कोहली ने इस विश्वकप को क्यों बताया सबसे मुश्किल चुनौती?

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019, ICC CRICKET WORLD CUP 2019

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, शिवेंद्र कुमार सिंह
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

क्रिकेट फैंस के दिलो-दिमाग से आईपीएल का नशा अब उतर गया है. भारतीय क्रिकेटर्स भी अब आईपीएल के 'फ्रेम' से बाहर आ गए हैं. अब जब मैदान में वो दोबारा उतरेंगे तो कोई किंग्स, कोई रॉयल्स या कोई सुपरकिंग्स नहीं होगा बल्कि सब के सब होंगे 'मेन इन ब्लू' यानी टीम इंडिया.

अब चुनौती भी बड़ी है क्योंकि अब विश्व कप खेलना है. जो आईपीएल की तरह हर साल नहीं बल्कि चार साल में एक बार आता है. जो क्रिकेट का सबसे बड़ा और सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है. लिहाजा अब बात विश्वकप की होगी. खिलाड़ियों में भी और फैंस में भी.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का भी कहना है कि इस बार इंग्लैंड में खेला जाने वाला विश्वकप सबसे ज़्यादा चुनौतीपूर्ण होगा.

विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा कि इस बार के वर्ल्ड कप का फॉर्मेट चुनौतीपूर्ण है और कोई भी टीम उलटफेर कर सकती है.

30 मई से होगी शुरुआत

विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड में खेला जाएगा. 30 मई को पहला मैच इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ़्रीका का होगा. भारतीय टीम को भी अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ही खेलना है.

भारतीय टीम के पहले चारों मुक़ाबले कठिन हैं. दक्षिण अफ़्रीका के बाद उसे 9 जून को ऑस्ट्रेलिया, 13 जून को न्यूज़ीलैंड और 16 जून को पाकिस्तान से मुक़ाबला करना है.

इस बार विश्व कप का फॉर्मेट ऐसा है कि हर टीम को 9-9 मैच खेलने हैं. इसके बाद टॉप की चार टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुंचेंगी. इस फॉर्मेट के लिहाज से टीम इंडिया के लिए पहले चारों मैच अहम हैं.

इन चार मैचों के बाद टीम इंडिया 22 जून को अफ़ग़ानिस्तान, 27 जून को वेस्टइंडीज, 30 जून को इंग्लैंड, 2 जुलाई को बांग्लादेश और 6 जुलाई को श्रीलंका से भिड़ेगी.

भारतीय टीम, क्रिकेट वर्ल्ड कप, विश्व कप 2019, क्रिकेट विश्व कप 2019, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019, INDIAN TEAM

इमेज स्रोत, BCCI

इमेज कैप्शन, भारतीय क्रिकेट टीम

टीम इंडिया पर क्यों है सभी की निगाहें

दरअसल, इस बार भारतीय टीम बेहद संतुलित है. इस संतुलन के पीछे हैं वो दो खिलाड़ी जो अचानक टीम इंडिया को मिले हैं.

एक अदद ऑलराउंडर के लिए बरसों से तरस रही टीम इंडिया को दो-दो ऑलराउंडर मिल गए हैं. हार्दिक पांड्या और विजय शंकर.

स्पिन ऑलराउंडर की कमी तो कभी टीम इंडिया को थी नहीं. इन दोनों के आने से 'सीम' ऑलराउंडर का कोटा पूरा होता हुआ लग रहा है. हार्दिक पांड्या का तो विश्व कप में खेलना पहले से ही तय था लेकिन विजय शंकर को आखिरी कुछ मैचों में प्रदर्शन के आधार पर विराट कोहली ने चुना है.

उनका ये फैसला ठीक भी है. इंग्लैंड में जून-जुलाई के मौसम में जैसी पिचें होंगी उसपर विजय शंकर की 4-5 ओवर की गेंदबाजी भी टीम इंडिया के लिए फायदे का सौदा होगी. इसके अलावा विजय शंकर नंबर-चार पर बल्लेबाज़ी करेंगे. जो 'स्पॉट' टीम इंडिया के लिए एक पुराना सिरदर्द था.

ऑलराउंडर्स के अलावा बल्लेबाज़ी में विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा जैसा अनुभवी टॉप ऑर्डर किसी टीम के पास नहीं है.

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह अपने करियर की 'पीक' पर हैं. उनका साथ देने के लिए लाइन लेंथ में बेहद असरदार मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार हैं. युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के लिए इंग्लैंड की पिचें बिल्कुल मुफीद होंगी.

अब अगर इस 'कॉम्बिनेशन' में 'एक्स फैक्टर' की छौंक लगानी हो तो महेंद्र सिंह धोनी जैसे करिश्माई खिलाड़ी हैं. धोनी जैसा 'थिंकिंग' क्रिकेटर इस वक्त दुनिया की किसी टीम में नहीं. लिहाजा टीम इंडिया पर सभी की निगाहें हैं और उसके करोड़ो फैंस को ढेर सारी उम्मीद.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के कोच रवि शास्त्री ने धोनी के बारे में बताया, ''टीम में धोनी की बहुत ही अहम भूमिका है. इस फॉर्मेंट में उनसे बेहतर कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है, खासतौर पर खेल के छोटे-छोटे अहम पलों में धोनी बहुत महत्वपूर्ण साबित होते हैं.''

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम

बाकि टीमें भी कस चुकी हैं कमर

भारत में जब आईपीएल चल रहा था तब कई टीमें विश्व कप की अपनी तैयारी शुरू कर चुकी थीं. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आईपीएल के आखिरी मैचों में इसीलिए नहीं खेले क्योंकि उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीमों के साथ जुड़ना था.

