आईपीएल-12 अभी तक टॉप पर क्यों है कोलकाता?

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
आईपीएल-12 को शुरू हुए आज दो सप्ताह हो चुके हैं. दो सप्ताह के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स अंक तालिका में पहले स्थान पर है.
रविवार को खेले गए दूसरे मुक़ाबले में उसने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से ऐसे हराया जैसे वह उसके बांए हाथ का खेल था.
आख़िरकार उसने जीत के लिए केवल 140 रनों का लक्ष्य 13.5 ओवर में ही महज़ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
जिस पिच पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की दावत पाकर राजस्थान के बल्लेबाज़ों को सांप सूंघ गया और वह निर्धारित 20 ओवर खेलकर तीन विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी उसी पिच पर कोलकाता ने दिखाया कि बल्लेबाज़ी कैसे की जाती है.
राजस्थान के लिए स्टीव स्मिथ ने 59 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए.
उनके अलावा जोस बटलर ने 34 गेंदों पर 37 रनों की धीमी पारी खेली.

इमेज स्रोत, Getty Images
जीत के लिए 140 रनों की तलाश में कोलकाता ने क्रिस लिन और सुनील नारायण के साथ ज़ोरदार शुरूआत की .
इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़कर राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ों के लिए मुश्किल पैदा कर दी.
क्रिस लिन ने केवल 32 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 और सुनील नारायण ने भी 25 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों के सहारे 47 रन ठोक ड़ाले.
बाकि का बचा काम रोबिन उथप्पा ने नाबाद 26 रन बनाकर पूरा कर दिया.
यह कोलकाता की पांच मैचों में चौथी जीत रही.
वह आठ अंकों और बेहतर रन औसत के साथ फिलहाल पहले स्थान पर है.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल रही पिछली चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स भी पांच मैचों में चार में जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. उसका रन औसत कोलकाता से थोड़ा कम है.
वैसे मैच के हीरो यानि मैन ऑफ़ द मैच रहे हैरी गर्नी जो अपना पहला ही मैच खेल रहे हैं.
कोलकाता के इस ख़ब्बू तेज़ गेंदबाज़ ने चार ओवर में केवल 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

इमेज स्रोत, Getty Images
क्या ख़ास है टीम कोलकाता में
अब आखिरकार ऐसा क्या है कि तमाम टीमों के बीच कोलकाता का जलवा छाया हुआ है.
इसकी सबसे बड़ी वजह है कोलकाता का टीम संतुलन.
उसके पास सुनील नारायण जैसा अनोखा सलामी बल्लेबाज़ है जो अपनी रहस्यमयी गेंदबाज़ी के लिए जाना जाता है लेकिन जब उनका बल्ला बोलता है तो अच्छे-अच्छे गेंदबाज़ भी पानी भरने लगते है.
इसके अलावा रविवार को 50 रन बनाने के अलावा क्रिस लिन ने पिछले मैच में भी बैंग्लोर के ख़िलाफ़ 31 गेंदों पर महत्वपूर्ण 43 रन बनाए.
कोलकाता के रोबिन उथप्पा भी इस बार छुपे रूस्तम ही साबित हुए हैं.
उन्होंने हैदराबाद के ख़िलाफ़ 35, पंजाब के ख़िलाफ़ नाबाद 67, बैंग्लोर के ख़िलाफ़ 33 और रविवार को राजस्थान के ख़िलाफ़ नाबाद 26 रन बनाए.

इमेज स्रोत, Getty Images
कोलकाता की मज़बूत स्थिति के पीछे वेस्ट इंडीज़ के आलराउंडर आंद्रे रसेल का भी हाथ है.
मज़बूत कंधों के मालिक रसेल ने पिछले मैच में विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही बैंग्लोर के ख़िलाफ़ केवल 13 गेंदों पर एक चौके और सात छक्कों की मदद से नाबाद 48 रनों की ऐसी पारी खेली जिसे इस सीज़न की सबसे आकर्षक और बेहद रोमांचकारी पारी माना जा सकता है.
रसेल का बल्ला ऐसा बोला कि उसने जीत की राह की तरफ बढ़ रही बैंग्लोर को हार के मुंह में घकेल दिया.
बेहद मुश्किल हालात से मैच निकाल लेने की रसेल की क्षमता इससे पहले भी इस आईपीएल में दिखी है.
उन्होंने दिल्ली के ख़िलाफ़ 62, पंजाब के ख़िलाफ़ 48 और हैदराबाद के ख़िलाफ़ नाबाद 48 रन बनाकर अपना अहम योगदान दिया.
उन्हें लेकर वेस्ट इंडीज़ के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने भी कहा है कि अगर रसेल के साथ 10 खिलाड़ी और जोड़ दिये जाए तो वेस्ट इंडीज़ की विश्व कप की टीम तैय्यार है.
यानि इतना भरोसा कि अकेला चना भाड़ फोड़ ही देगा.

इमेज स्रोत, FB PAGE
और नीतीश राणा का भी क्या कहना. उन्होंने बैंग्लोर के ख़िलाफ़ 37, पंजाब के ख़िलाफ़ 63 और हैदराबाद के ख़िलाफ़ 68 रन बनाए.
अब अगर जिस टीम के पास सलामी जोड़ी से लेकर नम्बर पांच-छह तक बेहद आक्रामक और समझदारी के अलावा किसी भी परिस्थिति में मैच को जीता देने वाली क्षमता वाले बल्लेबाज़ हो तो फिर कप्तान दिनेश कार्तिक क्यों चिंता करे.
वह ख़ुद एक मैच जीताऊ खिलाड़ी है.
उन्होंने भी दिल्ली के ख़िलाफ़ 50 रनों की पारी खेली.

इमेज स्रोत, Getty Images
गेंदबाज़ी में कोलकाता के पास भले ही हैरतअंगेज़ गेंदबाज़ नहीं हैं लेकिन फिर भी कुलदीप यादव और अनुभवी पियूष चावला हैं.
यह ऐसे स्पिनर हैं जो किसी भी बल्लेबाज़ को बांध कर रख सकते हैं.
अभी तो ख़ैर अपने बल्लेबाज़ों के दम पर कोलकाता दो सप्ताह में अपना दमख़म दिखाने में कामयाब रही है.
ज़ाहिर है इन दिनों कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख ख़ान भी खुश ही होंगे.
वैसे भी कोलकाता आईपीएल में दो बार, यानी साल 2012 और 2014 में चैंपियन रह चुकी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














