चेन्नई सुपरकिंग्स से जीत में मलिंगा ने लिए 3 विकेट, 12 घंटे बाद श्रीलंका में मचाया कहर

इमेज स्रोत, TWITTER @OfficialSLC
12 घंटे के दौरान 10 विकेट चटकाने का कारनामा. सुनने में यह एक अच्छी उपलब्धि दिखती है लेकिन यह बताया जाए कि ये उपलब्धि दो अलग-अलग मैचों में और मीलों के सफर तय करने के बाद एक 35 वर्षीय उस तेज़ गेंदबाज़ ने किया है जिसकी फिटनेस पर सवाल उठाए जा रहे थे तो निश्चित ही हैरानी तो ज़रूर होगी.
आईपीएल-2019 में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद मुंबई इंडियंस के श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा सुबह 4 बजे कैंडी (श्रीलंका) पहुंचे और कुछ ही घंटे के बाद एक मैच में सात विकेट अपने नाम कर लिए. ये मुक़ाबला श्रीलंका की सुपर प्रोविंसियल वनडे टूर्नामेंट का था.
मुंबई इंडियंस ने इस बारे में ट्वीट भी किया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
आईपीएल में बुधवार को मलिंगा ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए शेन वाटसन, केदार जाधव और ड्वेन ब्रावो को विकेट चटकाए.
उन्होंने चार ओवरों में 34 रन देकर तीन विकेट लिए और मुंबई इंडियंस ने 37 रनों से जीत दर्ज की.
यह उनकी आईपीएल में 100वीं जीत थी. साथ ही यह 2019 के आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की पहली हार भी थी.
मैच के फौरन बाद मलिंगा, सुपर प्रोविंसियल वनडे टूर्नामेंट में खेलने के लिए कैंडी रवाना हो गए. टूर्नामेंट में मलिंगा गॉल की तरफ से खेल रहे थे.
अगले दिन यानी गुरुवार को उन्होंने गॉल की तरफ से खेलते हुए 49 रन पर सात विकेट चटकाए और अपनी टीम को 156 रनों से जीत दिलाई.
मैच में कैंडी ने गॉल को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा. गॉल ने 50 ओवरों में 255 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में कैंडी की पूरी टीम महज़ 99 रनों पर आउट हो गई.

इमेज स्रोत, FB @Lasith Malinga
यह टूर्नामेंट मलिंगा के लिए बहुत अहम है क्योंकि इसके ख़त्म होने के बाद ही विश्व कप के लिए श्रीलंकाई टीम की घोषणा की जानी है. और मलिंगा के कप्तान बनाए जाने की चर्चा चल रही है.
श्रीलंका के चीफ़ नेशनल सेलेक्टर असांथा डी मेल ने मलिंगा के इस प्रदर्शन को शानदार बताया.
उन्होंने कहा, "यह बताता है कि उनकी प्रतिबद्धता कैसी है. वो मुंबई से सुबह 4 बजे सीधे कैंडी पहुंचे. इसके बावजूद उन्होंने 10 ओवर गेंदबाज़ी की और सात विकेट लिए."
मलिंगा ने मैच के बाद कहा, "मैंने अपनी फिटनेस साबित कर दी है और आगे भी ऐसा करता रहूंगा. मेरी फिटनेस अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर है और खुश हूं कि आज मैंने अच्छा प्रदर्शन किया."
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मैच के बाद का मलिंगा के बयान वाला यह वीडियो पोस्ट किया गया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक और ट्वीट किया गया जिसमें मलिंगा बता रहे हैं कि उन्होंने बुधवार की रात 1.40 बजे फ्लाइट से सुबह 4.30 बजे श्रीलंका और फिर सुबह 7 बजे तक कैंडी पहुंचे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
मलिंगा 11 अप्रैल तक श्रीलंका के इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं लिहाजा अगले कुछ मैचों में वो मुंबई इंडियंस की तरफ से नहीं खेलेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












