुश्किल कैच नहीं पकड़ पाए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
दिल्ली का दम
10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर था दो विकेट पर 76 रन. अगले दस ओवर में दिल्ली को 104 रन बनाने थे.
11वें ओवर में धवन ने सैम करन की गेंदों पर दो चौके जड़े. धवन और अय्यर की साझेदारी को 12वें ओवर में ड्वेन ब्रावो ने तोड़ा. उन्होंने अय्यर को पवेलियन लौटाया. अय्यर ने 23 गेंद में 23 रन बनाए.
दिल्ली को रन रेट बेहतर करने की जरूरत थी और पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए मार्कस स्टोइनिस आते ही इस कोशिश में जुट गए. 13वें ओवर में कर्ण शर्मा की लगातार दो गेंदों पर उन्होंने एक छक्का और एक चौका जड़ा. इस ओवर में कुल 13 रन बने.
14वें ओवर में धवन ने ब्रावो की गेंद पर चौका जड़ा. इस ओवर में कुल नौ रन बने
15वें ओवर में धवन ने कर्ण शर्मा की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा. इस ओवर में 11 रन बने. 15वें ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर था तीन विकेट पर 129 रन. आखिरी पांच ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 51 रन बनाने थे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
जीत के हीरो धवन
16वें ओवर में शार्दुल ठाकुर आक्रमण पर आए तो मैच दिल्ली की तरफ झुकता दिख रहा था. ओवर की दूसरी गेंद पर धवन का एक और कैच छूटा. अगली गेंद पर स्टोइनिस से छक्का जड़ा. लेकिन चौथी गेंद ठाकुर ने स्टोइनिस को पवेलियन लौटा दिया. उन्होंने 14 गेंद में 24 रन बनाए. इस ओवर में कुल 10 रन बने.
दिल्ली को आखिरी चार ओवर में 41 रन बनाने थे.
17वें ओवर में धवन ने सैम करन की गेंद पर एक चौका और एक छक्का जड़ा. इस ओवर में कुल 11 रन बने.
दिल्ली को आखिरी तीन ओवर में 30 रन बनाने थे.
18वें ओवर में शिखर धवन ने शार्दुल ठाकुर पर अपनी पारी का 14वां चौका जमाया. इस ओवर में कुल नौ रन बने और दिल्ली का स्कोर हो गया चार विकेट पर 159 रन.
आखिरी दो ओवर में दिल्ली को 21 रन बनाने थे.
19वें ओवर की पहली ही गेंद पर सैम करन ने एलेक्स कैरी को पवेलियन भेज दिया. ओवर की पांचवीं गेंद पर सैम करन ने धवन के ख़िलाफ़ कैच की अपील हुई और रिव्यू में वो नॉट आउट रहे. धवन तब 99 रन पर थे. अगली गेंद पर एक रन लेकर धवन ने अपना शतक पूरा कर लिया. सौ रन तक पहुंचने में उन्होंने 57 गेंद खेलीं. इस ओवर में कुल चार रन बने.
दिल्ली को आखिरी ओवर में 17 रन बनाने थे.
धोनी ने रविंद्र जडेजा को गेंद थमाई. जडेजा ने शुरुआत वाइड गेंद से की. पहली गेंद पर धवन ने एक रन लिया. दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. चौथी गेंद पर दो रन लिए और पांचवीं गेंद पर छक्का जमाकर टीम को जीत दिला दी.
शिखऱ धवन ने 58 गेंद और अक्षर पटले 5 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
चेन्नई- 179/4
इसके पहले चेन्नई ने फ़ाफ़ डू प्लेसी की हाफ सेंचुरी और आखिरी ओवरों में अंबाती रायुडू और रविंद्र जडेजा के बीच हुई अहम साझेदारी के दम पर 20 ओवर में चार विकेट पर 179 रन बनाए.
डू प्लेसी ने 58, रायुडू ने नाबाद 45, शेन वॉटसन ने 36 और जडेजा ने नाबाद 33 रन बनाए. चेन्नई के लिए रायुडू और रविंद्र जडेजा ने पांचवें विकेट की नाबाद साझेदारी के दौरान आखिरी 21 गेंदों में 50 रन जोड़ दिए.
इसके पहले चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. ओपनर सैम करन खाता भी नहीं खोल पाए थे. दूसरे ओपनर डू प्लेसी ने वॉटसन के साथ 11.1 ओवर में 87 रन जोड़े. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ़ तीन रन बना सके.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए एनरिक नोर्किया ने दो विकेट लिए लेकिन वो काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 44 रन खर्च कर दिए. कागिसो रबाडा और तुषार देशपांडे ने एक-एक विकेट लिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