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भारतीय टीम के साथ-साथ इस वक्त दुनिया की क़रीब आधा दर्जन टीमें हैं जिनकी दावेदारी को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है. इसमें इंग्लैंड, दक्षिण अफ़्रीका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम है. वेस्टइंडीज की टीम भी इन दिनों बेहतर 'कोऑर्डिनेशन' में दिख रही है.

पाकिस्तान को छोड़ दें तो बाकि सभी टीमों के खिलाड़ियों ने हाल ही में आईपीएल खेला है. इसलिए इन खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म का अंदाज़ा भी सभी को है. हां, आईपीएल के मुकाबले फॉर्मेट बिल्कुल अलग रहेगा.

इंग्लैंड

बात इंग्लैंड से शुरू करते हैं. इंग्लैंड को निश्चित तौर पर मेजबान देश होने का फायदा मिलेगा. जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर की फॉर्म सभी ने आईपीएल में देखी है. लिएम प्लंकेट, बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी भी अपने घरेलू मैदानों पर चमकेंगे.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे दो धाकड़ खिलाड़ी प्रतिबंध के बाद दोबारा जुड़ गए हैं. दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल खेला है. वॉर्नर तो आईपीएल के इस सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाकर दुनिया भर के गेंदबाजों को चेतावनी दे चुके हैं. मिचेल स्टार्क, पैट कमिंग्स जैसे गेंदबाज कंगारुओं की ताकत को और बढ़ाते हैं.

दक्षिण अफ़्रीका

दक्षिण अफ़्रीका की टीम में फाफ ड्यूप्लेसी, क्विंटन डीकॉक जैसे बल्लेबाज हैं, जो आईपीएल में खूब चले. गेंदबाजी के लिहाज से भी ये टीम इसलिए मजबूत हैं क्योंकि कगीसो रबादा और इमरान ताहिर खूब धूम मचा कर गए हैं. इस सीजन की पर्पल कैप इमरान ताहिर लेकर गए हैं.

न्यूज़ीलैंड

न्यूज़ीलैंड के लिए केन विलियम्सन, मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, मिचेल सैंटनर, टिम सऊदी जैसे खिलाड़ी हैं जो उसकी संभावनाओं को मजबूत रखते हैं.

पाकिस्तान

रह गई बात पाकिस्तान की तो उसके पास भी सरफराज़ अहमद, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज़ जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं.

अभी हमने सिर्फ उन खिलाड़ियों की बात की है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को साबित कर चुके हैं. निश्चित तौर पर इन सभी टीमों में कुछ छुपे रूस्तम भी हैं. जो विश्व कप के दौरान मैच दर मैच अपनी काबिलियत दिखाएंगे.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इंग्लैंड क्रिकेट टीम

आईसीसी रैंकिंग्स और हालिया प्रदर्शन का गणित

आईसीसी की गणित भी समझ लेते हैं. इस वक़्त वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ़्रीका, न्यूज़ीलैंड टॉप चार टीमें हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का नंबर आता है.

श्रीलंका जैसी टीम रैंकिंग के लिहाज से इस समय बुरे दौर से गुजर रही है. टॉप 5 बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों में भी भारत, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका का ही दबदबा है.

भारत का दबदबा अलग से इसलिए दिखता है क्योंकि दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज विराट कोहली हैं और नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं.

WEST INDIES CRICKET, वेस्ट इंडीज क्रिकेट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम

बीते दो वर्षों में टीमों का प्रदर्शन

पिछले दो सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अलग अलग टीमों के प्रदर्शन का लेखा जोखा भी जानना ज़रूरी है.

पिछले दो साल में भारतीय टीम ने 62 वनडे मैच खेले हैं. इसमें से 43 मैचों में उसे जीत मिली है जबकि 16 में हार मिली.

इंग्लैंड की टीम ने 49 मैच खेले हैं. जिसमें में 34 मैचों में उसे जीत मिली है 12 में हार.

49 मैचों में दक्षिण अफ़्रीका के खाते में 29 जीत, 16 हार आई है.

इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया के खाते में 36 मैचों में सिर्फ 11 जीत जबकि 23 हार हैं.

पाकिस्तान की टीम ने जो 41 वनडे मैच खेले हैं. उसमें से उसे 22 मैचों में जीत मिली है जबकि 18 में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

जीत प्रतिशत के लिहाज से भारत नंबर-1

आपको ये भी बताते हैं कि पिछले विश्व कप से लेकर अब तक टीमों ने जितने वनडे मैच खेले हैं उसमें उनकी जीत का प्रतिशत क्या है.

चार बड़ी टीमों की बात करते हैं. जिसमें भारतीय टीम पहली पायदान पर है. भारतीय टीम की जीत का प्रतिशत 65.12 है.

जबकि इंग्लैंड की टीम की जीत का प्रतिशत 64.63, दक्षिण अफ़्रीका का 63.01 और पाकिस्तान का 50 फीसदी है.

यानी कुल मिलाकर मौजूदा फॉर्म, तजुर्बा, टीमों का संतुलन, मौजूदा रिकॉर्ड्स इन सभी कसौटियों पर टीम इंडिया बेहतर दिख रही है.

हां, लेकिन एक ख़ास बात. बतौर कप्तान विराट कोहली को बेवजह प्रयोगों से बचना होगा. ज़रूरत से ज़्यादा प्रयोग टीम इंडिया पर कई बार भारी पड़े हैं.

हाल ही में आईपीएल में भी उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हालत बहुत ज़्यादा ख़राब रही थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन में आखिरी पायदान पर रही.

लिहाज़ा क्रिकेट के खेल को गेंद बनाम बल्ले की लड़ाई मानकर ही खेलना बेहतर है. 1983, 2011 के बाद अब इतिहास रचने की ज़िम्मेदारी विराट कोहली पर ही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)