वर्ल्ड कप 2019: क्या आपका भी दांव इन 15 क्रिकेटरों पर

भारतीय क्रिकेट टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, दिनेश उप्रेती
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

साल 2003 का वर्ल्ड कप याद है न आपको. जब भारतीय चयनकर्ताओं ने तमाम क्रिकेट प्रेमियों को अपनी पसंद से चौंका दिया था. वैरी-वैरी स्पेशल स्टाइलिश बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण की जगह दिनेश मोंगिया को टीम में शामिल कर लिया गया था.

तब चयनकर्ताओं के इस फ़ैसले की कई क्रिकेट प्रशंसकों ने निंदा की थी.

उम्मीद करनी चाहिए कि पूर्व विकेटकीपर एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की मौजूदा चयन समिति ऐसा कोई 'हैरतअंगेज़' फैसला न ले जिसे 'हज़म' कर पाना विश्लेषकों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए मुश्किल हो.

यूँ तो विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड जाने वाली इस टीम में कमोबेश सारे चेहरे जाने-पहचाने ही होंगे, लेकिन अब भी टीम में कुछेक स्थानों को लेकर किंतु-परंतु का दौर जारी है.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

ऋषभ पंत, के एल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं की उलझन बढ़ाई है तो रवि चंद्रन अश्विन, उमेश यादव, अंबाटी रायुडू और दिनेश कार्तिक जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का दावा भी कम नहीं आंका जा सकता.

सोमवार को कप्तान विराट कोहली, मुख्य कोच रवि शास्त्री भी मुंबई में उस बैठक में शामिल हो सकते हैं, जिसमें उन 15 खिलाड़ियों के बारे में फ़ैसला होना है, जिन्हें वर्ल्ड कप का टिकट दिया जाना है.

भारत वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत पाँच जून को साउथहैम्पटन में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ करेगा. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 30 मई को मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा.

बीबीसी हिंदी ने क्रिकेट विश्लेषकों से बात की और समझने की कोशिश की टीम में किन खिलाड़ियों की जगह पक्की कही जा सकती है और किन स्थानों को लेकर चर्चा हो सकती है.

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और 1983 में भारत की पहली ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा रहे मदनलाल कहते हैं, "टीम में अधिकांश खिलाड़ियों के नाम लगभग तय है. रोहित और शिखर की सलामी जोड़ी को लेकर किसी तरह की उलझन नहीं होनी चाहिए, रही बात तीसरे या रिज़र्व ओपनर की तो केएल राहुल इस जगह के लिए एकदम फिट हैं. चौथे नंबर पर विजय शंकर को लें या अंबाटी रायुडू को, इस पर चयनकर्ता विचार कर सकते हैं."

मदनलाल की फ़ेवरिट 15:

रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, विजय शंकर/अंबाटी रायुडू और रवींद्र जडेजा.

1983 की विश्व कप विजेता भारतीय टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय टीम

क्रिकेट समीक्षक अयाज़ मेमन का भी मानना है कि चयनकर्ताओं के पास बहुत अधिक उलटफेर करने का विकल्प नहीं है. विजय शंकर ने पिछले कुछ मैचों में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. उन्हें जितने भी मौके मिले उन्होंने साबित किया है कि चौथे नंबर के लिए वो उचित हैं.

इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने कुलदीप और चहल की पुख्ता जगह के बावजूद टीम में वापसी की है. जडेजा उपयोगी ऑलराउंडर हैं और फ़ील्डिंग में भी बेहद चुस्त हैं. दूसरे विकेटकीपर को लेकर दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के बीच मुक़ाबला है, लेकिन बाज़ी पंत के हाथ लगती हुई दिख रही है.

पंत आईपीएल मैचों में अब तक 222 रन बना चुके हैं, जबकि कार्तिक का प्रदर्शन औसत रहा है और वो कुल मिलाकर 100 का आंकड़ा ही पार कर पाए हैं. इसके अलावा, पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं और एक लेकर सात नंबर तक बल्लेबाज़ी के लिए उतर सकते हैं.

मेमन कहते हैं, "पंत रिस्की हैं, लेकिन युवा हैं और उन्हें दिनेश कार्तिक पर तरजीह दी जा सकती है."

अयाज़ मेमन की फ़ेवरिट 15:

भारतीय क्रिकेट टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

रोहित शर्मा, शिखर धवन, (केएल राहुल या मयंक अग्रवाल में से), विजय शंकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.

एक और क्रिकेट समीक्षक प्रदीप मैगज़ीन भी मानते हैं कि चयनकर्ता तीन सीमर्स के साथ-साथ दो स्पिनरों को टीम में जगह देंगे.

मेरी नज़र में अंबाटी रायुडू की जगह चयनकर्ताओं को युवा और आतिशी बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को मौका देना चाहिए. इससे भारतीय टीम को दो-दो ज़रूरतें पूरी होंगी. उन्हें एक रिज़र्व विकेटकीपर भी मिलेगा और किसी भी वक्त मैच का रुख़ पलटने का दम रखने वाला बल्लेबाज़ भी.

प्रदीप मैगज़ीन की फ़ेवरिट 15:

रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, विजय शंकर और रवींद्र जडेजा.

ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत के लिए तीन वर्ल्ड कप खेल चुके और 2011 की विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्विटर पर अपने 15 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की है.

सहवाग ने लिखा, "2019 के लिए मेरी टीम. सात खिलाड़ी 2015 वर्ल्ड कप टीम में से और आठ अन्य खिलाड़ी. आपकी टीम क्या है?"

सहवाग ने 2015 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे जिन सात खिलाड़ियों को अपने फ़ेवरिट 15 में शामिल किया है, उनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, धोनी, जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी शामिल हैं.

वीरेंद्र सहवाग की फ़ेवरिट 15:

सहवाग की फ़ेवरिट 15

इमेज स्रोत, Sehwag/Tweet

गांगुली की फ़ेवरिट 15

पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का मानना है कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी बेहतरीन फॉर्म में हैं और इंग्लैंड में भारत के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे.

युजवेंद्र चहल

इमेज स्रोत, Getty Images

गांगुली का मानना है कि भारत को चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ इंग्लैंड जाना चाहिए. अन्य दो गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव हो सकते हैं.

उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ओपनिंग के लिए बेस्ट है, लेकिन तीसरे ओपनर के रूप में केएल राहुल को टीम में शामिल किया जा सकता है.

गांगुली का मानना है कि कोहली को तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाज़ी के लिए आना चाहिए, जबकि अंबाटी रायुडू को चौथे, धोनी को पाँचवें और केदार जाधव को छठे क्रम पर बल्लेबाज़ी के लिए उतारा जाना चाहिए.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

गांगुली की टीम

रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, अंबाटी रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, और उमेश यादव.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)